COMMON SERVICE CENTER (CSC) कैसे खोलें | CSC Centre Online Registration in Hindi

Contents hide

COMMON
SERVICE CENTER
कैसे
खोलें 2022:

(CSC शुरू करने की
प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण, Registration, Website, CSC डिजिटल सेवा,
हेल्पलाइन
नंबर, एप्लीकेशन स्टेटस, प्रमाणपत्र) (CSC Online new
Registration in
Hindi, Status, CSC Centre Kaise Kholen)

 

            केंद्र
सरकार द्वारा हमेशा लोगों के रोजगार एवं
भलाई के लिए कोई
ना कोई नई योजना
लागू की जाती है।
परन्तु कुछ योजनाएं ऐसी
होती हैं जो गाँव
के लोगों तक पहुंच ही
नहीं पाती हैं। क्योंकि
गाँव के अधिकांश लोगों
में जानकारी का स्तर कम
होता है। कोई योजना
लागू होती है तो
उन्हें यह नहीं पता
होता कि वह स्वयं
अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
जानकारी के अभाव में
उन्हें शहरों में जाकर ऑनलाइन
सर्विस सेन्टर में अपना दिन
बर्बाद करना पड़ता है।

Image By- pixabay


        ऐसे लोगों की मदद हो
सके इसिलिए ग्रामीण क्षेत्रों में COMMON SERVICE CENTER खोले जाते
हैं। जिन्हें डिजिटल सेंटर के भी नाम
से जाना जाता है। 

इस
लेख में हम आपको
बताएंगे कि आप किस
प्रकार COMMON SERVICE CENTER के माध्यम से
प्रति माह उचित आमदनी
कर सकते हैं। तो
फिर आइए जानते हैं
कि इसकी पूरी प्रक्रिया
क्या है-

CSC (सीएससी)
क्या है?

        COMMON
SERVICE CENTER
में
रजिस्ट्रेशन करने से पहले
आप को यह समझ
लेना जरुरी है कि COMMON
SERVICE CENTER आखिर
होता क्या है? COMMON
SERVICE CENTER दरअसल
डिजिटल सेवा को चलाने
वाला एक केंद्र कहलाता
है। मुख्य रूप से सरकार
द्वारा दी जाने वाली
हर एक सुविधाओं को
भारत के हर एक
नागरिक तक पहुंचाने का
एक जरिया है। जिनमें मुख्य
रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा,
कृषि, मनोरंजन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं इत्यादि के साथ कई
सारी योजनाएं भी शामिल की
जाती हैं। आईए जानते
हैं की इन सर्विस
सेंटर का उद्देश्य होता
क्या है?

COMMON
SERVICE CENTER का
उद्देश्यः

        सरकार
द्वारा देश को पूर्णतः
डिजिटल बनाने का प्रयास जारी
है। लेकिन एक सच्चाई यह
भी है कि बहुत
से लोग ऐसे हैं
जो इंटरनेट से सम्बन्धित काम
खुद नहीं कर पाते
हैं। इसी वजह से
वह सरकार द्वारा दी गयी सेवाओं
का उचित लाभ नहीं
ले पाते हैं। ऐसे
लोगों की सहायता के
लिए ही ऐसे COMMON
SERVICE CENTER खोले
जाते हैं। जो उन्हें
उनकी जरुरत के अनुसार सहायता
करते हैं और उसके
बदले कुछ पैसा लेते
हैं। COMMON SERVICE CENTER का प्रमुख उद्देश्य
ये है कि कम
पैसे में भी उन्हें
सरकारी और निजी क्षेत्र
के साथ-साथ सामाजिक
क्षेत्र से प्राप्त सभी
सेवाओं/योजनाओं की जानकारी देते
हुए उनकी सहायता करना
है।

CSC
Center Registration ऑफिसियल वेबसाइटः

        यदि
आप भी अपना खुद
का CSC सेंटर खोलना
चाहते हैं तो इसके
लिए आपको इसकी अधिकारिक
वेबसाइट में जाकर Register करना होता है। Register करने के लिए आप
यहाँ क्लिक करके इसके अधिकारिक
वेबसाइट पर जा सकते
हैं।

जन-सेवा केन्द्र खोलने
के लिए पंजीकरणः

        सरकार
द्वारा COMMON SERVICE CENTER में पंजीकरण की
प्रक्रिया को पूरी तरह
से ऑनलाइन रखा गया है।
आवेदनकर्ता व्यक्ति के पास Registered Mobile Number और एक
e-mail ID का होना आवश्यक
है। सरकार के दिशा-निर्देशों
के अनुसार Registration की प्रक्रिया क्या
है इसको जान लेते
हैं-

  • सबसे
    पहले सरकार द्वारा जारी किया गया
    फॉर्म भरने के लिए
    आवेदनकर्ता व्यक्ति को COMMON SERVICE CENTER के आधिकारिक
    वेबसाइट पर जाना है।
  • Registration प्रक्रिया शुरु करने के
    लिए होम पेज पर
    दिए गए New VLE Registration या Apply Button पर Clickकरना है। 

  • फिर
    आवश्यक विवरण जैसे की आवेदक
    का नाम, आधार कार्ड
    संख्या, प्रमाणीकरण प्रकार और साथ ही Captcha (कैप्चा) कोड दिया होता
    है जिसे वहाँ पर
    भरना आवश्यक होता है।

  • प्रमाणीकरण
    समाप्त होने के बाद
    कुछ टैब जैसे- व्यक्तिगत,
    आवासीय, बैंकिंग, किओस्क और वहां पर
    मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार सभी
    विवरण भरने की आवश्यकता
    होती है।
  • अपने
    पैन कार्ड को Scan (स्कैन) करके
    वहाँ Upload (अपलोड) करना होता है।
    वर्तमान का फोटो भी
    वहाँ पर अपलोड करना
    होगा।

  • सभी
    जरुरी विवरण को आवेदनकर्ता द्वारा
    भरा जाना आवश्यक है।
  • अन्त
    में अपने आवेदन-पत्र
    को पूरी तरह से
    जाँच लें अगर कहीं
    किसी प्रकार की त्रुटि होगी
    तो आपका आवेदन अस्वीकार्य
    भी किया जा सकता
    है।
  • अपने
    आवेदन पत्र को जाँचने
    के बाद उसे सबमिट
    कर दें।
  • प्रक्रिया
    पूरी होने के बाद
    जब आप अपना आवेदन
    पत्र जमा कर देते
    हैं तब आपको आपके
    रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी
    पर एक मेल आयेगा
    जिसमें आपके पंजीकरण की
    पुष्टि हो जाती है।
Image By- Pixabay


जन-सेवा केंद्र पंजीकरण
दस्तावेजः

  • पंजीकरण
    के लिए आपका आयु
    प्रमाण पत्र होना आवश्यक
    है क्योंकि इसमें पंजीकरण के लिए आपकी
    आयु का 18 वर्ष से अधिक
    होना आवश्यक है।
  • आपका
    आधार कार्ड नम्बर योजना के अन्तर्गत आपको
    दर्ज कराना होता है।
  • पैन
    कार्ड के साथ-साथ
    आपको अपनी ई-मेल
    आईडी भी आवेदन के
    समय दर्ज कराना आवश्यक
    है।
  • आपके
    बैंक खाते का पूरा
    विवरण और साथ ही
    बैंक में रजिस्टर्ड नंबर
    वहाँ पर दर्ज करना
    आवश्यक है।

16 ways: How to earn money from home 2022 / घर बैठे पैसे कैसे कमायें

  • पासपोर्ट
    साइज का फोटो भी
    अवश्य लगाएं।
  • न्यूनतम
    दसवीं कक्षा की मार्कशीट आवेदन
    के समय लगाना आवश्यक
    है। अगर आप  कोई
    उच्च शिक्षित हैं तो उसके
    भी दस्तावेज लगायें।
  • आपके
    आवासीय पते का प्रमाण-पत्र भी आवेदन
    के समय जरूरी होता
    है।
  • जिस
    जगह पर आप COMMON
    SERVICE CENTER
    खोलना
    चाहते हैं वहां की
    Imageभी लगानी होती
    है।

जन
सेवा केंद्र पंजीकरण दिशा-निर्देश एवं
योग्यताः

  • COMMON
    SERVICE CENTER खोलने
    के लिए सरकार द्वारा
    कुछ दिशा-निर्देश जारी
    की गई हैं जो
    निम्नवत हैं- उनके अनुसार
    ही कोई व्यक्ति अपना
    CSC सेंटर खोल सकता है-
  •  

    जो
    व्यक्ति COMMON SERVICE CENTER खोलना चाहता है उसे वहाँ
    की लोकल भाषा के
    साथ-साथ अंग्रेजी भाषा
    और कंप्यूटर का भी मूल
    ज्ञान होना चाहिए।
  • इस
    योजना में पंजीकरण के
    लिए आवेदनकर्ता के पास आधार
    कार्ड का होना अनिवार्य
    है। यदि आवेदनकर्ता के
    पास आधार कार्ड नहीं
    है तो तुरन्त उसे
    अपना आधार कार्ड बनवा
    लेना चाहिए।
  • जो
    व्यक्ति COMMON SERVICE CENTER खोलना चाहता है उसकी आयु
    कम से कम 18 वर्ष
    होनी चाहिए और योग्यता कम
    से कम 10वीं पास
    होना चाहिए।

 

VLE (वीएलई) क्या होता है?: 

जो
ग्रामीण क्षेत्र में अपना खुद
का CSC सेंटर चलाता है वो VLE प्रमुख होता है।

 

CSC
सेंटर खोलने में होने वाला
खर्चाः

        वैसे
तो Registration के दौरान आपको
किसी भी प्रकार की
राशि का भुगतान नहीं
करना पड़ता है लेकिन
CSC सेंटर में लगने वाले
सामान के लिए आपको
लगभग 1 से 1.50 लाख रुपए तक
की लागत आ सकती
है। CSC सेंटर शुरू
करने के लिए आपको
निम्न वस्तुओं की आवश्यकता होती
है-

  • कम
    से कम दो कंप्यूटर
    तो COMMON SERVICE CENTER में अवश्य होने
    चाहिए जिसमें 500 GB की हार्ड
    डिस्क के साथ-साथ
    कम से कम 1 GB का रैम भी मौजूद
    हो।
  • कंप्यूटर
    के साथ-साथ CD और DVD Drive भी आपके पास
    होनी चाहिए।
  • कानूनी
    लाइसेंस के साथ Windows XP Service Pack 2 या इससे बेहतर
    कोई ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
  • Print निकालने के लिए एक
    प्रिंटर का भी होना
    जरूरी है। एक ऐसा
    प्रिन्टर जिससे ब्लैक एण्ड व्हाईट और
    कलर प्रिन्ट (Black & White and Colour) निकाला जा सके।
  • आवेदकों
    का फोटो खींचने के
    लिए आपके पास डिजिटल
    कैमरा होना चाहिए।
  • दस्तावेजों
    से जुड़ा डाटा स्टोर
    और ट्रांसफर करने के लिए
    एक पेनड्राइव का भी होना
    जरूरी है।
  • सेन्टर
    में कम से कम
    4 घंटे का बैटरी बैकअप
    होना आवश्यक है।
  • दस्तावेजों
    को स्कैन करने के लिए
    एक स्कैनर भी आपके पास
    होना चाहिए।
  • COMMON
    SERVICE CENTER में
    लगभग सभी काम इन्टरनेट
    के माध्यम से ही होते
    हैं। इसलिए आपके पास अच्छे
    स्पीड का इन्टरनेट कनेक्शन
    भी होना आवश्यक है।

COMMON
SERVICE CENTER में
दी जाने वाली प्रमुख
सुविधाएंः

        ऐसी
बहुत सी योजनाएं देश
में मौजूद हैं जो नागरिकों
को सरकार की तरफ से
दी  जाती हैं ताकि
उनकी समस्याओं को दूर किया
जा सके। बहुत सी
ऐसी सुविधाएं हैं जिनके लिए
कोई भी व्यक्ति COMMON
SERVICE CENTER में
जाकर सहायता प्राप्त कर सकता है
ताकि उसका काम जल्दी
से हो जाए।

  • बीमा
    सेवाओं से जुड़ी किसी
    भी समस्या के लिए कोई
    भी व्यक्ति COMMON SERVICE CENTER पर जाकर जानकारी
    प्राप्त कर सकता है।
  • यदि
    किसी व्यक्ति को पासपोर्ट बनवाना है तो उसके
    लिए उसे बहुत सी
    समस्याओं से जूझना पड़ता
    है। इसके लिए वे
    COMMON SERVICE CENTER पर जाकर वहां
    पर मौजूद अधिकारी से सहायता ले
    सकता है।
  • LIC से जुड़ी कोई दस्तावेज
    अथवा जानकारी प्राप्त करना हो तो
    भी आप COMMON SERVICE CENTER पर जा
    सकते हैं।
  • SBI और पेंशन सेवाओं सम्बन्धी जानकारी देने का काम
    भी COMMON SERVICE CENTER द्वारा किया जाता है।
  • यदि
    किसी व्यक्ति का बैंक से
    सम्बन्धित कोई काम है
    तो भी वो COMMON
    SERVICE CENTER जाकर
    वहाँ से जानकारी ले
    सकता है।
  • आधार
    कार्ड जो आज के
    समय में भारतीय नागरिकों
    की मुख्य पहचान है, इससे जुड़ी
    कोई भी समस्या हो
    तो भी आप COMMON
    SERVICE CENTER जा
    सकते हैं।
  • कौशल
    विकास के साथ-साथ
    एलईडी एमएसयू से जुड़ी सेवाएं
    प्राप्त करने के लिए
    भी आप COMMON SERVICE CENTER पर जा
    सकते हैं।
  • चुनाव
    के दौरान भी बहुत से
    लोग अपनी पहचान पत्र
    के लिए बहुत परेशान
    रहते हैं। ऐसे में
    भी आपको COMMON SERVICE CENTER जाना एक
    आसान तरीका है।
  • किसी
    भी प्रकार के बिल- जैसे
    बिजली बिल, पानी बिल
    के साथ-साथ अन्य
    और भी किसी बिल
    का भुगतान करने में भी
    COMMON SERVICE CENTER आपके सहायक होते
    हैं।
  • यदि
    आपको रेलवे या फ्लाइट की
    टिकट बुक करानी है
    और आपको खुद से
    बुक करना नहीं आता
    तो उसके लिए भी
    आप COMMON SERVICE CENTER जा सकते हैं।
  • अगर
    आपको शिक्षा से जुड़ी किसी
    भी समस्या का हल चाहिए
    तो उसके लिए भी
    COMMON SERVICE CENTER बहुत सहायक होते
    हैं।
  • स्वास्थ्य
    सेवाओं में किसी भी
    प्रकार की जानकारी के
    लिए आप COMMON SERVICE CENTER में जाकर
    अपनी समस्या के समाधान के
    बारे में पूछ/समझ
    सकते हैं।
  • यदि
    सरकार द्वारा कोई नई योजना
    जारी की गई है
    तो उसके बारे में
    भी जानकारी के लिए आप
    COMMON SERVICE CENTER जा सकते हैं।
  • यदि
    आपको अपना जाति प्रमाण
    पत्र, निवास प्रमाण पत्र या आय
    प्रमाण पत्र बनवाना है
    तो भी आप COMMON
    SERVICE CENTER में
    जाकर अपना यह काम
    करवा सकते हैं।

COMMON
SERVICE CENTER से
पैसे कैसे कमायें (How to Earn Money from CSC):

        ऊपर
बताई गई सभी प्रकार
के कार्य को करने के
लिए COMMON SERVICE CENTER में बैठा व्यक्ति
आपसे कुछ फीस चार्ज
करता है। यही उसकी
आमदनी होती है। एक
अनुमान के अनुसार एक
CSC सेंटर खोलने वाला व्यक्ति आराम
से 20,000 रुपये प्रति माह से अधिक
की आमदनी कर सकता है।
एक बार लागत लगा
देने के बाद यह
हमेशा चलता रहेगा। इसमें
नुकसान होने का भी
कोई डर नहीं होता।

CSC
एप्लीकेशन स्टेटस चेक (CSC Application Status Check):

        यदि
आपने COMMON SERVICE CENTER के लिए आवेदन
किया है और आप
अपने आवेदन की स्थिति जानना
चाहते हैं तो अपने
आवेदन पत्र के एप्लीकेशन
नंबर के माध्यम से
आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके
अपने आवेदन-पत्र की स्थिति
जाँच सकते हैं-

  • सबसे
    पहले CSC की
    आधिकारिक website पर जायें।
  • वहां
    पर आपको CSC स्टेटस
    को चेक करने का
    विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक
    करें। फिर जहां पर
    CSC एप्लीकेशन नंबर का विकल्प
    दिया हो वहाँ अपना
    CSC एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • यदि
    आपने सही नंबर डाला
    है तो इण्टर करने
    के बाद आपको एक
    कैप्चा कोड दिखाई देगा।
    उस कैप्चा कोड को दिए
    गए स्थान में भरें। उसके
    बाद सबमिट करें।
  • आपके
    Application की पूरी
    स्थिति खुलकर सामने आ जाएगी।
  • अपने
    आवेदन-पत्र की स्थिति
    को ठीक से देखें।
    वहाँ अगर कोई कमी
    होगी तो आपको दिखा
    देगा। जैसे यदि आपका
    कोई डॉक्यूमेन्ट अपलोड नहीं है तो
    वहाँ दिखाएगा। इसके लिए आप
    दोबारा CSC रजिस्ट्रेशन पोर्टल
    पर जाकर वहाँ से
    अप्लाई करके अपने डॉक्यूमेन्ट
    जमा करके दोबारा से
    अपना आवेदन पत्र जमा कर
    सकते हैं।
  • याद
    रहे आपके आवेदन में
    एक छोटी सी गलती
    आपके आवेदन पत्र को रद्द
    करवा सकती है।

बिना
CSC एप्लीकेशन नंबर के क्या
करेंः

        CSC
एप्लीकेशन नंबर यदि आपने
कहीं नोट नहीं किया
है उस स्थिति में
आप अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी Open करें और वहाँ खोजें।
आवेदन के समय आपको
एक मेल भी मिलता
है और उस मेल
में आपको अपना CSC
एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा।
वह मेल आपको digitalseva-csc से प्राप्त
होगा। वहाँ से नंबर
लेकर आप अपने CSC
फॉर्म की स्थिति को
जांच सकते हैं।

CSC
सेंटर की ताज़ा खबरः

        प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने देश
को सम्बोधित करते हुए अनेक
कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया
था। साथ ही Digital India की अलग-अलग
योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों
से भी सीधे बात
की थी। इस दौरान
CSC सेंटर की उन्होंने तारीफ़
की। उन्होंने कहा कि भारत
में लोगों की सहायता के
लिए खोले गए जन
सेवा केन्द्र बहुत ही लाभकारी
एवं मददगार साबित हुए हैं।

CSC
सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन
नंबरः

        भारत
सरकार द्वारा शुरू किये गये
जन सेवा केंद्र के
लिए एक टोल फ्री
हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया
है। जो 18001213468 है। इस पर
कॉल करके कोई भी
व्यक्ति आसानी से अपनी समस्या
को बता सकता है
और उसका उपाय पूछ
सकता है।

        COMMON
SERVICE CENTER को
एक आम इंसान भी
आसानी से खोल सकता
है। आज के समय
में लगभग हर काम
इंटरनेट के माध्यम से
ही होते हैं। ऐसे
में यदि आपको इंटरनेट
से जुड़ी थोड़ी-बहुत
भी जानकारी है और कम्प्यूटर
चलाना जानते हैं तो आप
एक COMMON SERVICE CENTER आराम से खोल
सकते हैं। COMMON SERVICE CENTER से आपको
रोजगार तो मिलेगा ही
वहीं ऐसे लोगों की
सेवा भी कर पाएंगे
जो अधिक पढ़े-लिखे
नहीं है।

 

FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले
प्रश्न):

Ques- CSC क्या है?

Ans- भारत सरकार द्वारा देश में डिजिटल
सेवा देने के उद्देश्य
से COMMON SERVICE CENTER शुरू किया गया
है। यह एक ऑनलाइन
सेवा है।

Ques- COMMON SERVICE CENTER को हिंदी में
क्या कहते हैं?

Ans- सामान्य जन सेवा केंद्र।

Ques- CSC का फुल फॉर्म
क्या है?

Ans- 

COMMON SERVICE CENTER

Ques- CSC योजना क्या है?

Ans- इस योजना का मुख्य उद्देश्य
देश के हर कोने
में डिजिटल सेवा पहुंचाने का
है। सरकार की जितनी भी
योजनायें हैं उनका ऑनलाइन आवेदन यहाँ (CSC) से किया
जा सकता है।

Ques- जनसेवा केंद्र कैसे खोले?

Ans- इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप
ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

Ques- CSC में आवेदन के
लिए कितना शुल्क लगता है?

Ans- इसमें कोई शुल्क नहीं
लगता। यह निःशुल्क है।


COMMON SERVICE CENTER कैसे खोलें | CSC Centre Online Registration in 

Hindi

Leave a Comment