Smartphone Facts: स्मार्टफोन में अब क्यों नहीं आती है Removable Battery?

Smartphone Facts: स्मार्टफोन में अब क्यों नहीं आती है Removable Battery, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

कुछ दिन पहले तक Mobile Phone के Battery को Back Cover खोलकर निकाला जा सकता था। उस समय तो कुछ लोग अपने पास एक Battery अतिरिक्त भी रखते थे और Phone के Discharge होने पर Battery बदल कर तुरन्त दूसरी लगा लेते थे। Phone के बाजार में Mobile से ज्यादा Mobile की Batteries मौजूद रहती
थी। इतना ही नहीं Mobile की Battery खराब हो जाने पर उसमें नई Battery User खुद अपने ही डाल लेता था किसी Mechanic के पास नहीं जाना पड़ता था।

स्मार्टफोन में अब क्यों नहीं आती है Removable Battery, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Image- Pixabay

हालांकि तब के और अब के Smartphone में काफी अन्तर हैं। अब Smartphone के Design पूरी तरह से बदल चुके हैं। आज कल जितने भी Smartphone आ रहे हैं उनमें Battery Mobile के अंदर ही Fix रहती है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए 2022? |  Facebook से पैसे कैसे कमाए?

इन Batteries को बिना Technical जानकारी के Mobile Phone से नहीं निकाला जा सकता है। अगर Battery खराब होती है तो हमें Mechanic के पास जाना पड़ता है Battery बदलवाने के लिए।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि धीरे-धीरे Smartphone से Removable Battery गायब क्यों होते चले गए शायद बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस बात पर ध्यान दिया होगा।

तो चलिए आज के इस Post में जानते हैं कि Smartphone से Removable Battery को आखिर क्यों हटा दिया गया और इससे user पर क्या असर पड़ता है-

Mobile को Waterproof बनाने के लिए:

आज के समय में अधिकांश Mobile Phone Waterproof Variant में मौजूद हैं। Waterproof Mobile Phone लोगों क काफी पसंद भी आ रहे हैं। ऐसे में अगर Phone में Removable Battery रहेगी तो उसे Waterproof नहीं बनाया जा सकता है।

Online shopping in Hindi / ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान

Non Removable Battery होने की वजह से Phone को काफी अच्छे तरीके से पैक कर दिया जाता है जिसकी वजह से Phone को आसानी से Waterproof बना दिया जाता है।

Battery Life बढ़ाने के लिए:

Smartphone से Removable Battery को धीरे-धीरे इसलिए भी हटा दिया गया क्योंकि Non Removable Battery का Charge लंबे समय तक चलता है। Non Removable Battery से Battery में लगने वाले Connection भी मजबूत रहते हैं। इससे Mobile की Battery लाइफ बढ़ जाती है।

Smartphone की मोटाई कम करने के लिए:

आज के समय में लोगों को Slim phone अधिक पंसद आते हैं। Smartphone को Slim बनाने के लिए सभी Mobile कंपनियों ने non removable battery वाला Smartphone बनाना शुरू कर दिया। non removable battery लगाने से Smartphone पहले की तुलना में काफी पतले हो गए।

Smartphone me ab kyu nahi aate removal battery
Image- Pixabay

Slim होने से Smartphone की सुन्दरता भी बढ़ जाती है और इन्हें पॉकेट में रखने में भी काफी आसानी होती है।

हर चौथा व्यक्ति करता है Password बनाने में ये गलतियां, रखें सावधानी

लोगों की सुरक्षा के लिए:

Non Removable Battery वाले Smartphone User की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर लगाई जा रही है। यह बार-बार Battery निकालने और लगाने से होने वाली समस्या को दूर करती है। Non Removable Battery से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा भी नहीं होता है।
इसके अलावा Battery के फूलने वाली समस्या भी दूर हो जाती है।

 

Related Post

अब WhatsApp से करें मोबाइल रिचार्ज! जानिए क्या है तरीका। WhatsApp से कैसे करें Recharge?

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022 | WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके हिन्दी में 2022

YouTube से पैसे कैसे कमायें 2022? | How to Earn Money From YouTube In 2022?

WhatsApp Call Record कैसे करें? ये है आसान तरीका | WhatsApp call record kaise kare?

WhatsApp जैसे दिखने वाले ये Apps गलती से भी न करें Install, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट

Leave a Comment