आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Smartphone का यूज़ कर रहा है और सभी के Smartphone में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हर पापुलर ऐप इन्स्टाल रहता है। WhatsApp भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का एक पापुलर मैसेजिंग ऐप है।
Image by- pixabay |
आज के समय में जो भी Smartphone का यूज कर रहा है चाहे वो एन्ड्रायड हो या आईओएस हर कोई WhatsApp का यूज करता है। WhatsApp का ज्यादा यूज हम केवल टेक्स्ट, ऑडियो, ईमेज या वीडियो मैसेज भेजने और किसी के द्वारा भेजा हुआ मैसेज पढ़ने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp से हम पैसे भी कमा सकते हैं।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022
आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आप सबको WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन Tips बताने वाले हैं। शायद आप ये Tips जानते हों लेकिन अगर नहीं जानते तो आइए जानते हैं आगे इस पोस्ट में। अगर आप कुछ Tips जानते भी हों फिर भी पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि यहां पर WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके बताये गये हैं।
सबसे पहले हम WhatsApp के बारे में अच्छे से जान लेते हैं कि WhatsApp होता क्या है?
WhatsApp क्या है?
वैसे तो मैसेजिंग एप बहुत है लेकिन WhatsApp बहुत ही चर्चित और एक महत्वपूर्ण मैसेजिंग एप है। इस एप का प्रयोग हम सिर्फ अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए ही करते हैं। WhatsApp के पापुलर होने का एक वजह यह भी है कि इसको यूज करना काफी आसान है इसलिए लगभग हर Smartphone चलाने वाला व्यक्ति WhatsApp का प्रयोग करता है।
WhatsApp के जरिए आप टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ वीडियो, ईमेज और ऑडियो भेज सकते हैं। WhatsApp का कोई अलग से चार्ज नहीं देना होता यह बिल्कुल फ्री एप है। बस आपके फोन में Internet Connection (इंटरनेट कनेक्शन) होना चाहिए।
अगर आप भी एक WhatsApp यूजर हैं तो अपने खाली समय का इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से पैसा कमाने के लिए निम्न चीजों की जरूरत पड़ती है–
1. एक Smartphone या लैपटॉप
2. High Speed Internet Connection
3. अधिक से अधिक लोगों के WhatsApp Contact Number
4. ज्यादा से ज्यादा WhatsApp Group
WhatsApp से पैसा कमाने के निम्न तरीके हैं-
1. Affiliate marketing के माध्यम से-
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन रास्ता है एफिलिएट मार्केटिंग। आज के समय में बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। हमें सिर्फ एक विश्वसनीय एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का संचालन करने वाली कंपनी के साथ जुड़ना है। एफिलिएट मार्केटिंग में हमें कंपनी के साथ जुड़कर कम्पनी के प्रोडक्ट या फिर उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस को अपने जरिए सेल करवाना होता है।
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके हिन्दी में 2022
जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक पर क्लिक करता है या फिर सिर्फ उस लिंक पर क्लिक करके भी छोड़ देता है तो इसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है। अगर आप के दिए गए लिंक से कोई उस कम्पनी के प्रोडक्ट या उनके सर्विस को खरीदता है तो आपको मिलने वाले कमिशन में बढ़ जाते हैं और आपको अधिक पैसे मिलते हैं।
वर्तमान समय में कई सारी कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चला रही हैं जैसे Amazon, Flipkart, eBay, Myntra, Snapdeal इत्यादि ।
2. WhatsApp Group में YouTube, website या apps का प्रमोशन करकेः
अगर आपके पास बहुत सारे मित्रों के WhatsApp नम्बर और ढे़र सारे WhatsApp Group हैं, तो आप वेबसाइट, यूट्यूब और एप्स का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपके पास जितने ज्यादा Group हैं और जितने ज्यादा मेंबर हैं उतना ही ज्यादा आप प्रमोशन के लिए प्रमोशन कराने वाले से पैसे की मांग कर सकते हैं। इस तरीके से भी आप WhatsApp का यूज करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. PPD networks सेः
आज के समय में WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे ट्रेंडिंग तरीका है पीपीडी। अब आप सोच रहे होंगे कि PPD क्या होता है? PPD का फूलफार्म Pay Per Download होता है। इस तरह की वेबसाइट के माध्यम से हम अपने किसी भी कंटेंट या वीडियो को अपलोड करके ऐसी वेबसाइटों के यूआरएल को अगर हम WhatsApp पर शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
WhatsApp पर अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो इस तरीके से कर सकते हैं मैसेज.. If someone has blocked you on WhatsApp, you can message in this way.
आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से अगर कोई किसी भी प्रकार का कंटेंट डाउनलोड करता है, तो इसके बदले में आपको ऐसी वेबसाइटें पैसे देती हैं।
4. Referral Program सेः
Referral Program में हम अगर किसी व्यक्ति को किसी एप्लीकेशन का लिंक देते हैं और उस लिंक के द्वारा कोई उस प्रोग्राम या एप्लीकशन को ज्वाइन कर लेता है तो उसके बदले हमें पैसे मिलते हैं।
5. Own Service को सेल करकेः
WhatsApp का बिजनेस अकाउंट भी आजकल पैसा कमाने का एक जरिया है। बहुत से लोग अपने व्यवसाय के प्रमोशन और उसे डिजिटल रूप देने के लिए लोग इसका जमकर प्रयोग कर रहे हैं। WhatsApp का बिजनेस अकाउंट बहुत प्रचलन में भी है।
आप अगर कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं या फिर किसी भी प्रकार की सर्विस लोगों को देते हैं, तो आप WhatsApp का बिजनेस अकाउंट बना लिजिए। इसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है यह बिल्कुल निशुल्क है।
WhatsApp से पैसे कैसे कमायें 2022 हिन्दी में
WhatsApp बिजनेस और WhatsApp मैसेंजर दोनों एक ही जैसे हैं, बस इनके फीचर्स थोड़े अलग हैं। इनका प्रयोग भी अलग-अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है। हम WhatsApp बिजनेस अकाउंट में अपने किसी प्रोडक्ट और सर्विस के कैटलॉग या फिर कुछ सैंपल को अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपलोड कर सकते हैं।
लोगों की सुविधा के लिए आप इस पर अपने दुकान या कम्पनी का लाइव लोकेशन भी लगा सकते हैं। ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसके जरिए आप WhatsApp Business Account से किसी Service या Product को Sell करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
6. Link Shortener करकेः
Link Shortener से WhatsApp से ही नहीं बल्कि टेलीग्राम चैनल से भी लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप भी एक विश्वसनिय लिंक शार्टनर वेबसाइट के साथ ज्वाइन कर सकते हैं। फिर आप WhatsApp Group में लिंक शार्टनर का लिंक दे सकते हैं।
WhatsApp Call Record कैसे करें? ये है आसान तरीका | WhatsApp call record kaise kare?
आप के दिये हुए लिंक पर यदि कोई क्लिक करेगा तो इसके बदले में हमें लिंक शार्टनर वेबसाइट से पैसे मिलते हैं।
7. Show Own Skills के जरिएः
अगर आपमें कोई अलग असामान्य कला है या फिर कुछ ऐसा नॉलेज है, जिसे आप लोगों को कुछ सिखा या बता सकते हैं तो यह भी आपके लिए काफी फायदेमन्द हो सकता है, WhatsApp से पैसे कमाने के लिए। हमें अपने अलग-अलग WhatsApp Group में अपने स्पेशल नॉलेज को शेयर करना होता है। आप चाहें तो अपना WhatsApp स्टेटस पर भी अपने स्पेशल नॉलेज से संबंधित लगा सकते हैं।
अब अगर कोई आपसे कुछ सीखना चाहेगा तो इसके बदले में आप उससे पैसे लेकर वो स्पेशल नॉलेज दे सकते हैं।
8. Promo Code App Program:
Promo Code App Program का Concept (कॉन्सेप्ट) बिल्कुल रेफर एंड अर्न वाले प्रोग्राम के जैसा है। यहां पर भी हमें एप का लिंक और प्रोमो कोड शेयर करना होता है। इस तरह के ऐप प्रोमो कोड या फिर एप लिंक शेयर के माध्यम से अपना प्रमोशन करवाते हैं। हम इनका एप प्रमोट करते हैं इसी के बदले ये हमें पैसे देते हैं।
9. Course को सेल करकेः
आप किसी भी कोर्स के जानकार हैं और वीडियो बनाते हैं या फिर बनाना चाहते हैं तो आप उस कोर्स के वीडियो को WhatsApp के Groups में शेयर कर सकते हैं। प्रत्येक कोर्स को Join करने के लिए आप कोर्स सिखने वालों से कुछ निर्धारित शुल्क ले सकते हैं। इस प्रकार कोर्स सेल करके भी आप आसानी से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।
Online shopping in Hindi / ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान
10. E-Book सेल करकेः
अगर आप E-Book लिखते हैं, तो ये आपके लिए सबसे अच्छा और आसान विकल्प हो सकता है WhatsApp से पैसे कमाने का। आप स्वयं द्वारा लिखी गई E-Book को WhatsApp Groups में शेयर करके प्रत्येक E-Book के निर्धारित शुल्क ले करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप आसानी से बस WhatsApp Group में E-Book को शेयर करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp se Paise Kaise Kamaye 2022
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में हमने WhatsApp से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन आपसे शेयर किये हैं वो भी बिना किसी निवेश के। हमें उम्मीद है कि आप अगर इनमें से किसी तरीके को आजमाते हैं तो जरूर सफल होंगे। इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताएं। हमने आपको अपने इस लेख में पूरी विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया है। फिर भी कोई त्रुटि रह गयी हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ। पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!
FAQ:
Ques: क्या WhatsApp से भी पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Ans: जी बिल्कुल, WhatsApp से भी पैसा कमाया जा सकता है।
Ques: WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या अनिवार्य है ?
Ans: बस एक WhatsApp अकाउंट।
Ques: क्या WhatsApp का इस्तेमाल हम कम्प्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं ?
Ans: जी बिल्कुल, WhatsApp Web से।
Ques: WhatsApp से कितने पैसे कमाया जा सकता है?
Ans: यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। आप जितना अधिक टैलेन्टेड और मेहनती होंगे उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं।
Ques: WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका क्या है ?
Ans: इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े आपके सवालों का जबाब मिल जायेगा।
1 thought on “WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022 | WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके हिन्दी में 2022”