महाकाल स्टेटस हिन्दी में (One Liner Mahakal Status)
नमस्कार,
स्वागत है आपका हमारे नये पोस्ट में, इस नए पोस्ट में आपको मिलेंगे बाबा महाकाल के हिन्दी स्टेटस। अगर आप बाबा महाकाल के भक्त हैं तो आपको हमारा ये पोस्ट जरुर पसंद आएगा।
।। जय महाकाल।।
लोग कहते हैं कि हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, हम कहते हैं की सर पर महाकाल का हाथ हो तोे लकीरों की जरूरत नहीं होती।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।
दया इतनी कर दे महाकाल की कभी भरोसा ना टूटे, हाथ रहे तेरा सर पे सदा तू कभी मुझसे ना रूठे।
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है।
महाकाल स्टेटस
नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही, उज्जैन नगरी कोई जन्नत से कम नहीं।
दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती, कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती, जिस पर हो महाकाल की छाया फिर ये दुनिया उसे मिटा नहीं सकती।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
भक्तों की ढाल हैं और समय की चाल हैं, पल में बदल दे सृष्टि वही महाकाल हैं।
इतना अहंकार मत कर खुद पर, न जाने महाकाल ने तेरे जैसे कितनों को बना कर मिटा दिया।
Attitude Mahakal Status In Hindi
आग लगे उस जवानी को, जिसमें महाकाल के नाम की दिवानगी न हो।
महाकाल तुने न जाने क्या जादू कर दिया है मुझ पर, अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है।
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना, हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं, हम बाबा भोले के चरणों के वासी हैं, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।
हम महादेव के दीवाने हैं, तान के सीना चलते हैं, ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर राम के पलते है।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता है जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी, जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेव से मिला देगी।
One Liner Mahakal Status
कौन कहता है भारत में फाॅग चल रहा है… यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तों का खौफ चल रहा है।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है, सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है।
तिलकधारी सब पर भारी, महाकाल पहचान हमारी।
गरज उठे गगन सारा, समुन्द्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब-जब गूंजे महाकाल का नारा।
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का।
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 50 लाख की ऑडी कार होगी और फ्रंट शीशे पर तेरा नाम होगा।
भोलेनाथ के भक्त हैं इसलिये भोले बनकर फिरते हैं, पर याद रखना भोले भक्त तांडव करना भी जानते हैं।
किसी ने मुझसे कहा इतने खुबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
हे महाकाल, माफ कर देना मेरे गुनाहों को, क्यूँकी जिस माहौल में मैं रहता हूँ उसका नाम दुनिया है।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ, पर महादेव आपको हर पल अपने संग देखता हूँ।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो, तो रुतबे में गरूर तो होगा ही।
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला, डरने की क्या जरुरत जब साथ में हो त्रिशूल वाला।
Mahakal Whatsapp Status
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ, जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महाकाल का दास हूँ।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का।
मैं और मेरे महाकाल दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं, वो मेरी गलतियों को भूल जाते हैं और मैं उनकी मेहरबानियों को।
धन्य हो भोलेनाथ आप भी, कौड़ी नहीं खजाने में, तीन लोक बसते हैं घर में और आप रहते वीराने में।
मुझे यकीन है की महादेव मेरे साथ हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई, मैंने जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय।।
भगवान शिव स्टेटस हिन्दी में
किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम, भगदड़ मच गई वहां, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान, मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी है, कभी मेरे भी सर पर रख के हाथ कह दे, की चल बेटा आज तेरी बारी है।
दुनिया वालों की मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है, प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है।
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी खत्म होती है, वहीं से महाकाल के भक्तों की बादशाही शुरू होती है।
महाकाल के अदालत की वकालात प्यारी है, खामोश रह के कर्म कर तेरा मुकदमा जारी है।
जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं। जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो अंगार से ही श्रृंगार किया करते हैं।।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ, इसीलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हूँ।।
ना किसी अभाव मे जीते हैं, ना किसी के प्रभाव मे जीते हैं। महाकाल के भक्त हैं हम, सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते हैं।।
जो कुछ भी मैंने खोया, वह मेरी नादानी है, और जो कुछ भी मैंने पाया, वह महाकाल की मेहरबानी है।
महाकाल स्टेटस आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बतायें। अगर कोई सलाह या सुझाव हो तो कृपया हमें बतायें। अगर आपके पास भी कोई महाकाल स्टेटस हो तो हमें कमेन्ट बाक्स में कमेन्ट करे जरुर बतायें हम उसे इस ब्लाॅग पोस्ट में जोड़ेंगे।
धन्यवाद
।। जय महाकाल।।