टेक्नोलॉजी के इस युग में यदि आपका Password कमजोर रहेगा तो हैकर इसे आसानी से हैक कर सकता है। अक्सर यह सुनने में आता है कि डाटा चोरी हो गया या बैंक खाते से पैसे उड़ गए।
हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि ऑनलाइन अकाउंट पर हर चौथा व्यक्ति बहुत ही कमजोर पासवर्ड बना देता है जो डेटा चोरी या खाते से पैसा गायब होने का शिकार बन जाता है।
हर चौथा यूजर्स करता है Password बनाने में ये गलतियां, रखें सावधानी..
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक आमतौर पर लोग आसानी से याद होने वाले पासवर्ड बनाते है, अधिकतर लोग हर तरह के प्लेटफार्म के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिति में हैकर्स के लिए सम्बंधित व्यक्ति के सभी खातों को हैक करना आसान होता है।
शोध के अनुसार 32% यूजर्स वेब ब्राउजर पर अपना पासवर्ड सेव कर देते हैं और 20% यूजर्स अपने पासवर्ड को मोबाइल या कम्प्यूटर में नोट करके सेव [Save] कर देते हैं।
इस बात का रखें विशेष ध्यान
डेटा बचाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपना पासवर्ड बड़ा बनायें और जहां तक हो सके अपने पासवर्ड में Capitol Letter, Small Letter, Number और Symbol का प्रयोग करें।
हमेशा ये ध्यान रखें की हर ऑनलाइन अकाउंट पर अलग पासवर्ड हो।