WhatsApp Status In Hindi 2023: हर WhatsApp Status के पीछे किसी न किसी का कोई न कोई Secret Message जरूर होता है। WhatsApp Status के जरिए हम और आप बहुत ही कम शब्दों में अपने अंदर की भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करते हैं। आप हर दिन कई अच्छी और बुरी चीजें देखते हैं जो आपको प्रभावित करती हैं और आपके विचारों को बदल कर रख देती हैं।
पहले Social Media बस chat का माध्यम था। लेकिन आज Social Media दैनिक जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। कोई खुशी हो या कोई गम, हर कोई उसे Social Media पर Update करते रहता है। मन में उतरे भावों या विचारों को अक्सर हम ‘Status’ के सहारे लोगों तक पहुंचाते रहते हैं।
आपके उन विचारों को व्यक्त करने के लिए सही “WhatsApp Status“ मिल जाए तो कहना ही क्या। इस लेख में हम आपके लिए कुछ नये और बेहतरीन “WhatsApp Status“ हिन्दी में ले के आये हैं। उम्मीद है कि ये Status आपके रोजमर्रा के जीवन में उत्पन्न विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए काफी उपयोगी होगा।
⨳01⨳
नोटों पर तस्वीर तो हमारी भी आ जाय दोस्तों, पर जेब में रहना पसंद नही।
⨳02⨳
पैदा तो मैं बुद्धिमान ही हुआ था, लेकिन शिक्षा ने मुझे बर्बाद कर दिया।
⨳03⨳
रहते हुए कदर कर लेना जाने के बाद किए गये पछतावे से कहीं बेहतर है।
⨳04⨳
उन ख्वाइशों को आग लगा दूंगा, जिसकी वजह से मां-बाप का सिर झुके।
⨳05⨳
किसी ने पूछा मेरी जिंदगी की कीमत मुझसे, मैंने उससे तेरा वो मुस्कुराहट बता दिया।
⨳06⨳
सफलता का एकमात्र सूत्र है, एक प्रयास और।
⨳07⨳
हमारे जहन से एक बार सारी यादें मिटा दो, फिर लाख सजायें देना ये उफ्फ तक नहीं करेगा।
⨳08⨳
कभी-कभी जिन्दगी में प्रकाश पाने के लिए अंधेरे से होकर भी गुजरना पड़ता है।
⨳09⨳
हर दिन वो खुशी का दिन है मेरे लिए, जिस दिन मां ने मुझसे हंस के बात की।

माचिस को तो यूं ही लोग बदनाम कर रहे हैं, आज भी असली आग तो हमारे टशन से लगती है।
⨳11⨳
रातें लंबी और दिन छोटे होते चले गये, सपनों ने जीने का वक्त ही बदल कर दिया।
⨳12⨳
किसी को कितना चाहना पड़ता है कि वो किसी और को ना चाहे, बस पूछना था।
⨳13⨳
मैं तुम्हारे बिना ही पैदा हुआ था तो तुम्हारे बिना रह क्यूं नहीं सकता?
⨳14⨳
तुम्हें स्टेटस में लगाने की चाहत नहीं है हमारी, हम तो तुम्हें अपनी दिल में रखते हैं।
WhatsApp Status
⨳15⨳
आप ईमानदारी करते हैं या चालाकी ये आप पर निर्भर करता है,
लेकिन चालाकी चार दिन चलती है और ईमानदारी उम्र भर।
⨳16⨳
दुनिया को नहीं बदल सकती आपकी एक मुस्कान, लेकिन ये मुझे बदल देती है।
⨳17⨳
ख्वाइशों को अपनी हर रात मैं खुद से पहले सुला देता हूं,
ताकि सुबह ये मुझे खुद से पहले जगा दे।
⨳18⨳
तुम्हारी अगर नियत साफ नहीं तो बरकत कहां से आयेगी,
सिर्फ जुम्मा की नमाज़ पढ़ने से जन्नत थोड़े ही मिल जायेगी।
⨳19⨳
तुमसे बात ना करें कभी गुस्सा तो इतना है, फिर भी खुद से ज्यादा फिकर है तेरी दिल में।

⨳20⨳
गंगा में पाप वही धुलते हैं जो गलती से होते हैं,
जान बूझकर किए पाप तो यमराज के पास ही धुलते हैं।
⨳21⨳
जिस इंसान का दिल साफ होता है,
गुस्सा अक्सर उसी को आता है।
⨳22⨳
सुकून में हैं अभी वो किसी और के होकर,
आग तो तब लगेगी जब हम भी किसी और के हो जाएंगे।
⨳23⨳
रास्ते तो हमेशा पांव के नीचे ही होते हैं मंजिल कितनी भी ऊंची क्यों ना हो।
⨳24⨳
इंसान खुद को शेर कहता है लेकिन अगर उसे जानवर कह दें तो बुरा मान जाता है।
⨳25⨳
उनकी कहानी इतिहास है और मेरी रहस्य।
⨳26⨳
बहुत खुश आजकल नजर आने लगा हूं मैं, मैंने लोगों को छोड़कर खुद से उम्मीद लगानी शुरू कर दी है।
⨳27⨳
पागल ही अक्सर इतिहास बदलते हैं।
⨳28⨳
बिछड़ने का इरादा तो शायद उनका भी न था,
लेकिन उनके गुरुर को देख हमने कोशिश भी नहीं की रोकने की।
⨳29⨳
जैसे-जैसे जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं, पता चलने लगा कि पापा का मूड खराब क्यों रहता था।
⨳30⨳
माना कि इतनी खूबियां नही हैं हम में कि हर दिल में घर कर जाएं।
पर यकीन मानिये एक बार जिनके दिल में उतर जाते हैं वो आसानी से निकाल नहीं पाते।।
⨳31⨳
बेशक आसमां पर नजर टिकाए रखिए।
पर पैर जमीं पर भी जमाए रखिए।।
Attitude WhatsApp Status
⨳32⨳
पता नहीं यादें क्यों बिछड़ नहीं पाती, लोग तो बिछड़ जाते हैं पल भर में।
⨳33⨳
थोड़े से हम बारूद क्या हुए, माचिस बना फिरता है अब पूरा मोहल्ला।
⨳34⨳
गलती करने के बाद मिली सजा से सीख मिलती है, पर वो दर्द सजा देती है जो बिना किसी गलती के दी जाती है।
⨳35⨳
पैसे चाहे कम कमा लो जिंदगी में, लेकिन रिश्ते भरपूर बना कर चलो।
जब भी जिन्दगी में मुसीबत आती है तो पैसा भी अपनो के साथ ही काम करता है।
⨳36⨳
कभी भी दोस्त को दौलत की निगाहों से ना देखो
अक्सर गरीब ही हुआ करते हैं वफादार दोस्त।
⨳37⨳
सस्ता समझने लेगेंगे लोग आपको अगर हर किसी को आसानी से मिल जाओगे तो।
⨳38⨳
खामोशी ही बेहतर है, सबसे ज्यादा गुनाह तो जुबान ही करवाती देती है।
⨳39⨳
शब्दों को अपने इतना मधुर रखो दोस्तों कि अगर वापस भी लेने पड़े तो कड़वे ना लगें।
⨳40⨳
बस इतनी सी ख्वाहिश है ऐ जिंदगी तुझसे,
कि मैं नीचे अगर बैठ जाऊं तो लोग उसे मेरा बड़प्पन समझें, औकात नहीं।
⨳41⨳
यूं ही नहीं उम्मीद लगा ली होगी हमने खुद से,
किसी मकसद के लायक खुद को पाया तो होगा!
⨳42⨳
जब तक सांस चल रही है तब तक किसी चीज का अंत नहीं।
हर मेहनत आपकी एक नई शुरुआत को जन्म देती है।।
WhatsApp Motivational Status in Hindi
⨳43⨳
बहुत ही आसानी से दूर हो जाता है वो शख्स जो उम्र भर साथ चलने का वादा किया करता था।
⨳44⨳
मौत तो यूं ही बदनाम है, ज्यादा दर्द तो अक्सर जिंदगी ही दिया करती है।
⨳45⨳
तुम पसंद हो इसलिए नहीं की तुम खुबसूरत हो,
तुम खूबसूरत इसलिए लगते हो कि तुम पसंद हो।

⨳46⨳
चाहे जिंदगी का खेल हो या ताश का,
इक्का अपना तभी निकालो जब सामने वाला बादशाह निकाले।
⨳47⨳
नशा ए मोहब्बत हो या मोहब्बत ए नशा, ये इंसान को जन्नत और जहन्नुम दोनों से वाकिफ करवा देता है।
⨳48⨳
कुछ तो जरूर बनाएगी अब मुझे जिंदगी,
क्यूंकि अब कदम-कदम पर इम्तेहान लेने लगी है।
⨳49⨳
हमें तो लगा था की भूल गए हैं हम उनको,
लेकिन ये क्या! आज किस बात पर रोना आ गया!
⨳50⨳
हिम्मत नहीं अब मुझमें किस्मत पर भरोसा रखने की,
इसीलिए अक्सर मेहनत का ही सहारा ले लिया करता हुँ।
WhatsApp Status in Hindi Love
⨳51⨳
कुछ खोए बग़ैर कुछ पाना मुमकिन तो नहीं, एक साँस छोड़नी पड़ती है एक साँस पाने के लिए!
⨳52⨳
तुम्हें पाने के लिए किसी से भी लड़ना पड़े तो भी थकान नहीं होगी,
जी तो लेंगे तुम्हारे बग़ैर भी मगर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं होगी!
⨳53⨳
लोग कहते हैं कि कुछ पाने के लिए तो कुछ खोना ही पड़ता है,
कोई पूछ के बता दो यारों, उसे पाने के लिए क्या खोना पड़़ेगा मुझे!
⨳54⨳
मतलबी है दुनिया, बेदर्द है जमाना,
तुम्हें अगर बेदर्दी से है गुजरना तो कभी दिल ना लगाना।
⨳55⨳
कभी जब मुझे थकान महसूस होती है तो मैं थोड़ी देर सोच लिया करता हूं कि मैंने शुरुआत क्यों की थी।
⨳56⨳
गलती तो हो सकती है मुझसे ये मैंने माना,
पर कभी गलत करने का इरादा नहीं रखता।
Latest WhatsApp Status in Hindi
⨳57⨳
अक्सर जो लोग बोलते हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता,
वही लोग मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं।
⨳58⨳
मुझसे पूछो मत कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो इरादा जीत का किया है,
हौंसला ना हारूंगा उम्र भर, किसी और से नहीं ये मैंने खुद से वादा किया है।
⨳59⨳
मैं अपने लहजे को आजकल जरा नरम रखता हूं, दुश्मन हो या दोस्त सबका हिसाब जरूर करता हूं।
स्वभाव तो ऐसा है हमारा कि जल्दी कुछ करते नहीं हैं लेकिन जब करते हैं तो कमाल ही करते हैं।
⨳60⨳
पार कर चुका हूं मैं आधा रास्ता, अब लौटना क्या,
आधा रास्ता पार तो करना ही होगा लौटने पर भी।
Attitude WhatsApp Status Quotes in Hindi
⨳61⨳
जहां पर अभी हम हैं यहां टिके रहने के लिए हमे निरंतर दौड़ना पड़ेगा।
⨳62⨳
खौफ के लिए हमारा नाम ही काफी है तुम्हारी महफिल में,
हम खुद आ गए अगर कहीं तो तबाही ही मच जायेगी।
.jpg)
⨳63⨳
खुद से किया हुआ एक ही वादा अब तक निभाते आ रहे हैं
वहां सिर नहीं झुकाना पसन्द नहीं जहां गलती ना हो अपनी।
⨳64⨳
दिल में जो होता है मेरे, वही मेरी जुबान कहती है,
अंदर से कुछ और बाहर से कुछ होना मुझे नहीं आता।
⨳65⨳
कोई कहता है दुनिया प्रेम से चलती है, तो कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है।
पर सच्चाई तो ये है मेरे दोस्तों दुनिया तो बस मतलब से चला करती है।।
⨳66⨳
मैं ऐसे लोगों से बच कर रहता हूं, जिनके दिल में भी दिमाग ही चलता है।
Hindi me WhatsApp status
⨳67⨳
थोड़ी-थोड़ी ही सही बात कर लिया करो मुझसे,
भूल जाने का अहसास होने लगता है जब तुम चुप रहते हो।
⨳68⨳
हर किसी को जिस चीज की चाहत है, उसकी चाहत हम रखते ही नहीं।
और जो पाने की चाहत हमारी है, उसको चाहने की लोग सोचते भी नहीं।।
⨳69⨳
जिंदगी तो कभी एक पल में गुजर जाती है,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।
⨳70⨳
चेहरे को तो रहने ही दीजिए साहब, सोच सुधारिए,
सोच को सही करे ऐसा कोई फिल्टर नहीं होता।
⨳71⨳
किसी को परेशान करना अब छोड़ दिया है मैंने,
बात करने की खुद से मर्जी न हो जिसकी, उससे जबरदस्ती क्यूं करना।
Happy WhatsApp Status in Hindi
⨳72⨳
चाय पर मिलो कभी तो बतायें ख्वाहिसें अपनी,
लीक हो जाया करते हैं सपने यूं फोन पर बताने से।
⨳73⨳
कह दो लोगों से की मेरे शराफत का फायदा उठाना बंद कर दें,
जिस शराफत का चोला उतार दिया उस दिन कयामत आ जायेगी।

⨳74⨳
हर हाल में मैंने जिस दिन मुस्कुराना सीख लिया,
दुनिया तरस जायेगी मुझे रुलाने का तरीका ढूंढने में।
Attitude Status in Hindi for WhatsApp
⨳75⨳
प्यार किया था मैंने पत्थरों के शहर में,
गलती आंखों की थी और कीमत दिल ने चुकाया था।
⨳76⨳
वक्त-वक्त की बात है आज हमें वो भी बदनाम कर रहे हैं
जो कल तक हमारे नाम से अपनी पहचान बताते थे।
⨳77⨳
Life में आने वाले बुरे वक्त की एक अच्छी बात तो है,
हम बहुत से अपनों के असली रंग से वाकिफ हो जाते हैं।
⨳78⨳
साथ जिसका देना है खुलकर दो,
विरोधी कहलाओगे गद्दार नहीं।
⨳79⨳
ममता दम तोड़ देती है माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं कि आपने हमारे लिए किया ही क्या।
⨳80⨳
किसी ने अगर तुम्हारे लिए दरवाजा बंद किया तो उसे बता दो कि कुंडी दोनों ओर से होती है।
Attitude Status Hindi Me
⨳81⨳
सुख मिलने तक सभी दुखों से लड़ते रहने का नाम ही जिन्दगी है।
⨳82⨳
जीवन जियो, इससे पहले कि जीवन तुम्हें छोड़ दे।
⨳83⨳
इससे मतलब नहीं है कि हमारे पास कितना है, बल्कि हम कितना आनंद लेते हैं इससे खुशी मिलती है।
⨳84⨳
आप हमेशा रहेंगे, My favorite notification.
⨳85⨳
जीवन खूबसूरत है अगर आप सही के साथ हैं।
⨳86⨳
एक दिन तुम्हारे और मेरे बीच कोई दूरी नहीं होगी।
⨳87⨳
आप यदि युवावस्था में कोई मूर्खतापूर्ण कार्य नहीं करते हैं तो जब आप बूढ़े हो जाएंगे तो आपके पास हंसने के लिए कुछ नहीं होगा।
.jpg)
⨳88⨳
बहुत ही सुंदर जीवन बनाने जा रहा हूं मैं अपने लिए, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।
⨳89⨳
सब कुछ अच्छा होता है जब आप यह सोच लेते हैं कि आपको कोई परवाह नहीं।
⨳90⨳
आप जब बोर हो रहे हों तभी मुझसे बात न करें। मैं यहां आपका मनोरंजन करने के लिए नहीं हूं।
⨳91⨳
अजनबी से खास बनने का सफर बेहद खूबसूरत होता है।
⨳92⨳
कुछ भी होने की वजह होती है।
⨳93⨳
तुमने मेरा दिल चुरा लिया है अब इसका ख्याल रखना।
⨳94⨳
राज भी अपना अब सोच समझ कर किसी को बताना,
क्यूंकि अब ये रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का जमाना है।
Attitude WhatsApp Status in Hindi
⨳95⨳
मुझे कोई स्थायी चाहिए, not temporary.
⨳96⨳
हमें नहीं पता तुमसे प्रेम है या नहीं,
लेकिन तुम्हें मुस्कुराते हुए देखना एक अलग अहसास देता है।
⨳97⨳
आप वास्तव में जो चाहते हैं जीवन में, वह कतई आसान नहीं होगा।
⨳98⨳
कोई आपको बचाने नहीं आयेगा, 100% इस जीवन की जिम्मेदारी आपकी है।
⨳99⨳
शिकायत तो रहती है तुम्हें कि बदल दिया है मुझे वक्त ने, खुद से भी तो कभी सवाल कर लो,
क्या तुम अब भी वही हो?
⨳100⨳
भटक कर ही सही मंजिल तो मिल जायेगी ही एक दिन,
गुमराह तो वो हुए जो घर से निकले ही नहीं।
⨳101⨳
एकदम सही है मेरा दिल, क्यूंकि आप उसके अंदर हो।
⨳102⨳
जिन्दगी एक दुखद कहानी नहीं है। ऐसा हो सकता है कि आप सिर्फ अभी बुरे दौर से गुजर रहे हों।
⨳103⨳
खुश इतने रहो कि जब कोेई तुम्हें देखें तो वो भी खुश हो जाय।
WhatsApp Status Images in Hindi
⨳104⨳
क्षणिक मात्र सुख के लिए भी कुछ लोग सत्य की उपेक्षा करते हैं।
ये भी पढ़ें-
WhatsApp Status in Hindi
80+Life Status || Life Status in Hindi 2022
AttitudeWhatsApp/Facebook Status in Hindi 2023
45+ महाकाल स्टेटस हिन्दी में
70+ व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में
100+Attitude Status in Hindi for WhatsApp and Facebook with images
New WhatsApp Status Quotes in Hindi 2021