How to read deleted messages in WhatsApp in Hindi | WhatsApp में डिलीट किये गये मैसेज को कैसे पढ़ें? ये है आसान तरीका

How to read deleted messages in WhatsApp

नमस्कार,

          How to read deleted messages in WhatsApp in Hindi आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप WhatsApp में डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं यानी यदि किसी ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट भी कर दिया है तो भी आप उसे इस ट्रिक के माध्यम से आसानी से पढ़ सकते हैं।

भारत में WhatsApp को 54 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं शायद उनमें से आप भी एक हैं। अक्टूबर 2018 में WhatsApp ने Delete for everyone feature एड किया था।
इस फीचर का फायदा यह है कि व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को अगर आप डिलीट फॉर एवरीवन कर देते हैं तो वह सभी के लिए डिलीट हो जायेगा, यानी वह मैसेज आपके अकाउंट और जिसके पास भेजा है उनके अकाउंट, दोनों से डिलीट हो जाएगा।
इस फीचर के आने से यूजर्स काफी खुश हैं क्योंकि गलती से अगर कोई मैसेज किसी के पास चला जाता है तो उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं। भेजे गये मैसेज को डिलीट करने के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना मुश्किल काम है लेकिन ध्यान रहे यह नामुमकिन नहीं है। डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ना हर बार जरूरी नहीं होता, लेकिन कभी-कभी मैसेज को पढ़ना जरूरी हो जाता है। तो आइये जानते हैं वो कौन सा तरीका है। 
How to read deleted messages in WhatsApp in Hindi
How to read deleted messages in WhatsApp

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आये फर्जी मैसेज को इन 7 तरीकों से पहचानें, How to check fake message on Social Media.

सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से NotiSave (Notification History logs Saver) एप डाउनलोड करना होगा। [नोट- डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए गुगल प्ले स्टोर पर और भी कई एप हैं आप कोई भी डाउनलोड कर सकते हैं।] डाउनलोड करने के बाद Notification Access को इनेबल कर दें, और लॉगिन करें।

WhatsApp में डिलीट किये गये मैसेज को कैसे पढ़ें? ये है आसान तरीका

एप की होम स्क्रीन पर WhatsApp का आइकन दिखेगा। आइकन पर क्लिक करने के बाद आप उन मैसेज को भी पढ़ सकेंगे जिसे किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया था। इस एप से आप सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो-वीडियो भी देख सकते हैं।

यदि आप किसी खास व्यक्ति के डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो फिल्टर के जरिए इसकी सेटिंग भी कर सकते हैं। वैसे तो ये एप सुरक्षित है लेकिन एक थर्ड पार्टी एप होने के नाते इसमें आपको विज्ञापन भी देखने को मिल सकते हैं।

इस एप का इस्तेमाल थोड़ी सावधानी से करें और किसी भी लिंक या एड पर सोच-समझकर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें-  WhatsApp में आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा, बस करें ये सेटिंग

यहाँ एक बात और जानना जरुरी है कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है लेकिन आप थर्ड पार्टी एप की मदद से व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा और उपयोगी लगा होगा। ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स और ढेर सारी जानकारियाँ हम हिन्दी भाषा में लाते रहते हैं।

How to read deleted messages in WhatsApp in Hindi

तो जुड़े रहें हमसे और पढ़ते रहें हमारे ब्लाग को, हम हमेशा आपके लिए कुछ अच्छा, नया और उपयोगी जानकारियाँ लाने की कोशिस करते रहते हैं।

धन्यवाद

खुश रहें, मुस्कुराते रहें, अपना और अपनों का बहुत ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें-  WhatsApp पर अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो इस तरीके से कर सकते हैं मैसेज.. If someone has blocked you on WhatsApp, you can message in this way.

___________________________________________________________________________

चोरी हुए या खोए हुए एंड्रायड फोन को इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक [How to Find My Lost Device]

Leave a Comment