WhatsApp में आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा, बस करें ये सेटिंग

WhatsApp में आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा, बस करें ये सेटिंग

        WhatsApp मैसेज भेजने के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्प है, चाहे टेक्स्ट मैसेज हो या मल्टीमीडिया मैसेज। WhatsApp पर हमारे द्वारा कई सारे ग्रुप भी बनाये जाते हैं जिनमें बहुत से लोग जुड़े होते हैं और मैसेज भेजते हैं।

लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तब होता है जब कोई हमें किसी ग्रुप में बिना हमसे पूछे एड कर देता है। आज हम आपको बताएगें कि आप इस मुसीबत से कैसे बच सकते हैं।

WhatsApp में आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा, बस करें ये सेटिंग

व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में, Attitude WhatsApp/Facebook Status in Hindi 2021

सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर ओपन करके ये सुनिश्चित कर लें कि आपका व्हाट्सएप नये वर्जन पर अपडेट है या नहीं।

अगर अपडेट नहीं है तो इसे अपडेट कर लें। इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं। अब सेटिंग्स में Privacy (प्राइवेसी) पर क्लिक करें। 


No one will be able to add you to the group in WhatsApp without your consent..


अब Groups (ग्रुप्स) के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प आयेगा- Everyone, My Contacts और Nobody.

अब अगर आप ये चाहते हैं कि बिना पूछे कोई आपको किसी ग्रुप में न जोड़े तो तीसरे विकल्प Nobody को सेलेक्ट करें।


व्हाट्सऐप पेमेन्ट, पैसा भेजने और प्राप्त करने का आसान तरीका [WhatsApp Payments]

Nobody चुनने के बाद कोई भी आपको बिना पूछे किसी ग्रुप में एड नही कर पायेगा। यदि कोई आपको किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड करना चाहता है तो सबसे पहले उस ग्रुप का एडमिन आपको ग्रुप में एड होने के लिए इनवाइट भेजेगा।

उसके बाद आपकी सहमति मिलने के बाद ही वह ग्रुप में एड कर पायेगा।

Leave a Comment