WhatsApp Call Record कैसे करें? ये है आसान तरीका | WhatsApp call record kaise kare?

WhatsApp Call Record kaise karen: आज के इस टेक्नॉलाजी (Technology) के यूग में लगभग हर स्मार्टफोन (Smartphone) में कॉल रिकॉर्डिंग (Recording) का फीचर (Feature) होता है। कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर होने के वजह से अक्सर लोग गोपनीय (Secret) बात करने के लिए WhatsApp Call का प्रयोग करते हैं, क्योंकि लोगों कोे ऐसा लगता है कि WhatsApp Call को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता और ये बिल्कुल सुरक्षित है।

WhatsApp Call Record कैसे करें?
Image Source- pxhere





अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। ऐसा नहीं है कि WhatsApp Call  को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको वही तरीका बताने वाले हैं जिससे की आप WhatsApp Call को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं।

WhatsApp call record kaise kare

हालांकि WhatsApp की ओर से ऐसा कोई फीचर अभी तक नहीं उपलब्ध कराया गया है जिससे कि आप WhatsApp Call को रिकॉर्ड कर सकें। 

इस तरीके से कर सकते हैं WhatsApp Call को रिकॉर्डः

आपको WhatsApp Call रिकॉर्ड करने के लिए अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) को इन्स्टाल (Install) करना होगा। अगर आप एंड्रायड यूजर (Android User) हैं तो प्लेस्टोर में जाकर cube call recorder app को Download कर लें।

यह एक ऐसा ऐप है जो WhatsApp Call को भी रिकॉर्ड कर सकता है और आप इसे बाद में सुन भी सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। cube call recorder की मदद से रिकॉर्ड की गई WhatsApp Call को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित भी रख सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डः

WhatsApp Call को रिकॉर्ड करने के लिए आपको cube call recorder app को डाउनलोड करने के बाद ऐप पर click करना होगा। ऐप open हो जाने के बाद आपको WhatsApp Call करनी होगी। जैसे ही आप WhatsApp Call करेंगे ये ऐप बैकग्राउंड (Background) में ही आपकी वॉइस कॉल (Voice Call) को रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है।

फोन कट (Disconnect) जाने के बाद ये ऐप Automatic ही कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर देता है। जैसे ही रिकॉर्डिंग होनी बंद होती है तुरन्त बाद आपके फोन पर काल रिकॉर्डिंग का एक नोटिफिकेशन आ जाएगा जो ये बताता है कि आपकी WhatsApp call रिकॉर्ड हो गई है। अब आप इस कॉल को सुन सकते हैं या दूसरे मोबाइल पर शेयर भी कर सकते हैं।

गोपनीय बात के लिए ही लोग WhatsApp call का प्रयोग करते हैं:

स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होने के वजह से लोग अब मोबाइल पर कोई गोपनीय बात करने से डरते हैं। ऐसे में अब ये प्रचलन बन चुका है कि गोपनीय बात करने के लिए लोग WhatsApp Call का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp call recorder

अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि अब WhatsApp Call को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसीलिए लोग WhatsApp Call पर बिना किसी डर के हर बात करते हैं। लेकिन आज के इस तकनीकि यूग में कुछ भी असंभव नहीं है।





इस थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अब WhatsApp Call को भी आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर आप भी किसी से WhatsApp पर कोई गोपनीय बात कर रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि आपकी WhatsApp कॉल भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

Leave a Comment