YouTube से पैसे कैसे कमायें? | How to Earn Money From YouTube In 2022?

YouTube से कैसे कमायें पैसे? | How to Earn Money From YouTube In
2022?

Contents hide


        क्या आप जानते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye? How
to Earn Money From YouTube In 2022?
 यदि हां तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमन्द साबित हो सकता है। क्योंकि आज मैं इस पोस्ट में आपको YouTube se Paise Kaise Kamaye? से सम्बन्धित महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स बताने वाला हूँ। इस टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप YouTube पर अपना खुद का चैनल बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

YouTube se paise kaise kamaye?
Image By- pixabay

ये बात हम सबको पता है कि हमारे देश में लाखों युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। देश में ऐसे हजारों-लाखों लोग हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करके बैठे हैं लेकिन उनको उचित नौकरी नहीं मिल पायी है और वो पैसे कमाने से वंचित रह जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Call Record कैसे करें? ये है आसान तरीका |

अधिकांश पढे-लिखे लोग बेराजगारी की मार नहीं झेल पाते हैं और अपराध के रास्ते पर उतर जाते हैं। पैसे कमाने के लिए लोग ऐसे काम भी करने लग जाते हैं जो समाज विरोधी होते हैं।

बेराजगारी के चलते लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। जिसमें लोग ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन के तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं।

Earn Money From YouTube In 2022

हम यहाँ पर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? पर बात करने वाले हैं। ऑनलाइन में ऐसे बहुत से उपाय हैं जिनके माध्यम से थोड़ा मेहनत करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे कि YouTube, Blogging, Affiliate Marketing,
Freelancing 
 करना इत्यादि।

इन सबमें जो सबसे अच्छा और चर्चित तरीका है यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) और दूसरा है ब्लॉगिंग (Blogging) आप अपनी YouTube Channel और ब्लॉग वेबसाइट को मोनेटाइज (Monetize) करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी Topic पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने में सबसे पहला नंबर आता है YouTube का। लाखों लोग रोजाना YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे हैं।



आज हम आपको जो भी तरीका बताने वाले हैं वो अपने खुद के अनुभव के आधार पर। मेरा खुद का YouTube पर दो चैनल है। इस लिंक (Creativity & Craft और JB Drawing Academy) पर क्लिक करके आप मेरे YouTube channel पर जा सकते हैं।

YouTube बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है। यहाँ पर कोई भी व्यक्ति वीडियो देख सकता है और अपलोड कर सकता है। YouTube बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है। YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

YouTube पर वीडियो देखने और अपलोड करने के कोई पैसे नहीं देने पड़ते इसे PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चेन, चैड हर्ले, और जावेद करीम ने मिल कर 2005 (फरवरी) में बनाया था, जिसे गूगल ने 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में 2006 (20 नवंबर) को खरीद लिया।

YouTube अपनी कमाई गूगल एडसेंस (Google AdSense) से करता है, जो Site Contents और Viewers के हिसाब से अपना Ads Show करता है।

YouTube पर Video Upload करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर एक Account बनाना पड़ेगा। जिसे YouTube Channel कहते है।

YouTube पर चैनल बन जाने और एक बार पापुलर हो जाने के बाद फिर आपके दिमाग से ये सवाल निकल जायेगा कि YouTube से पैसे कैसे कमाये जाते हैं? या YouTube पैसे कहां से देता है?

YouTube या Blogging में से कौन सा अच्छा है पैसा कमाने के लिए?

वैसे अच्छा तो ये दोनों प्लेटफार्म हैं अब ये आपको तय करना है कि आपकी रूचि किसमे है Blog लिखने में या Video बनाने में। YouTube पर हमें कोई डोमेन (Domain) और होस्टिंग (Hosting) या सिक्यूरिटी खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती, क्यूंकि YouTube पर हम बिना कोई चार्ज दिए फ्री में चैनल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Online shopping in Hindi / ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान

लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट में ऐसा नहीं है। इसमें हमें डोमेन और होस्टिंग लेनी पड़ती है। लेकिन अगर आप अपना ब्लॉग वेबसाइट गुगल के ब्लॉगर (Blogger) पर बनाते हैं तो इसमें आपको होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्यूंकि गुगल हमें सारी सिक्यूरिटी फिचर और होस्टिंग Free में उपलब्ध कराता है। बस आपको एक डोमेन खरीदने की जरूरत पड़ेगी।

अगर आप एक भी पैसा खर्च किये बिना ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए YouTube सबसे बेहतर विकल्प है।

इसके लिए आपको YouTube पर एक Channel बनाना है और अच्छा-अच्छा वीडियो बना के अपलोड करना है। जैसे ही आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पुरा हो जाता है आपकी Earning उसी दिन से शुरू हो जायेगी। YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय बस एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं वो वीडियो एडसेंस पालिसी के खिलाफ न हो।  YouTube से कितने पैसे मिलते हैं 2022?



मतलब की आप जो भी वीडियो अपलोड करें वो आपकी खुद की Creativity हो या उस वीडियो के लाइसेंस आपके पास हों। अगर आप किसी और के वीडियो डाउनलोड करके अपलोड कर देंगे तो वह वीडियो कॉपीराइट के अन्तर्गत आ जायेगा और उस वीडियो का जो असली मालिक होगा वह आप पर Action भी ले सकता है और YouTube उस वीडियो को Remove भी कर सकता है साथ ही साथ आपका चैनल भी डीमोनेटाइज हो सकता है।

इसलिए अगर आपको YouTube से पैसे कमाने हैं तो हमेशा अपना खुद का ओरिजिनल वीडियो (Original Video) ही अपलोड करें।

YouTube पर अगर आपका कोई एक वीडियो भी अच्छे से वायरल हो जाता है और निर्धारित मानक आप पूरा कर लेते हैं तो आपका चैनल Monetize हो जायेगा और आपको AdSense का अप्रुवल मिल जाता है और आपकी Earning शुरू हो जाती है, परन्तु ब्लॉग या वेबसाइट में आपको समय लग सकता है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

अधिकतर ब्लॉगर्स को AdSense का अप्रुवल पाने में 3 से 6 महीने तक लग जाते हैं। क्यूंकि YouTube के अपेक्षा वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में समय लगता है। YouTube पर Views जल्दी आ जाते हैं इसलिए YouTube में ऐडसेंस अप्रूवल मिलना आसान है। लेकिन मेरे केस में इसका ठीक उल्टा हुआ था। मेरे ब्लॉग वेबसाइट को YouTube से पहले AdSense का अप्रुवल मिल गया था।

ये भी पढ़ें- 16 ways: How to earn money from home 2022 / घर बैठे पैसे कैसे कमायें

YouTube में AdSense Approval इसलिए आसान है क्यूंकि इसके यूजर अधिक हैं। रोजाना करोड़ों लोग YouTube पर वीडियो देखते हैं। Blog की तुलना में यहां Visitors की संख्या बहुत अधिक है। अगर आपका कोई एक वीडियो भी वायरल हो जाता है तो एक दिन में आप मिलियन से अधिक Views पा सकते हैं।

How to Earn Money From YouTube In 2022?
Image by- pixabay

अगर आपका वीडियो ज्यादा आकर्षक और प्रभावशाली है तो आप बहुत कम समय में YouTube पर सेलिब्रिटी बन सकते हैं। वहीं Blogging में पब्लिसिटी पाने में आपको अधिक समय लग जाते हैं। आप शुरू YouTube करें या Blogging आपको थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है।

YouTube की तुलना में Blogging में आपको बस लिखना होता है। अगर आपको English या हिन्दी थोड़ी बहुत भी टाइपिंग आती है तो आप Blogging का काम शुरू कर सकते हैं। आपकी जिस भाषा में रूचि हो उस भाषा में आप Blogging शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp जैसे दिखने वाले ये Apps गलती से भी न करें Install, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट

लेकिन ये भी सच है कि आप YouTube में Blogging के अपेक्षा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि लोग पढ़ने की तुलना में वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

मुझे उम्मीद है कि अब तक आपको समझ में आ गया होगा की आपको YouTube या Blogging में कौन सा बेहतर है? और आपको क्या शुरू करना चाहिए? YouTube वीडियो कैसे अपलोड करें?

अगर अभी भी आपको कोई Confusion है तो चलिए अब आगे विस्तार से जानते हैं।





आगे आपको पता चलेगा की YouTube से पैसा कमाना कितना आसान है। YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?

आपको यह भी अच्छा लगेगा कि आपका वीडियो विश्व के एक टॉप वेबसाइट में मौजूद है। जिसका Server दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में मौजूद है। आपका वीडियो पूरी दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है।

YouTube से पैसे कैसे कमाएं? YouTube वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं? सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनका प्रयोग करके आप YouTube पर वीडियो अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए जानते है।

YouTube से पैसे कमाने के यहां कई तरीके विस्तार से बताये गये हैंः

1. Google AdSense (गूगल एडसेंस)

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपका बालिग होना जरूरी है। मतलब की आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र अभी 18 साल पूरी नहीं हुई है तो आप अपने घर के किसी भी सदस्य के नाम पर आईडी बनाकर भी ऐडसेंस का अप्रुवल ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

YouTube से पैसे कैसे कमाएं 2022 में?

गूगल एडसेंस की मदद से आप अपने YouTube Channel को Monetize करा सकते हैं। Monetize होने के बाद आपको चैनल पर एडसेंस के एड्स चलने लगते हैं।

अगर कोई यूजर उन एड्स पर क्लिक करता है तो उन एड्स को देखने के बदले ही आपको पैसे मिलते है। आपकी Videos को जितने ज्यादा लोग देखेंगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी ।

AdSense से आपकी जो भी कमाई होती है उसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।Google AdSense YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

2- Sponsored video (प्रायोजित वीडियो):

जब आपकी वीडियो पर Views आने लगे तो आप किसी कम्पनी के Apps या प्रोडक्ट का प्रमोशन अपने वीडियो में कर सकते हैं। उसके बदले कम्पनी आपको पैसे देती है।

अब शायद आप ये सोच रहे होंगे की स्पॉन्सरशिप मिलती कैसे होगी। तो हम आपको बता दें कि जब आपकी वीडियो पर डेली 1000 views आने लगे तो आप कम्पनी के ईमेल पर मैसेज कर सकते है।

अधिक views वाले चैनल से कंपनी खुद सम्पर्क करती है। तो इसकी चिन्ता आप बिल्कुल छोड़ दीजिए। जब views आने लगेंगे तो Sponsorship भी मिल जायेगी।

अगर आपको YouTube पर कोई एक भी Sponsorship मिल जाती है तो आप YouTube से पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे।

ये भी पढ़ें- COMMON SERVICE CENTER (CSC) कैसे खोलें | CSC Centre Online Registration in Hindi

Sponsorship को आप अपने YouTube वीडियो के स्टार्ट में या एंड में भी दिखा सकते हैं। इसके लिए भी कंपनी आपको पैसे देती है।

3- Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग):

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत कम समय में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कोई भी एक अच्छा सा प्रोडक्ट चुनें और उसे इस्तेमाल कर उसके ऊपर एक वीडियो बनायें और उसकी एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में दें।

जिससे कि आपके Viewers उस लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीद सकें। आपके लिंक से जितना अधिक प्रोडक्ट बिकेगा उस हिसाब से आपको उसका कमीशन मिलेगा। AdSense के मुकाबले एफिलिएट मार्केटिंग मैं कमाई ज्यादा होती है। YouTube पर पैसे कैसे कमाएं?





इतना ध्यान रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट चुनें वो बेहतर हो, जिसको प्रयोग करने से किसी को कोई नुकसान न हो। अगर किसी गलत प्रोडक्ट को आप प्रमोट करते हैं तो आपके viewers आपके चैनल से दूरी बना लेंगे और आपका views कम हो जायेगा जिसका सीधा नुकसान आपको होगा।

अगर आपके YouTube का Views अच्छा आने लगता है तो आप खुद का Blog बनाकर उसे YouTube वीडियोज के माध्यम से प्रमोट भी कर सकते हैं।

YouTube सभी फॉर्मेट (Format) के वीडियो को सपोर्ट करता है। YouTube में कैटेगरी (Category) की संख्या भी बहुत अधिक है। आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं आप उस टॉपिक के कैटेगरी (Category) को सेलेक्ट कर सकते हैं।

4- Sell Own Product (खुद के उत्पाद बेचें):

जब आप YouTube पर चर्चित हो जाते हैं तो लोग आपके हर चीज की नकल करने लगते हैं जैसे की आपके कपड़े, जूते, फ़ोन इत्यदि। ऐसे में अगर आपका अपना खूद का कोई प्रोडक्ट है तो उसे बेच सकते हैं और YouTube से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

5. Sell E-Book (E-Book बेचकर पैसे कमायें):

जब आप YouTube पर फेमस हो जाते हैं तो आपको लाखों लोग Follow करते हैं, इसलिए वो आपकी लिखी बुक को जरूर पढ़ना चाहेंगे। अधिकतर YouTuber अपनी Book लिखते हैं जिससे वे बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं।

6. Brand Endorsement (ब्रांड एंडोर्समेंट):

अगर आप नहीं जानते हैं की Brand Endorsement (ब्रांड एंडोर्समेंट) क्या होता है तो आप ऐसे समझिए की जैसे बडे-बड़े सुपरस्टार, सेलेब्रिटीज या एक्टर किसी भी ब्रांड की एडवरटाइजिंग करते है तो उसे ब्रांड इंडोर्समेंट कहते हैं। YouTube पर भी बड़े-बड़े YouTuber Brand Endorsement करते हैं जिसके बदले वे कम्पनी से बहुत अधिक रूपये लेते हैं।

 कैसे कमाते हैं YouTube से पैसे?

आपने बहुत बार देखा होगा की YouTubers अपनी YouTube वीडियो या व्लॉग में किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, उसे ही Brand Endorsement (ब्रांड एंडोर्समेंट) कहते हैं।

7. Product Review (उत्पाद की समीक्षा):

आप ने देखा होगा की अधिकतर YouTuber अपनी वीडियो में किसी न किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते रहते हैं, खासकर के टेक सम्बंधी जितने भी चैनल हैं वो सब अधिकतर किसी न किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करते रहते हैं। कम्पनी खुद YouTubers को प्रोडक्ट रिव्यु के लिए भेजती है उसके बदले में पैसे भी लेते हैं और वो प्रोडक्ट भी उन्हीं का हो जाता है जिसका वो रिव्यू करते हैं।

ये भी पढ़ें- 16 ways: How to earn money from home 2022 / घर बैठे पैसे कैसे कमायें

उदारण के लिये आप Technical Guruji नामक चैनल को देख लिजिए। इस चैनल के Owner गौरव चौधरी हैं जो फोन या लैपटाप का रिव्यू और टेक वीडियो बनाते हैं। इनकी महीने की कमाई लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये है।

8- Ask for donations:

आपने देखा होगा कि बहुत सारे YouTuber अपनी वीडियो में डोनेशन की मांग करते हैं और अपना गूगलपे, पेटीएम नंबर आदि डोनेशंस के लिए देते हैं। Ask for donations भी YouTube से पैसे कमाने का अच्छा जरिया है।

9- earn money from channel subscriptions (चैनल की सदस्यताएं से पैसे कमाएं):

जब आपके YouTube चैनल पर 30000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप ज्वाइन ऑप्शन ऑन कर सकते है। उदारण के लिए अगर आपके चैनल को 5000 सदस्य भी ज्वाइन कर लेते हैं और आप ने सदस्य बनने की कीमत 100 रूपये रखा है तो आपकी कमाई 500000 तक हो जायेगी। ये भी तरीका अच्छा है YouTube से पैसे कमाने का।

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करें और क्या नहींः

ये बात शायद आपके दिमाग में भी आ रही होगी की ऐसा क्या करें जिससे एक अच्छा YouTuber बन सकें। क्योंकि ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि एक सक्सेसफुल YouTuber कैसे बनते हैं।

YouTube Par Video Upload Karne Ka
Tarika Kya Hai?

आप आगे इस पोस्ट में जानेंगे की एक सफल YouTuber बनने के लिए आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है।

Earn Money from YouTube:

1. क्या करें? (What to do?)

ऐसे Interesting videos बनाएं जिससे आपकी वीडियो पर Like, Comments ज्यादा आये और Share करने वालों की संख्या बढे़। ऐसा वीडियो बनायें जिनको ज्यादा लोग सर्च (Search) करते हों। अगर आप ऐसे टॉपिक (Topic) पर वीडियो बना रहे हैं जिसे कम लोग देखते हैं या लोगों के समझ में ही नहीं आ रहा है तो आपके वीडियो पर Views कहाँ से आयेंगे?

ये भी पढ़ें- How to Use WhatsApp Without Phone Number or SIM | बिना फ़ोन नंबर या सिम के WhatsApp का उपयोग कैसे करें

अगर Views नहीं आएंगे तो आप की कमाई नहीं होगी। वीडियो बनाते समय ध्यान रहे कि वीडियो ज्यादा इंगेजिंग (Engaging) हो, कुछ ऐसा दर्शकों को मोटिवेट (Motivate) करें की जो वीडियो Open कर ले उसे पूरा देखे और ज्यादा कमेंट लाइक और शेयर हो। Users को अपने चैनल को सब्सक्राइब (Subscribe) करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। Earn Money From YouTube

वीडियो के टाइटल (Title) में Keywords (कीवर्ड्स) का इस्तेमाल जरुर करे। डिस्क्रिप्शन (Description) में भी उस कीवर्ड्स (Keywords) को लिखें। टैग्स (Tags) जरुर लगायें। टैग लगाने से सर्च रैंकिंग (Search Ranking) में मदद मिलती है।

वीडियो ज्यादा से ज्यादा बनाने की कोशिश करें और जो भी वीडियो बनायें ये ध्यान रहे की वीडियो की क्वालिटी (Quality) अच्छी हो। अपने वीडियोज को सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग आपके चैनल और वीडियो के बारे में जान सकें।

2. क्या न करें (What not to do):

सबसे Important बात ये है कि आप कभी भी किसी दूसरे के वीडियो को Upload ना करें। ऐसा करने से आप कन्टेन्ट चोरी (Copyright) में पकड़े जाएंगे और YouTube से वो वीडियो हटा दिया जायेगा और YouTube आपका अकाउंट भी बंद कर सकता है। जो भी वीडियो बनायें YouTube के पॉलिसी के अधीन ही वीडियो बनाएं। जल्दी पापुलर होने के चक्कर में कभी भी ऐसे वीडियो न बनाएं जिसकी Permission YouTube नहीं देता है।





Description और Tags में बहुत ज्यादा Keyword न डालें।

पैसे कमाने की जल्दीबाजी न करें। वीडियो रेग्यूलर अपलोड करते रहें और धैर्य रखें। Patience ही Successful होने का मंत्र है। एक न एक दिन आप जरूर सफल होंगे। हर सफल आदमी के पीछे वर्षों की मेहनत होती है। कोई एक दिन में सफल नहीं बन जाता। इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर अवगत करायें। ऐसी बहुत सी जानकारियां हम खोज के आपके लिए लाते रहते हैं। दोस्तों इतने बड़े पोस्ट को लिखने में बहुत समय लगता है, आपके समर्थन से हमारा मनोबल बढ़ता है और अगली पोस्ट और मन से लिखते हैं। अगर इस पोस्ट में कोई त्रुटि हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं।

पुरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment