इस भाग–दौड़ भरी जिंदगी में अगर आपका मन भी अपने लक्ष्य से भटक रहा है तो इन अनमोल विचारों को जरूर पढ़ें। आप इन Anmol Vachan in Hindi की सहायता से अपने जीवन में कई पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं। इन अनमोल विचारों को अक्सर पढ़ना चाहिए। इससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा को महसूस करेंगे।
इस दुनिया में जितने भी महान लोग हुए हैं, उनमें से अधिकतर लोग हमारे लिए कुछ न कुछ अनमोल विरासत अपनें विचारों के माध्यम से छोड़ जाते हैं। आज के इस लेख में हमने उनके प्रेरणा देने वाले महत्वपूर्ण कथनों (Life
Quotes) को एक कड़ी में पिरोया है। ये Anmol Vachan In Hindi आपके जीवन में नई ऊर्जा लेकर आयेंगे और ज्यादा बेहतर बनाने का काम करेंगे।
इस पोस्ट में आपको Top Best 100 Hindi Anmol Vachan उन्ही महान लोगों के मिलेंगे जो जो इस दुनिया में अपनी एक अलग छवि बनाकर गए हैं। लेकिन हमारे लिए अपनी Anmol Vachan खजाना छोड़ गए हैं ताकि हम उनके द्वारा कही गयी बातों का अनुसरण करके अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकें।
तो चलिए शुरू करते हैं– Life Quotes In Hindi
※[01]※
सिंह बनो सिंहासन की चिंता न करो,
फिर जहां आप बैठोगे वहीं सिंहासन बन जाएगा।
आज आपकी गवाई हुई नींद,
कल अच्छे से सोने का मौका देगी।
※[03]※
हर Success लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं।
※[04]※
दो बातों का चिन्ता करना छोड़ दें,
अपना दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी Easy हो जाएगी।
※[05]※
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी ‘भाग्य’ बन जाती है।
40+ कड़वी लेकिन अच्छी बातें, Kadwi Baatein, WhatsApp Status in hindi
※[06]※
जिंदगी मिली थी किसी के काम आने के लिए,
पर समय बीत रही है, कागज़ के टुकड़े कमाने में।
※[07]※
अपनों की ठोकर और ताश का जोकर,
अक्सर बाजी पलट देते हैं।💪
※[08]※
जैसे–जैसे उम्र गुज़रने लगती है,
वैसे–वैसे लगने लगता है कि माँ–बाप सही कहते थे।
※[09]※
बेवकूफ बनकर खुश रहिये,
पूरा उम्मीद है की आप अंत में सफल होंगेे।
※[10]※
किताबों
की अहमियत अपनी जगह है,
याद वही रहता है जो लोग और वक्त सिखाते हैं।
※[11]※
जिन लोगों की किस्मत साथ नहीं देती उनके दोस्त भी कम होते हैं।
※[12]※
सफल होने का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे घुमकर न देखना।
※[13]※
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा मिलता है।
※[14]※
पानी अगर मर्यादा तोड़ती है तो विनाश होता है,
अगर जुबान मर्यादा तोड़ती है तो सर्वनाश होता है।
※[15]※
अपने राज किसी को न बताओ,
ये तुम्हे बर्बाद कर देगा।
125+ अनमोल विचार [125+ Quotes In Hindi]
※[16]※
चेहरे अक्सर झूठ भी बोलते हैं,
रिश्तों
की सत्यता वक्त पर पता चलती है।
※[17]※
सोच हमेशा पवित्र रखिए,
क्योंकि
नजरिये का उपचार नहीं होता।
※[18]※
अक्सर मजबूत रिश्ते बहुत खामोशी से बिखर जाते हैं।
※[19]※
आपका किया हुआ एक न एक दिन ख़त्म हो जाएगा,
लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं की आप कुछ करें ही न।
※[20]※
जिनको दूसरों की फ़िक्र कुछ ज्यादा होती है,
वो स्वयं इस दुनिया में अकेला रह जाते हैं।
※[21]※
अगर परिस्थितियों पर आपकी पकड़ मजबूत है,
तो आग उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
※[22]※
संभव का सीमा जानने का एक ही तरीका है,
असंभव से आगे निकलना।
※[23]※
मनुष्य अंदर से जैसा होगा,
संसार को भी वह उसी तरह पायेगा।
※[24]※
आपमें ज्यादा से ज्यादा योग्यता ही क्यों न हो,
लेकिन आप बिना एकाग्रचित हुए महान कार्य नहीं कर सकते।
※[25]※
खुद की तुलना किसी दूसरे से कभी न कीजिए,
तुलना करके आप स्वयं की बेइज्जती कर रहे होते है।
भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन, LORD SHREE KRISHNA QUOTES IN HINDI
※[26]※
सफलता एक अधूरा शिक्षक होता है।
लोगों में यह सोच पैदा कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
※[27]※
जब आपके पास पैसा होता है तो आप बस खुद को भूलते हैं की आप कौन हैं,
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो पूरी दुनिया भूल जाती है की आप कौन हैं।
※[28]※
सफलता की खुशियां मनाना अच्छी बात है,
लेकिन असफलताओं से सीखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
※[29]※
यदि आपका जन्म गरीब परिवार में हुआ है तो यह आपकी गलती नहीं है,
लेकिन यदि आप मरते भी गरीबी में हैं तो यह आपकी ही गलती है।
※[30]※
कोई कठिन काम को करने के लिए मैं किसी आलसी इंसान को चुनुंगा,
क्योंकि
आलसी इंसान उस काम को करने के लिए कोई आसान तरीका खोज लेगा।
बालासाहब ठाकरे के अनमोल वचन [Balasaheb Thackeray Hindi Quotes]