Attitude WhatsApp Status in Hindi 2023
- पलटकर जवाब देना गलत है, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं ।
- जी भर गया हो तो बता दो, हमें इन्कार पसंद है इंतजार नहीं।

- सूखे होठों से ही होती है मीठी बातें, प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं।
- मैं कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता? यहाँ हर मौसम को गुजर जाने की जल्दी है।
- जैसा तुम सोचते हो वैसा हम हैं नहीं, और जैसे हम हैं वैसा तुम कभी सोच नहीं सकते।
Attitude WhatsApp/Facebook Status in Hindi 2023
- ये कश्मकश है कि जिंदगी कैसे करें बसर, पैरों को मोडें या चादर बड़ी करें।
- आजाद कर दिया वो पक्षी हमने एक दिन, जो हमारी इजाजत से उड़ा करते थे।
- आँख से गिरे आँसू और नजरों से गिरे लोग, कभी नहीं उठ सकते।
- आज तेरा समय है कल मेरा होगा और जब मेरा होगा तो सोच तेरा क्या होगा।
45+ महाकाल स्टेटस हिन्दी में, Attitude Mahakal Status In Hindi, Whatsapp Status, One Liner Mahakal Status
- छोड़ दो किसी से वफा की आस ऐ दोस्त, जो रूला सकता है, वो भुला भी सकता है।
- रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं, बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं।
- बेकसूर कौन होता है इस जमाने में, बस सबके गुनाह पता नहीं चलते।

- कोई खामोश हो जाये तो हम तड़प जाते हैं और हम खामोश हुए तो किसी ने हाल तक न पूछा।
- हम अपना Status दिलों पर Upload करते हैं, फेसबूक पर नहीं।
- जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिये हूँ, मैं खुद को नहीं देखता औरों की नजर से।
- बुरे हैं तभी तो जी रहे हैं, अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती।
- तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ, हम बुरे हैं तो साबित करो।
- कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनायें की आपका बाबू किसी और के काबू में आ जाये।
- दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर, जो दिन भर ताले बेचता है।
- बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई को समझना, जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हो, कभी उस पर खुद बैठ कर देखो।
- हमें तरीके से रहना पसंद है और लोग उसे मेरा गुरूर समझते हैं।
- मेरी कोई बुरी आदत नहीं है, बस गुस्सा Out of Control है।
- हमारे जिन्दगी की कहानी कुछ ऐसी है जिसमें हीरो और विलेन दोनों हैं हम।
- मेरे बारे में इतना मत सोंचो, दिल में आता हूँ समझ में नहीं।
- मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं, मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह जज्बात लिखे हैं।
व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में
- डाली पर बैठे परिंदे को पता होता है कि डाली कमजोर है, फिर भी वो उस पर बैठता है, क्यूंकी उसे डाली पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा होता है।
- मेरी जिन्दगी ताश के इक्के की तरह है, जिसके बगैर रानी और बादशाह दोनों अधूरे हैं।
- शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है, जंगल मे चुनाव नहीं होते।
-
ताश का खेल हो या जिंदगी का, अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने बादशाह हो।

- मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा भी चुके तो मोहब्बत हो जायेगी।
- बदलना कौन चाहता है, यहाँ लोग मजबूर कर देते हैं बदलने के लिए।
- तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।
- समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
- जैसा दोगे वैसा ही पाओगे, चाहे इज्जत हो या नफरत।
- जो उड़ने का शौक रखते हैं, वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
- क्यूँ न गुरूर करूँ मैं अपने आप पर, मुझे तो उसने चाहा जिसके चाहने वाले लाखों थे।
हिन्दी में व्हाट्सअप स्टेटस
- जरा मुस्कुरा कर तो देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी।
- दोस्त को दौलत की निगाह से न देखो, साथ देने वाले अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
- आज तक कोई रानी नहीं बनी, जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।
- दुनिया क्या सोचेगी, ये मैं कभी नहीं सोचता।
- हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।
- इस जहान में कौन किसका दर्द अपनाता है, लोग हवा का रुख देखकर अक्सर बदल जाते हैं।
- दिमाग कहता है मारा जायेगा, लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा।
- अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो, रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती।
भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से जुड़े 50 रोचक तथ्य हिन्दी में
- झूठी हँसी से दर्द और बढ़ता गया, बेहतर होता खुलकर रो लिए होते।
- खामोश ही रहने दो मुझे, यकीन मानों जवाब मेरा बहुत बुरा होगा।
- मैं क्या हूँ ये सिर्फ मैं जानता हूँ, बाकी दुनिया तो सिर्फ अंदाजा लगा सकती है।
- किसी मोड़ पर मिल जाऊं तो मुंह फेर लेना, पुराना इश्क है, फिर उभरा तो कयामत आ जायेगी।
- कितनों से मोहब्बत के वादे किये हैं तूमने, हर रोज एक नया शख्स तेरा नाम पूछता है।
- इरादा तो सिर्फ दोस्ती का था, न जाने कब मोहब्बत हो गई।
- बनाया था जिन्हें हमने प्यार के काबिल, वो इतने काबिल हो गए की हम उनके काबिल ही ना रहे।
- ज्यादा लगाव न रख मुझसे, मेरे दुश्मन कहते हैं मेरी उम्र छोटी है, डर मुझे अपनी मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है।
- यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
New Status in Hindi
- तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

- गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो मुझसे, मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी। 😁😁
- फिर कोई जख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल, कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से।
- जिनका मिलना नसीब में नही होता, मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है।
- ऐ जिंदगी खत्म कर अब ये आती जाती सांसों के सिलसिले, मैं थक सा गया हूँ खुद को जिंदा समझते-समझते।
- तेरे बाद हम जिसके होंगे, उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
- एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया की ख्वाब वो देखो जो पूरा हो सके, रोज-रोज हमसे अब रोया नहीं जाता।
- कभी न कभी मेरे बारे में वो जरूर सोचेगी की हासिल होने की उम्मीद ना थी, फिर भी मोहब्बत करता था।
- मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल कर, ये थोड़ा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे चोट न लग जाए।
- हम अपने अन्दाज पर थोड़ा गुरूर करते हैं, प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं।
- हक से दे तो तेरी नफरत भी सर आँखों पर, खैरात में तो तेरा प्यार भी मंजूर नहीं।
- हम तो दिल के राजा हैं, जो सुनते भी दिल की हैं और करते भी दिल की हैं।
- गजब की बेरुखी छाई है तेरे जाने के बाद, अब तो सेल्फी लेते वक्त भी मुस्कुरा नहीं पाते।
Hindi Status
- जिंदगी इतनी भी बुरी ना थी, बस कुछ दिमाग वालों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी।
- उस जख्म का भी कोई क्या करे, जिस पर मरहम से ही आग लग जाए।
- लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है, खैर छोड़िए.. कौन ये पहली दफा है।
- कामयाबी का एक वसूल है खुद को बुरा भी दिखाना पड़ता है, अच्छे लोगो के लिए।
- सच को सही वक्त पर नहीं बताया जाए तो वह झूठ बन जाता है।
- हम बैठेंगे जरूर महफिल में, मगर पियेंगे नहीं, क्योंकि शराब की इतनी औकात नहीं जो मेरा गम मिटा दे।

- मैं दुनिया से लड़ सकता हुँ पर अपनो से नही, क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जीतना नहीं बल्कि जीना है।
- औकात नहीं सालों की सिगरेट का उधार चुकाने की, और बात करते हैं हमसे हिसाब बराबर करने की।
ये भी पढ़ें-
WhatsAppStatus in Hindi | Sad Status in Hindi 2022
80+Life Status || Sad Life Quotes in Hindi
45+महाकाल स्टेटस हिन्दी में, Attitude Mahakal StatusIn Hindi
70+ व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में
100+Attitude Status in Hindi for WhatsApp and Facebook with images
NewWhatsApp Status Quotes in Hindi 2021