New Year Essay & Speech in Hindi || नए साल पर निबन्ध व भाषण हिंदी में

 नए साल पर निबन्ध व भाषण हिंदी में

इस लेख में आप नये वर्ष पर निबन्ध व भाषण हिन्दी में पढ़ेंगे। यह लेख 400+ शब्द में है

New Year Essay & Speech in Hindi लेख शुरु करने से पहले आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। यह वर्ष आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और सफलता लेकर आये, आप तरक्की के नित नये शिखर को छुयें।

01 जनवरी का दिन पूरे विश्व में सभी समुदायों द्वारा बहुत ही खुशियों के साथ मनाया जाता है। पुराने साल को विदाई देकर नए साल का स्वागत बधाई और शुभकामनाओं के साथ किया जाता है।

हमारे भारत में बढ़ती सर्दियों के बीच नए साल का शुभारम्भ होता है। वैसे तो हर धर्म का अपना एक कैलेंडर है। हिन्दू पंचांग के अनुसार नया साल चैत्र माह में नवरात्रि के शुभ अवसर से शुरू होता है। सिक्ख, जैन, पारसी, सिंधी और ईसाई धर्मावलंबी भी अपने कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष मनाते हैं।

New Year Essay in Hindi

नए साल के शुभ मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई सन्देश, कविता, शायरी इत्यादि के माध्यम से शुभकामनाएं भेजते हैं और ये कामना करते हैं की आने वाला नया वर्ष उनके लिए शुभ हो। नये वर्ष के इस निबन्ध/भाषण का उपयोग बच्चों के द्वारा स्कूल में निबन्ध/भाषण प्रतियोगिता [Competition] में किया जा सकता है।

लोग नये साल के मौके पर तरह-तरह के मनोरंजन इत्यादि का आयोजन करते हैं। शहर से लेकर गाँव तक सभी जगह लोग इस दिन घूमने जाते हैं और तरह-तरह के सेलिब्रेशन करते हैं।

बधाई सन्देश, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट इत्यादि का आदान-प्रदान शुरू हो जाता है। शहरों में लोग 31 दिसम्बर की रात 12 बजे से ही नए साल का जश्न मनाते हैं और खूब सारे पटाखे भी फोड़ते हैं। लोग इस दिन की शाम को न्यू ईयर ईव (New Year Eve) बोलते हैं।

New Year Essay & Speech in Hindi

नया साल हमेशा हम सब को आगे बढ़ते रहने की सीख देता है। नया साल अपने साथ नये सपने, नयी उम्मीदें, नए लक्ष्य, नए वादे लेकर आता है। बहुत से लोग स्वयं से कुछ नए वादे करते हैं और ये कोशिश करते हैं की उन वादों को इस नये साल में पूरा करें।

लोग अपना एक लक्ष्य तय करते हैं की वे आने वाले नए साल में क्या-क्या नयी चीजें करेंगे। नए साल में लोग नए जोश के साथ नयी चीजों की शुरुआत करते हैं। ऐसा माना जाता है की अगर नए साल का पहला दिन अच्छा और खुशी से बीते तो आने वाला पूरा साल अच्छा बीतता है।

भारत में नए साल पर अधिकांश लोग मन्दिर जाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं।

इन सभी समारोहों का उद्देश्य बीते हुए साल को हँसते-हँसते विदा करना और नए साल का भव्यता से स्वागत करना है।

Happy New Year 2023

Leave a Comment