Balasaheb Thackeray Biography in Hindi | बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय

Balasaheb Thackeray Biography in Hindi

Balasaheb Thackeray Biography in Hindi, हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय, Bal Thackeray Jeevan Parichay, Career, Shivsena Establishment and Death in Hindi

हमारे भारत के पश्चिम क्षेत्र का एक बड़ा राज्य है महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजधानी का नाम है मुम्बई। मुम्बई को देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है।मुम्बई का पुराना नाम बम्बई था। बम्बई में कई महान और चर्चित शख्सियतों ने का जन्म हुआ और इन्होंने अपने आप को इतना काबिल बना दिया कि उन्हें पूरा भारत जानने लगा।

ऐसे ही एक महान शख्सियत हैं जिनके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। उस महान राजनेता, महान कार्टूनिस्ट, शिवसेना के संस्थापक और हिन्दू हृदय सम्राट का नाम है बाला साहेब ठाकरे।

बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय | Bal Thackeray Biography in Hindi

नाम

बाल केशव ठाकरे

प्रसिद्द नाम

श्री बाला साहेब ठाकरे

जन्म (Date of Birth)

23/01/1926

आयु (Age)

85 वर्ष

जन्म स्थान (Birth Place)

मुंबई, महाराष्ट्र

पिता का नाम (Father Name)

केशव सीताराम ठाकरे

माता का नाम (Mother Name)

रमाबाई ठाकरे

पत्नी का नाम (Wife Name)

मीना ठाकरे

पेशा (Occupation)

राजनेता

बच्चे (Children)

बिंदुमाधव, जयदेव, उद्धव

मृत्यु (Death)

17/11/2012

मृत्यु स्थान (Death Place)

मुंबई, महाराष्ट्र

भाई-बहन (Siblings)

3 भाई 5 बहनें

अवार्ड (Award)

विशिष्ट सेवा पदक

 

बाला साहेब ठाकरे का पूरा नाम बाल केशव ठाकरे था। इनका जन्म 23 जनवरी सन् 1926 को मुंबई (पुराना नाम बम्बई) में हुआ था।

ये भी पढ़ें- बालासाहब ठाकरे के अनमोल वचन [Balasaheb Thackeray Hindi Quotes]

वह एक चर्चित भारतीय राजनेता थे। बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी। शिवसेना तब एक हिन्दू मराठी संगठन था जो अब एक राजनीतिक पार्टी में तब्दील हो चुका है।

शिवसेना पार्टी फिलहाल महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय है। वर्तमान में महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है और मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी हैं।

बाला साहेब ठाकरे का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Balasaheb Thackeray)

बाला साहेब ठाकरे ने अपने प्रारंभिक जीवन में एक कार्टुनिस्ट के तौर पर द फ्री प्रेस जर्नल के लिए काम किया और भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में मशहूर हुए।

लेकिन 1960 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी की साप्ताहिक मार्मिक के लिए ये काम छोड़ दिया था। उनके पिता श्री केशव सीताराम ठाकरे ने बाला साहेब
के राजनैतिक जीवन को आकार दिया था। 

बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय (Balasaheb Thackeray Biography in Hindi)

केशव सीताराम ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन में प्रमुख रूप में अपना काम किया। उन्होंने महाराष्ट्र की स्थापना में अहम किरदार निभाया और एक अलग भाषा वाले राज्य की मांग की वकालत की। 

अपनी राजनीतिक पार्टी की साप्ताहिकी मार्मिक के द्वारा उन्होंने मुम्बई और पूरे महाराष्ट्र में गैर मराठियों के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने के लिए एक अभियान भी चलाया था।

शिवसेना की स्थापना (Establishment of Shivsena)

बाला साहेब ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की। 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक के आरम्भ में बाला साहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के लगभग सभी छोटे-बड़े राजनीतिक पार्टियों के साथ अस्थाई गठबंधन करके अपनी पार्टी शिवसेना का विस्तार किया।

बाला साहेब ठाकरे ने 23 जनवरी 1989 को शिवसेना का मुखपत्र “सामना” शुरू किया था।

मुसलमानों पर हमला करने वाले विचारों और अडोल्फ़ हिटलर की प्रशंसा करने के वजहसे उन्हें काफी सराहना मिली।

Balasaheb Thackeray Biography in Hindi

बाला साहेब ठाकरे अपने पिता के तरह ही देश विरोधी कामों में लिप्त मुस्लिमों के विरोधी थे। बाला साहेब ठाकरे एक अच्छे वक्ता और लेखक के तौर पर भी जाने जाते थे।

मुंबई के साथ-साथ लगभग पूरे महाराष्ट्र में उनके पास एक बहुत बड़ी समर्थकों की फौज थी। 1992-1993 में बाल ठाकरे और महाराष्ट्र राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी पर श्री कृष्णा कमीशन की रिपोर्ट में ये आरोप लगाया था कि उन्होंने मुंबई दंगों में शिवसैनिकों का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें- भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से जुड़े 50 रोचक तथ्य हिन्दी में

सन् 1992-93 दंगों के बाद उन्होंने और उनकी पार्टी ने हिंदुत्व का रुख अपना लिया था। उसी समय विपक्षी पार्टी ने उन पर धर्म के नाम पर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग ने शिकायत को सही मानते हुए उन्हें किसी भी चुनाव में वोट देने और चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया था। इसी विवाद के चलते बाला साहेब बहुत बार गिरफ्तार हुए और जेल भी गए थे।

बाला साहेब ठाकरे की मृत्यु (Death of Balasaheb Thackeray)

बाला साहेब ठाकरे की मृत्य पर पूरा महाराष्ट्र शोक में डूबा गया था। उनकी अंतिम यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। बाला साहेब ठाकरे की मृत्यु 17 नवम्बर 2012 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। बाला साहेब की मृत्यु की खबर मिलते ही मुंबई की सभी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हो गयी थी। पूरी मुम्बई जैसे थम सी गयी थी। पूरा महाराष्ट्र हाई एलर्ट पर था।

पुलिस के साथ-साथ उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की थी। 20000 से अधिक महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी और रिज़र्व पुलिस बल की 15 इकाईयां बनीं और रैपिड एक्शन फ़ोर्स के तीन दलों को तैनात किया गया।

हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय

खुद ठाकरे के पास कोई भी राजनैतिक पद नहीं था लेकिन बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता उनके वहां नतमस्तक होते थे। वे अपनी पार्टी में लीडर के तौर पर कभी नहीं देखे जाते थे। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुम्बई शहर की जनता से शांति बनाने के लिए कहा और बाला साहेब ठाकरे को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा की। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लालकृष्णआडवाणी ने भी बाला साहेब ठाकरे की सराहना की।
देशभर के कई बड़ी हस्तियों ने उनके अन्तिम दर्शन किये।

हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे का जीवन परिचय | Balasaheb Thackeray Biography in Hindi

Leave a Comment