धीरज प्रसाद साहू का जीवन परिचय, ताज़ा खबर, कुल संपत्ति, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, संपत्ति एवं विवाद [Dhiraj Prasad Sahu Biography In Hindi, Latest News, Wiki, Family, Parents, Age, Net Worth, Political Career, Photos, Social Media & More]
कांग्रेस सांसद धीरज साहू का जीवन परिचय | Dheeraj Sahu Biography & Latest News
धीरज साहू इंटरनेट पर आज कल ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dhiraj Prasad Sahu) से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी अभी जारी है, ओडिशा और झारखंड में उनसे जुड़े कई स्थानों पर जांच जारी है। लगातार तीन दिनों से चल रहे इस छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है। इस पैसे का धीरज साहू के पास कोई हिसाब-किताब नहीं है। सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर दिखाये जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों की बंडलों से आलमारियां भरी हुईं हैं।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म “एक्स” पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “देशवासियों, इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।” मोदी ने पोस्ट में स्माइल की इमोजी भी लगाई है।
शहजाद पूनावाला ने धीरज साहू के एक पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए “एक्स” पर लिखा, ”ओह, अब समझ आ रहा है कि धीरज साहू और कांग्रेस नोटबंदी का इतना विरोध क्यों कर रहे थे.” आगे पोस्ट में कहा, “भ्रष्टाचार की दुकान में बेईमानी का सामान.”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि “कांग्रेस” सांसद किसका ATM है। मोहब्बत की दुकान में यह भ्रष्टाचार कैसे चल रहा है?
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस भ्रष्टाचार के हुए खुलासे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है।
कौन हैं धीरज प्रसाद साहू और उनका नाम कैसे आया इस मामले में?
धीरज साहू 2010 से झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद हैं.
धीरज साहू बौध डिस्टिलरीज (Boudh Distilleries) की एक समूह कंपनी बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (Baldeo Sahu Infra Pvt Ltd) जुड़े हुए हैं।
धीरज प्रसाद साहू एक व्यवसायी हैं। धीरज और उनका परिवार बहुत लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है।
धीरज साहू के भाई शिव प्रसाद साहू कांग्रेस के टिकट पर रांची से 2 बार लोक-सभा सांसद रहे हैं।
झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले नेता एवं व्यवसायी धीरज साहू ने 2018 के राज्यसभा चुनाव हलफनामे में कुल लगभग 35 करोड़ रुपये की संपत्ति बतायी थी। उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बताई और रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और पजेरो सहित कई लक्जरी कारों को भी लिस्टेड किया था।
धीरज साहू 3 बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं और बिजली मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं। वह वर्ष 1977 में राजनीति में शामिल हुए।
Dheeraj Sahu Latest News
धीरज साहू के कई करीबियों और कुछ रिश्तेदारों के ठिकानों पर इस समय आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी अभी जारी है। इस छापेमारी में अब तक करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का पता चला है। अभी तक की हुई छापेमारी में कई ऐसी बड़ी-बड़ी अलमारियां मिली हैं जिसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई हैं। इसी छापेमारी के वजह से ही धीरज साहू आजकल काफी ज्यादा चर्चा में है।
धीरज साहू का जन्म एवं उम्र
धीरज साहू का पूरा नाम धीरज प्रसाद साहू है। वर्तमान में धीरज साहू की उम्र 64 साल है। धीरज प्रसाद साहू का जन्म लोहरदगा (रांची, झारखंड) में 23 नवंबर 1959 को हुआ था। धीरज साहू एक राजनेता हैं। साहू कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद है। वे पहली बार जून 2009 में राज्यसभा सांसद चुने गये और जूलाई 2010 में पुनः राज्यसभा सांसद बने।
धीरज साहू का करियर
धीरज साहू वर्ष 1977 में राजनीति में शामिल हुए और अपने पॉलीटिकल करियर की शुरुआत की। वर्ष 1978 में जेल भरो आन्दोलन के दौरान साहू को जेल भी जाना पड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे साहू चर्चित होते गये और 2009 में इन्हें पहली बार राजनीतिक सफलता मिली। पहली बार ये वर्ष 2009 में राज्यसभा सांसद चुने गये। इसके बाद जुलाई 2010 में दूसरी बार और वर्ष 2018 में तीसरी बार धीरज साहू राज्यसभा में पहुंचने में सफल रहे। राज्यसभा सांसद के अलावा धीरज साहू संसद की विभिन्न कमेटीयों के मेंबर भी रह चुके हैं। धीरज साहू चतरा लोकसभा सीट (झारखंड) से दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं परंतु इन्हें दोनों बार इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
धीरज साहू का परिवार
धीरज साहू स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता राय साहब बलदेव साहू के पुत्र हैं। बिहार के छोटानागपुर में जन्मे राय साहब साहू ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। आजादी के समय से ही साहू परिवार का कांग्रेस के साथ जुड़ाव रहा है। इनके माता का नाम सुशीला देवी है।
धीरज साहू के देसी शराब का कारोबार
कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और इनके रिश्तेदारों का उड़ीसा में शराब का बहुत बड़ा कारोबार है। बलदेव साहू और ग्रुप आफ कंपनी मूल रूप से लोहरदगा जिले (झारखंड) की है। देव साहू और ग्रुप आफ कंपनी में इनके अलावा इनके परिवार और रिश्तेदार के कई और लोग भी शामिल हैं।
धीरज साहू और इनके रिश्तेदारों द्वारा वर्ष 1983 के आस-पास उड़ीसा में देसी शराब बनाने की शुरुआत कर दी गई थी। कम्पनी ने बीते इन 40 सालों में काफी तरक्की की है। साहू और इनके रिश्तेदारों की कुछ और कंपनियां भी हैं जिनके मुख्य रूप से बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड और क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड है।
धीरज साहू की नेटवर्थ एवं सैलरी
धीरज साहू के पास 4.1 मिलियन डालर से अधिक की संपत्ति है। वर्ष 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान धीरज प्रसाद साहू द्वारा चुनाव आयोग को दिये गये अपने शपथ पत्र में बताया गया था कि उनके पास कुल 34.83 करोड रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बताई थी। इनके पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और पजेरो सहित कई लक्जरी कारों की भी लम्बी लिस्ट है।
अपने दिये शपथ पत्र में इन्होंने यह भी बताया था कि इनके उपर लगभग 02 करोड़ 36 लाख रुपए का कर्ज भी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में धीरज साहू के द्वारा अपनी आमदनी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई थी।
फिलहाल साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। छापेमारी में मिले नगदी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इनकी संपत्ति इनके बताये गये संपत्ति से कई गुना अधिक है। जांच में अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक के नोट मिल चुके हैं। नोट इतने अधिक थे कि जांच एजेन्सी ने इनको गिनने के लिए 35 से ज्यादा मशीनें मंगाई। बताया जा रहा है कि गिनने की गति धीमी है क्योंकि मशीनें सीमित क्षमता की हैं। काउन्टिंग के दौरान कई मशीनें खराब भी हो गई हैं।
FAQ:
Q: धीरज साहू कौन हैं?
                A: धीरज साहू कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद हैं.
Q: धीरज साहू का जन्म कहां हुआ था?
                A: लोहरदगा, झारखंड
Q: धीरज साहू की संपत्ति कितनी है?
                A: 04 मिलियन से अधिक
Q: धीरज साहू का जन्म कब हुआ था?
                A: नवंबर 23, 1959
Q: धीरज साहू पहली बार राज्यसभा सांसद कब बने?
                A: वर्ष 2009
