Facebook से पैसे कैसे
कमायें? Facebook क्या है शायद
ये तो किसी को
बताने कि जरूरत नहीं।
क्योंकि सभी स्मार्टफोन यूजर
कभी न कभी फेसबुक
एप को जरूर यूज
किये होंगे। लेकिन क्या आपको पता
है कि Facebook से
पैसे कैसे कमाएं जाते
हैं?
Image by-pixabay |
क्या आप जानते
हैं कि Facebook से
भी पैसा कमाया जा
सकता है? शायद ये
बात सुनकर बहुत लोंगो को
आश्चर्य हो रहा होगा
और हंसी भी आ
रही होगी। पर ये 100%
सच है। Facebook से
पैसा कमाया जा सकता है।
आज के इस पोस्ट
में Facebook से पैसे कैसे
कमायें जाते हैं, इसी
टाॅपिक पर बात करेंगे।
इस पोस्ट में आपको विस्तार
से बताया गया है कि
किस तरीके से आप Facebook
से पैसा कमा सकते
हैं।
शायद आपने Facebook का
प्रयोग पोस्ट पढ़ने, वीडियो देखने और Like, share करने के अलावा कुछ
और नहीं किया होगा।
लेकिन आपको जानकर अच्छा
लगेगा की बिना किसी
इन्वेस्टमेंट के आप Facebook
का इस्तेमाल करके पैसे कमा
सकते हैं।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है?
जिस काम को करने
में आपको मजा आता
है उस काम को
करने में कभी आप
का मन नहीं उबेगा,
और अगर उसी काम
को करने में आपको
पैसे भी मिलने लगें
तो पूछना ही क्या।
अधिकांश स्मार्टफोन यूजर रोजाना थोड़ा
ही सही लेकिन Facebook
का यूज तो करते
ही हैं। तो चलिए
जानते हैं जिस Facebook
को आप मनोरंजन के
लिए करते हैं या
टाइमपास के लिए करते
हैं उसी Facebook से
आप पैसे कैसे कमा
सकते हैं।
Facebook क्या है?
Facebook एक सोशल मीडिया
एप है जिसके माध्यम
से हम अपने दोस्तों
या रिश्तेदारों से जुड़े होते
हैं और एक दूसरे
से चैट भी करते
हैं और वीडियो, आडियो
काॅल भी कर सकते
हैं। यूं कहें तो
आज के तकनीकि यूग
में एक जरिया है
हम लोगों को एक दूसरे
से जोड़ने का।
Facebook का
कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है
और इसे हम बिल्कुल
free में इस्तेमाल कर
सकते हैं। Facebook में
हम free में account बना सकते हैं, page भी बना सकते हैं
और जितना मर्जी उतना इसका इस्तेमाल
कर सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे
कमाएं?
1. सबसे पहले Niche ढूंढेः
आपको जिस भी विषय
या टाॅपिक में ज्यादा रूचि
है, किस niche में
अच्छे से लिख सकते
हैं या वीडियो बना
सकते हैं। जिस टाॅपिक
पर आपकी अधिक रूचि
हो, ज्यादा Interest हो उस टाॅपिक
पर आप आगे बढ़ें।
किसी दूसरे का देख कर
कभी टाॅपिक सेलेक्ट न करें।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022 | WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके हिन्दी में 2022
अगर
आपकी रूचि किसी अन्य
टाॅपिक में है और
किसी का देख कर
आप दुसरे Topic में काम शुरू
करते हैं तो वहां
आपके सफल होने के
चांस कम हो जाते
हैं। क्योंकि आपकी रूचि जिसमें
नहीं है उसमें आप
अपनी काबिलियत नहीं दिखा सकते।
इसलिए सबसे पहले आप
अपना Niche Decide कर लें।
2. अपने Facebook page में content publish करेंः
वैसे ये बात तो
सही है कि Facebook page पर बहुत कम Organic Traffic आता है। लेकिन
यदि आप लगातार अच्छे–अच्छे Content Publish करेंगे तो आपके जो
फाॅलोवर हैं धीरे–धीरे
उनका विश्वास आपके ऊपर होने
लगेगा।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2022?
आपके जितने अधिक
फाॅलोवर बढ़ेंगे जितने अधिक viewer बढ़ेंगे
उतनी ही आपकी कमाई
होगी। कोशिश करें कि ज्यादा
से ज्यादा वीडियो पब्लिश (Publish) करें।
3. ज्यादा से ज्यादा लोंगो
से जुड़ेंः
Marketing की बात करें
तो इसमें Relationship building का होना बहुत
जरुरी है। अगर आपका
Facebook page ज्यादा Popular है तो यह
बहुत ही अच्छी बात
है। अगर आपका Page ज्यादा पापुलर है तो दूसरे advertisers आपके Page में
अपना Ad publish करेंगे
और उसके बदले आपको
अच्छे पैसे देंगे।
आप
जितने अधिक पापुलर होंगे
उतने अधिक पैसे कमायेंगे।
Facebook Online पैसे कमाने का
बहुत ही अच्छा जरिया
है।
4. Facebook पर अपना Product बेचकर पैसे कैसे कमाएं।
आप Facebook पर अपना कोई Product भी बेच सकते
हैं और Make an offer का Use करके
पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहें तो Product का Link भी दे सकते
हैं और उसके साथ
आप Coupon Code भी दे
सकते हैं, ताकि आपका
कोई फाॅलोवर उस चीज को
खरीदे उसे उसमें Discount भी मिल सके।
Facebook से कमाई कैसे करें?
आप
चाहें तो किसी दुसरे e-commerce company के Affiliate Link भी इस्तेमाल कर सकते हैं। e-commerce कम्पनियां भी बहुत अच्छा Commission देती हैं। जैसे
की आप Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal जैसे Website की Affiliate Program का इस्तेमाल कर
सकते हैं।
5. Freelance Facebook Marketer बनकर पैसा कमाएंः
आप Facebook मार्केटर बनकर भी अच्छे
पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन आपको एक बेहतरीन
Facebook Marketer बनने के लिए
आप में कुछ विशेषतायें भी होनी चाहिए, जैसे
की आपको Facebook के Statistics की समझ होनी
चाहिए।
ये भी पढ़ें- YouTube से पैसे कैसे कमायें 2022? | How to Earn Money From YouTube In 2022?
मतलब की किस
प्रकार के Post को
कब Publish करने से उसका
Perform अच्छा होगा इत्यादि।
आपको अच्छी Strategy बनाने की जानकारी भी
होनी चाहिए। क्योंकि कोई भी Campaign
को सफल बनाने के
लिए एक अच्छी Strategic Planning बहुत जरुरी है।
6. Facebook Account को बेचकर पैसे
कमाएंः
अगर आपके Facebook Page पर अधिक फाॅलोवर हैं
तो आप अपने Facebook
Account को बेचकर भी
पैसे कमा सकते हैं।
इन पूराने Accounts को अन्य Marketers
ज्यादातर खरीदते हैं। क्यूंकि इन
Accounts को Facebook ज्यादा
Preference देता है।
आपके Account पर जितनी अधिक Fan Following रहेगी उसकी कीमत उतनी
ही अधिक मिलेगी।
7. Facebook Group से पैसे कमाएंः
सबसे पहले आपको Facebook Group बनाना पड़ेगा। ग्रुप बनाने के बाद इसे
अच्छे से प्रमोट करें
और कोशिश करें कि कम
से कम 10-12 हजार Active Members हो जायें। हमेशा कोशिश करें कि अपने
Group के Member को
Engage रखें। इसके लिए आप
रेग्युलर Relevant questions, images, blog post और
Polls इत्यादि पोस्ट करते
नीचे दिये गये तरीकों
के माध्यम से भी आप
पैसे कमा सकते हैं–
- Paid Surveys से
- Sponsored Content को Publish कर
- अपने Product/Book/Services को बेचकर
- Affiliate Marketing से
PPC Network से पैसे कमाएंः
Pay per click (PPC) या Cost per click (CPC) internet
advertising का एक Model है। इन सबका यूज Website पर Traffic लाने
के लिए किया जाता
है। जब भी Visitors द्वारा Click होता है तब advertisers publishers को पैसे देते
हैं। ऐसे बहुत से
Network उपलब्ध हैं जैसे कि Viral9, Revcontent इत्यादि।
इसके लिए आपको
इस टाइप के किसी
Network में Signup करना
होता है, फिर उनके Contents को Share करना
पड़ता है। आपके द्वारा
शेयर किये गये Contents
पर जितने Clicks होंगे उसी के अनुसार
आपको पैसे मिलते हैं।
PPV Program को करें Join:
ये भी PPC Program के तरह ही है,
लेकिन इसमें आपको Views के
पैसे मिलते हैं। इसके लिए
आपको कोई भी PPV Program को Join करना
पड़ता है, जैसे Vidinterest.
ये भी पढ़ें- WhatsApp Call Record कैसे करें? ये है आसान तरीका | WhatsApp call record kaise kare?
इस Program के तहत आपको
इनके Videos को Share करना
पड़ता है, और जितना
अधिक Traffic होगी उतना अधिक
Views होगी और जितना
अधिक Views होगा उतना अधिक
आप पैसा कमा सकते
हैं।
इस पोस्ट में मैंने आपको
Facebook से किन–किन
तरीकों से पैसे कमाएं
जा सकते हैं लगभग
इसकी पूरी जानकारी दी
है। उम्मीद करता हूँ कि
आपको Facebook से पैसे कैसे
कमायें के बारे में
दी गयी जानकारी आपको
पसन्द आयी होगी और
समझ भी आयी होगी।
आपको यह पोस्ट कैसा
लगा Comment Box में Comment करके हमें जरूर बताएं।
अगर कहीं कोई त्रुटि
हो तो उसके लिए
क्षमा प्रार्थी हूं। पूरा पोस्ट
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
1 thought on “Facebook se paise kaise kamayen? | Facebook से पैसे कैसे कमाए?”