WhatsApp पर आये फर्जी मैसेज को इन 7 तरीकों से पहचानें
नमस्कार…
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते हैं की आप के WhatsApp पर जो मैसेज आया है वो फर्जी (Fake) है या सही।
कई बार हम बिना सच्चाई का पता किये फर्जी खबरें और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को भी शेयर कर देते हैं। इसलिए शेयर करने से पहले कौन मैसेज फर्जी है और कौन सही ये जानना बेहद आवश्यक है।
आज का समय सोशल मिडिया का है और WhatsApp इसमें प्रमुख है। WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इससे प्रतिदिन 100 बिलियन (1000000000000+) से अधिक मैसेज भेजे जाते हैं।
पुरे दुनिया में इसके 5 बिलियन (5000000000+) से अधिक यूजर्स हैं। सिर्फ भारत में ही व्हाट्सएप के 54 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। पुरे दुनिया में 2.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। व्हाट्सएप पर अधिकांश लोग हर रोज कुछ न कुछ मैसेज शेयर करते ही हैं।
How to check fake message on Social Media
सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की खबरें शेयर होती हैं और कई खबरों में अनेक प्रकार के दावे भी किए जाते हैं जिनमें अधिकतर फर्जी होते हैं। आप थोड़ी सी समझदारी से किसी भी मैसेज में किये गये दावे, स्किम या खबर की जांच कर सकते हैं कि ये फर्जी है या सही।
तो चलिए आपको व्हाट्सएप के फर्जी मैसेज को चेक करने के 7 तरीके बताते हैं। इन तरीकों के माध्यम से आप किसी भी अफवाह या झूठ फैलाने वाले मैसेज की सच्चाई जान सकते हैं।
2018 में ही व्हाट्सएप ने फॉरवर्ड मैसेज का फीचर जारी किया जिससे आप पता लगा सकते हैं कि वह मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है या सीधे तौर पर आपको भेजा गया है।
Check fake message on Social Media
जब भी आपको फॉरवर्ड या मनी टाइम फॉरवर्ड मैसेज प्राप्त होता है तो उस मैसेज पर यकीन करने और फाॅरवर्ड करने से पहले आप उसके तथ्यों की जांच अवश्य करें। उस मैसेज को गूगल पर सर्च करकेे किसी भरोसेमंद सोर्स से उसकी जांच करें या फिर PIB (Press Information Bureau) पर एक बार चेक करें।
2. मैसेज गलत लगे तो उस पर सवाल उठाएं
अगर आपको WhatsApp पर ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है जिससे आपको डर लगता है या गुस्सा आता है तो उस मैसेज के बारे में अन्य किसी स्रोत से जानकारी इकट्ठा कीजिए और पता लगाइए कि कहीं वह मैसेज आपको डराने या आपकी भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से तो नहीं भेजा गया है।
यदि कोई मैसेज सेहत से संबन्धित आता है तो मैसेज भेजने वाले से पूछिए कि इस जानकारी या दावे का स्रोत क्या है? मैसेज पर पूरा भरोसा होने पर ही उसे किसी को फाॅरवर्ड करें अन्यथा तुरंत डिलीट कर दें।
3. ऐसे मैसेज की जांच करें जो अविश्वसनीय हो
बहुत बार हमारे पास ऐसे मैसेज भी आते हैं जिस पर आसानी से विश्वास नहीं होता है, ऐसे मैसेज अक्सर फर्जी ही होते हैं। अगर ऐसे मैसेज आपको मिले तो किसी अन्य स्रोत से उसकी सच्चाई के बारे में पता लगायें। सही होने पर ही उस मैसेज को आगे फाॅरवर्ड करें।
4. अलग दिखने वाले मैसेज से बचें
जो मैसेज अलग दिखे, जिसमें वाक्य या वर्तनी की गलती हो इस तरह केे अधिकांश मैसेज फेक और अफवाह फैलाने वाले होते हैं। ऐसे मैसेज किसी को फाॅरवर्ड न करें और उसे तुरन्त डिलिट कर दें।
5. फोटो की जांच करें
मैसेज में अगर कोई फोटो या विडियो आये तो उस फोटो या विडियो को ध्यान से देखें की कही कुछ एडिट तो नहीं किया गया है। अधिकतर अफवाह फैलाने वाले फोटो और वीडियो को एडिट करके भेजा जाता है।
कई बार ऐसा होता है कि विडियो कहीं और का है और आवाज कहीं और का। इसलिए सच्चाई पता करने के लिए फोटो या विडियो को बारिकी से देखें।
WhatsApp में आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा, बस करें ये सेटिंग
6. जो ग्रुप या नम्बर पसंद ना हो उसको ब्लॉक कर दें
किसी नंबर से या किसी ग्रुप में उल्टे-सीधे मैसेज आ रहे हैं तो आप उस नम्बर को ब्लॉक कर दें और ग्रुप को तत्काल छोड़ दें। ऐसे किसी भी ग्रुप में न रहें जिसमें फर्जी मैसेज आते हों।
7. झूठी खबरें अक्सर तेजी से फैलती हैं
अक्सर ऐसा होता है कि किसी झूठ खबर को वायरल किया जाता है, उस मैसेज को ज्यादा बार लोग शेयर करते हैं ताकि आप उस पर आसानी से भरोसा कर लें। आप इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान न दें कि वह संदेश आपको कितनी बार प्राप्त हुआ है।
Fact fake message on Social Media
सिर्फ इसलिए किसी खबर पर भरोसा नहीं किया जा सकता है कि कोई संदेश आपको कई बार प्राप्त हुआ है। यदि आपको किसी मैसेज को लेकर संदेह है तो आप https://factcheck.pib.gov.in पर जाकर चेक कर लें।
चोरी हुए या खोए हुए एंड्रायड फोन को इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक [How to Find My Lost Device]
….तो दोस्तों ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बतायें। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपनों से भी शेयर करें ताकि आपके अपने भी फर्जी मैसेज से बच सकें।
धन्यवाद
हर चौथा व्यक्ति करता है Password बनाने में ये गलतियां, रखें सावधानी