Laptop Tips & Tricks पुराने Laptop की Slow Speed से हैं परेशान? तो ऐसे करें Fast

Laptop Tips & Tricks पुराने Laptop की Slow Speed से हैं परेशान? ऐसे करें Fast

        बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते Smartphone और Laptop का use भी काफी बढ़ गया है। आज के इस High-tech और भाग-दौड़ भरी life में समय के अभाव के चलते सारे काम जल्दी करने होते हैं। ऐसे में आपके किसी भी काम को करने में आपकी मदद Gadgets करते हैं। इसलिए ये Gadgets ठीक तरीके से काम करें ये बहुत जरूरी होता है।
Laptop Tips & Tricks पुराने Laptop की Slow Speed से हैं परेशान? तो ऐसे करें Fast
Image by- pixabay

वहीं अगर हमारा Laptop या Mobile Slow हो जाए तो काम करने में हमें बहुत परेशानी होती है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की अगर आपका Laptop की speed कम हो गयी हो तो क्या करें।

अगर आप भी अपने पुराने Laptop के speed कम होने से परेशान हैं, तो यह post आपके काफी काम आ सकती है। Laptop के speed कम होने से अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
 
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पुराने Laptop की speed बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने Laptop की speed increase कर सकते हैं।

Laptop की Speed कैसे बढ़ायें?

अगर आप Windows10 या Windows 8 का use कर रहे हैं, तो यहां बताये गये Tricks आपके लिए बहुत काम के हैं। यदि आपका Laptop ज्यादा पुराना है तो आपको Laptop का Hard Disk या Memory Card को बदलना पड़ सकता है।

Startup पर चलने वाले Program बंद करें:

आपको System tray में run कर रहे programs की तरह, startup पर automatic रूप से चलने वाले unnecessary (गैर-जरूरी) दूसरे program को बंद कर दें। ये program आपके computer को slow कर सकते हैं। इसके लिए Taskbar पर Right click करें और Task manager पर click कर इसे open करें।
 
 
Task manage को आप shortcut key के माध्यम से भी open कर सकते हैं, इसका shortcut key ctrl+alt+delete है। इसके बाद startup tab पर click करें। यहां पर आप startup पर चलने वाले हर program को impact के साथ देख सकते हैं।
Laptop ke slow speed se hain pareshan to apnaye ye trick
Image by- pixabay

Windows driver और software update करें:

अगर आपके Laptop का software update नहीं है तो भी आपके Laptop की speed कम हो सकती है। इसलिए आपको software हमेशा update रखना चाहिए। Software का update करना आपकी safety और performance दोनों के लिए अच्छा होता है।

गैर-जरूरी files करें delete:

आपके computer में मौजूद अनेक प्रकार की files होती हैं, जो आपके computer के performance पर गलत प्रभाव भी डाल सकता है। अगर आप बहुत सारी बड़ी files, high resolution वाली files या videos को save करते हैं, तो हफ्ते में एक बार unnecessary और folders को जरूर delete करें, उसके बाद Recycle bin को भी empty करके ज्यादा से ज्यादा space बनायें रखें।
 
आपके computer में bug के लिए भी कोई program जिम्मेदार हो सकता है। ऐसे program की पहचान के लिए task manager में जाएं और पता करें कि आपके resource क्या use कर रहे हैं।

Leave a Comment