Most Useful 14 Android Tips & Tricks 2022 Hindi me

Google का Android Mobile Operating System बहुत आसान लगता है, लेकिन जब आप इसे गहराई से जानेंगे तो देखेंगे की आपकी सुविधाओं के लिए ऐसे अनेकों feature हैं जिसका हम सब use बहुत कम करते हैं या नहीं के बराबर करते हैं। यह सब जानकारी कैसे होगी ये details में जानने के लिए ये Most Useful 14 Android Tips & Tricks 2022 Hindi me का पूरा post जरूर पढ़ें। हम चाहते हैं कि आप एक बॉस की तरह Google के Mobile Android OS का उपयोग करने में पूरी तरह से सक्षम हों। ये केवल कुछ तरीके हैं जिनसे आप Google के Android OS का लाभ उठा सकते हैं
Android में सुविधाएँ इतनी अधिक है की आप निस्संदेह इसका अधिक से आशिक लाभ उठा सकते हैं।

1. उन सभी apps को uninstall करें जिनकी आपको जरूरत नहीं:

अधिकांश Android phone में कुछ preinstalled apps रहते हैं। इनमें से कई apps ऐसे होते हैं जिनकी हमें बहुत कम जरूरत पड़ती और कुछ apps ऐसे होते हैं जिनकी कभी हमें जरूरत ही नहीं पड़ती है। Mobile विक्रेता कम्पनी phone में अपने खुद के apps का एक समूह रखती है जिसकी शायद हमें कभी जरूरत ही नहीं पड़ती।

किसी भी apps को uninstall करने के लिए app के icon को थोड़ी देर के लिए दबाएं रखें, उसमें से एक list खुलेगा जिसमे कई सारे option होंगे, यह आप uninstall option पर tap करें। कुछ
सेकंड के बाद आपके द्वारा select किया गया app अनइंस्टाल हो जाएगा।

Phone में कुछ apps ऐसे होते हैं जिन्हे आप uninstall नहीं कर सकते, जैसे की आप अपने फ़ोन में कोई और browser use कर रहे हैं और Google chrome को uninstall करना चाह रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते। आप ऐसे apps को disable कर सकते हैं।

2. Windows में अपना phone app set करें:

अधिकांश लोग डेस्कटॉप या लैपटॉप का उपयोग करते समय भी call करने या message करने के लिए mobile phone का ही use करते हैं। windows के लिए Your Phone नाम एक desktop app आता है जिसके मध्याम से आप अपने Android phone को Desktop या Laptop के साथ connect कर सकते हैं।
Phone connect हो जाने के बाद आप अपने computer में Text message भेजने, call करने, और photo देखने के लिए कर सकते हैं।

आप windows या Mac OS पर एमुलेटर में Android ऐप भी चला सकते हैं, लेकिन वह windows के Your Phone जितना सुविधाजनक नहीं है।

3. Quick settings Edit करें:

Android में swipe down row में दो page होते हैं। यहां आप ये सुनिश्चित कर लें की आपको जिस सेटिंग की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है वो पहले page के पहले row में हो। Quick settings में सभी row को दिखाने के लिए दो swipe की आवश्यकता होती है।

Quick setting edit करने के लिए बस आपको पेंसिल (Edit button) पर tap करना है। यहां edit करके आप किसी setting switch को अपने मन मुताबिक जगह पर रख सकते हैं। यहाँ पर आप media, focus mode या dark mode switch जैसे उपयोगी tool को भी जोड़ सकते हैं।

4. Web से apps install करें:

यह Android के सबसे अच्छे फायदों में से एक है। अगर आपका smartphone पास में नहीं है और आपको कोई app इनस्टॉल करना है तो आप अपने computer से web के माध्यम से app install कर सकते हैं।

App install करने के लिए आपके पास अपना smartphone का होना जरूरी नहीं है। इसके लिए आप अपने web browser में Google Play store पर जाएं और किसी भी app या game को जिसे आप अपने smartphone में install करना चाहते हैं उसे उसे आप remotely रूप से install कर सकते हैं। यहां बस आपको ये ध्यान रखना है की आपके browser में वही email ID login हो जो आपके smartphone के Play store में login है।

5. अन्य source से apps install करें:

iOS के विपरीत Android में यह सुविधा है की आप किसी third party app store से भी app download कर सकते हैं। Android में यह बाध्यता नहीं है की आप app play store से ही download करें। यह Android के खास सुविधाओं में से एक है।

Warning- किसी third party से app इनस्टॉल करने से पहले यह जरूर जाँच परख लें की आप जिस भी platform से app download कर रहें हैं वो एक विश्वसनीय स्रोत हो। आप जिस app को
Install करना चाहते हैं उसे install करने के बाद Install Unknown Source की setting को off करना न भूलें।

6. Launcher App Install करें:

यह customization का एक तरीका है। यह सुविधा iPhone user को नहीं मिलता है। आप Play Store से third party launcher app install करके अपने phone पर main start screen को
बदल सकते हैं। इन launcher का use करके आप अपने फ़ोन को customization कर सकते हैं- Apex, the Microsoft Launcher, the cleverly named Lawn Chair, Niagara, Lightning, Nova, and Smart Launcher etc .. 

Most Useful 14 Android Tips & Tricks 2022 Hindi me

आप iOS 14 launcher से अपने Android smartphone को iPhone की look का बना सकते हैं, जिसमें Siri shortcuts और Play icon के स्थान पर App Store show होता है। अगर आप Windows phone का customization चाहते हैं तो उसके लिए भी launcher उपलब्ध हैं आप उनका use कर सकते हैं।

7. Widgets add करें और home customization करें:

iOS में सिर्फ Version 14 के साथ home screen पर widget add करने की सुविधा मिलती है। लेकिन Android user अपने किसी भी version में home screen पर widgets add कर सकते हैं, लेकिन widgets को add करना हर कोई नहीं जानता।

Widgets को add करने के लिए आपको home screen पर थोड़ी देर के लिए tap करके hold करना है इसके बाद widgets का option आएगा उसे select करने के बाद widgets दिखने लगेगा। अब आप यहां से अपने जरूरत के हिसाब से widgets चुन लें। Smartphone में install किये app द्वारा दिए गए widgets में से भी आप चुन सकते हैं।

Home screen पर tap करके hold करने के बाद आपको और भी अन्य कई option मिलते हैं जैसे होम स्क्रीन के बाईं ओर Google feed page को remove करना या home screen के लिए screen rotation को disable करना।

8. Antivirus install करें:

चूंकि Android, iOS की तुलना में कहीं अधिक open है यानी की यह malware attack का भी आसानी से शिकार हो सकता है। वैसे तो Google ने बहुत Android को बहुत अधिक सुरक्षित बना दिया है, लेकिन हमारी सलाह है कि आप Android में एक एंटीवायरस (Antivirus) app जरूर install करें। 

Play store पर आपको बहुत से antivirus app मिल जाएंगे जैसे की Kaspersky Security Cloud, Bitdefender Total Security, Norton 360 Deluxe and McAfee Antivirus Plus etc. Antivirus ये भी सुनिश्चित करते हैं कि आप कोई खराब apps install तो नहीं कर रहे हैं। कुछ antivirus app में VPN security भी मिलती है।

9. Screen Pinning का use करें:

अगर आपको अपना phone किसी और को देना है और आप नहीं चाहते कि वे किसी दूसरे app को open करे तो screen को PIN करें। यदि यह Default रूप से enable नहीं है, तो आप इसे setting में जाकर enable कर सकते हैं। Multitasking interface में किसी भी app icon पर tap करें और apps को switch करने से रोकने के लिए “पिन” चुनें। आप भी अपने screen pinning की मदद से apps & file को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

10. Guest Access सेट करें:

Guest Mode का मतलब ये है की आपका mobile आपके Phone मे एक नया User Create कर देता है जो की आपकी कोई भी Personal Files Access नहीं कर सकता है। यदि आप किसी को Screen Pinning की अनुमति से थोड़ा अधिक एक्सेस देना चाहते हैं, तो आप Guest Access set कर सकते हैं। 

आपके Phone में अगर Guest Mode ON है तो आपके Phone को दो अलग-अलग Phone की तरह use कर सकते हैं। जैसे की अगर आपको अपना Phone किसी को देना है और आप नहीं चाहते की वो आपकी Private Apps, Photos, Videos इत्यादि देखे तो आप उसे Guest Mode ON करके दे सकते हैं। Guest Mode ON कर देने के बाद उसको आपकी कोई भी Files, Apps Show नहीं होगी।

Guest Mode ON करने के लिए आपको Phone की Settings > System > Advanced > Multiple users में जाना है।

11. Find My Device on करें:

नये Android phone में Find My Device service पहले से setting में मौजूद होती है। अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप Google play store से Find My Device app को डाउनलोड कर
सकते हैं। यह feature google से जुड़ा हुआ है।

User के लिए अपने android phone को खोजना आसान हो जाता है। आपको इस feature को use करने के लिए ये सारी चीजें करनी पड़ेंगी-

  • Setting में जाएं, फिर security पर tap करें।
  • फिर device administration पर tap करें।
  • यहां पर Find My Device को on कर दें। इसके बाद फिर से बैक बटन को use करके मुख्य setting page पर वापस आ जाएं।
  • अब setting में location पर tap करें और location on कर दें।
  • इसके बाद mode पर tap करें।
  • यहां high accuracy को select कर लें। फिर back button से वापस जाएं।
  • फिर Google location history पर tap करें।

Google के माध्यम से फोन को खोजने का तरीका:

अगर आपका phone गायब हो जाता है तो आप किसी भी computer से अपने Google account से login करके phone की location जान सकते हैं। इसके लिए आप किसी दूसरे smartphone का भी use कर सकते हैं।

  • फोन, टैबलेट या computer में browser को open करें और गूगल पेज पर जाएं।
  • अब Google search bar में Find My Device (Track Android Phone) type करें।
  • यहां पर अपना email login करें।

यदि आपका का smartphone गायब हो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी परिस्थितियों में एंड्राइड Smartphone में ऐसी विशेषताएं होती हैं जो आपको इसे Map (मानचित्र) पर ढूंढने में मदद
करती हैं। इतना ही नहीं, बल्कि Find my services आपको फोन को inactive (निष्क्रिय) करने, उसका सारा data delete करने और उस पर ringtone बजाने इत्यादि की सुविधा देता है।

12. Battery Saver Mode का प्रयोग करें:

iPhone की तुलना में Android बैटरी के चार्ज को बचाने का अधिक सुविधा प्रदान करता है। आप न केवल बैटरी saver mode को enable कर सकते हैं और फोन चार्ज होने पर इसे स्वचालित रूप से बंद कर सकते हैं, बल्कि आप adaptive battery सुविधा का भी use कर सकते हैं, जो आपके use pattern के आधार पर आपके बैटरी life को बढ़ाता है। आप battery saver mode के लिए एक schedule भी सेट कर सकते हैं।

13. अपने Android smartphone से अपने smart home को करें कंट्रोल:

Android 11 version में आप अपने घर के स्मार्ट घरेलू devices को control कर सकते हैं। आप पावर button को थोड़ी देर तक दबाये रहते हैं तो आपके लाइट बल्ब और अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए बड़े बटन वाली एक screen दिखाई देती है। Smart home को control करने के लिए आपको devices को Google होम ऐप में सेट करना होगा और वैकल्पिक रूप से device के लिए एक page बनाना होगा।

14. समय-समय पर update करें:

Android को समय-समय पर update करना बहुत जरूरी होता है। Update करने से आपका smartphone पहले से कहीं अधिक तेज़ और सुगमता से चलता है। अधिकांश बार हम नहीं जान पाते हैं की update करने से कौन-सी नई सुविधाएँ बढ़ी है लेकिन निश्चिंत रहें हम जब भी अपने एंड्राइड को update करते हैं कोई न कोई नया security feature update होता रहता है।

Android से सम्बंधित ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं। अगर आपके पास कोई और android से सम्बन्धित interesting और useful जानकारी है तो हमें
comment के माध्यम से बताएं, हम उसे इस पोस्ट में 1 घंटे के अंदर update कर देंगे।

Leave a Comment