Rahul Bajaj Biography in Hindi | राहुल बजाज बायोग्राफी, नेटवर्थ, परिवार

एक दिग्गज भारतीय कारोबारी और लगभग 40 वर्षों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज (Bajaj Group Chairman) का आज (12 फरवरी दिन शनिवार को) पुणे में निधन (Rahul Bajaj passes away) हो गया।

Rahul Bajaj Biography in Hindi
Image source- Flickr

इस पोस्ट में हम जानेंगे राहुल बजाज की नेट वर्थ (Rahul Bajaj Net Worth), जीवनी (Rahul Bajaj Profile) बायोग्राफी (Rahul Bajaj Biography), परिवार (Rahul Bajaj Family) समेत और भी उनके बारे में बहुत कुछ।

राहुल बजाज भारतीय उद्योग जगत के बेहद लोकप्रिय कारोबारी रहे। राहुल बजाज को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से भी सम्मानित किया गया था। हमारा बजाज (Hamara Bajaj) वाले राहुल बजाज लंबे समय से बीमार थे। लगभग महीने भर पहले से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लोकप्रिय और सफल कारोबारी के साथ-साथ राजनीति में भी उनकी गहरी पैठ थी। उनकी मौत से उद्योग की दुनिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई। राहुल बजाज ने लगभग 40 वर्षों तक बजाज ऑटो के चेयरमैन (Bajaj Group Chairman Rahul Bajaj) का पद संभाला था।

आज जब वो हमारे बीच नहीं रहे तब देश और दुनिया के लाखों लोग उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं और इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।

Rahul Bajaj Latest News

इस पोस्ट में हम उनसे (राहुल बजाज) सम्बन्धित अनेक सवालों के जवाब और उनके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी यहां शेयर कर रहे हैं। ऐसे सवाल जो आज हर किसी के मन में उठ रहे होंगे।

Rahul Bajaj Biography in Hindi

राहुल बजाज का जन्मः

राहुल बजाज का जन्म 10 जून, 1938 को बंगाल प्रेसीडेंसी में एक हिन्दू परिवार में हुआ था। राहुल बजाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj) के पोते थे। 

राहुल बजाज की उम्र कितनी थी?
Rahul Bajaj Age

राहुल बजाज लगभग 84 साल (1938-2022) के थे।

राहुल बजाज की संपत्ति कितनी है?

राहुल बजाज की संपत्ति (Rahul Bajaj Net Worth) फोर्ब्स के अनुसार (12 फरवरी 2022 को) 8.2 अरब डॉलर यानी लगभग 62,000 करोड़ रुपये है।

राहुल बजाज को कौन-कौन से सम्मान मिले?

आर्थिक और उद्योग के क्षेत्र में राहुल बजाज के बहुमूल्य योगदान को देखते हुए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

  • राहुल बजाज के दिये हुए सामाजिक योगदान के चलते उन्हें वर्ष 2001 में “पद्म भूषण” से सम्मानित किया गया था। स्कूटर की दुनिया में राहुल बजाज ने क्रांति ला दी और पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था।
  • राहुल बजाज CII (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन) इंडस्ट्री के दो बार (1979-80 और 1999-2000) अध्यक्ष भी चुने गए थे। वर्ष 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) दिया गया था।
  • राहुल बजाज फ्रांस गणराज्य के प्रेसीडेन्ट द्वारा ‘नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ नाम के फ्रांस के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मनित किया जा चुका है।
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा Alumni (पूर्व छात्रों) Achievement Award से सम्मनित किया गया था।
  • नवभारत टाइम्स, अर्न्स्ट एंड यंग और सीएनबीसी टीवी 18 द्वारा “Lifetime Achievement Award” से पुरस्कृत किया गया था।
  • भारत सरकार द्वारा राहुल बजाज को 1975 से लेकर 1977 तक ऑटोमोबाइल संबन्धित उद्योगों के विकास परिषद का अध्यक्ष गया था।
  • वर्ष 1975 में राष्ट्रीय गुणवत्ता बीमा संस्थान द्वारा “मैन ऑफ़ द ईयर” के सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1990 में प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें “बॉम्बे मैनेजमेंट एसोसिएशन” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 1992 में प्रिंस ऑफ़ वेल्स ने उन्हें “प्रिंस ऑफ वेल्स इंटरनेशनल बिजनेस लीडर्स फोरम” का सदस्य बनाया।
  • वर्ष 1996 में FIE Foundation ने उन्हें “राष्ट्र भूषण” सम्मान से सम्मनित किया।

राहुल बजाज का परिवार?
Rahul Bajaj Family

राहुल बजाज के दो बेटे हैं, राजीव बजाज और संजीव बजाज। इनके दोनों बेटे कंपनी के मैनेजमेंट में हैं। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सुनैना बजाज है। सुनैना की शादी मनीष केजरीवाल से हुई है। मनीष Temasek India के प्रमुख रह चुके हैं।

राहुल बजाज की पत्नी का नाम रूपा बजाज (Rahul Bajaj Wife) है। रूपा बजाज को गंभीर बीमारी के बाद जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मार्च 2013 में अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई थी।

राहुल बजाज कितना पढ़े थे?
Rahul Bajaj Education

राहुल बजाज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से प्राप्त की थी। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से 1958 में स्नातक की उपाधि हासिल की। इसके बाद राहुल बजाज ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली। अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से राहुल ने एमबीए भी किया था।

राहुल बजाज की कंपनी क्या करती है?

राहुल बजाज के कंपनी का नाम बजाज ऑटो (Bajaj Auto) है। यह कंपनी मुख्य रूप से दो-पहिया और तीन-पहिया गाड़ियां (मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा) बनाती है। बजाज ऑटो का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है।

यह कंपनी मोटरसाइकिल के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं तीन-पहिया गाड़ी बनाने में यह कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है। बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 में ही 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा छू लिया था, जिससे यह दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली दो-पहिया कंपनी बन गई।

बजाज ऑटो के बिजनस में और कौन-कौन है?

राहुल बजाज की कंपनी ऑटो सेक्टर के अलावा फाइनेंस में भी व्यवसाय करती है। बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी 26 मई 2008 को तीन हिस्सों में बंट गई, जिसके बाद बजाज ऑटो लिमिटेड (BAL), बजाज फिनसर्व लिमिटेड (BFL) और बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) कंपनियां बनीं।

राहुल बजाज राजनीति में कितने एक्टिव थे?
Rahul Bajaj Political Journey

राहुल बजाज ने वर्ष 2005 में बजाज ऑटो के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। वर्ष 2006 में वह राज्य सभा में सांसद के तौर पर चुने गए। वर्ष 2010 तक राहुल बजाज ने राजनीति में रहते हुए देश की सेवा की। राजनीति की दुनिया में रहते हुए भी राहुल बजाज अपनी बेबाक राय देते रहे।

राहुल बजाज किस वजह से इतना अधिक लोकप्रिय हैं?

राहुल बजाज के लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह बजाज स्कूटर है। उस स्कूटर को बजाज ने आम आदमी की पहुंच में आने लायक बनाया। 90 के दशक में हर किसी की जुबां पर हमारा बजाज (Rahul Bajaj Hamara Bajaj) छाया रहता था। बजाज के स्कूटर की लोकप्रियता का अन्दाजा इसी बात से लगता जा सकता है कि बजाज के स्कूटर के लिए महीनों तक की वेटिंग हुआ करती थी।

राहुल बजाज की मौत कैसे हुई?

राहुल बजाज काफी लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। बताया जा रहा है की वह दिल की बीमारी से भी ग्रसित थे और उन्हें न्यूमोनिया भी हो गया था। जिसके बाद से ही उन्हें पुणे (महाराष्ट्र) के रूबी हॉल क्लीनिक (Ruby Hall Clinic) में भर्ती कराया गया था।

Rahul Bajaj Passed Away

12 फरवरी 2022 को दोपहर में करीब 2.30 बजे राहुल बजाज का निधन हो गया।

Leave a Comment