इंटरनेट के बिना भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, काम आएगा ये आसान तरीका

        इंटरनेट के बिना भी आप UPI सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। जब कभी आपके फोन में नेट न हो तब आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं। यहां पर हम आपको बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजैक्शन करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

UPI (Unified Payments Interface) का यूज आजकल काफी हद तक बढ़ गया है। UPI को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। UPI के जरिए आप पैसे भेजते और प्राप्त करते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे बिना इंटरनेट के भी Use कर सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपका नंबर BHIM APP पर UPI Transaction के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी है। BHIM APP पर Registered होने के बाद ही आप इस तरीके का Use कर सकते हैं।

BHIM APP पर UPI Transaction के लिए Registered नंबर से आप बिना इंटरनेट के भी UPI Payment कर सकते हैं। इसके लिए फोन के डायलर में USSD Code *99# डायल करें और फिर कॉल (Call) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

आपके फोन में एक POP-UP मेन्यू दिखाई देगा। इस POP-UP में आपको कई Options मिलेंगे। यहां पर आपको Balance चेक करने से लेकर UPI PIN मैनेज करने तक का Option मिलेगा। पैसा भेजने के लिए आपको सेंड मनी (Send Money) के Option पर जाना होगा।

इसके बाद आप जिसको पैसा भेजना चाहते हैं उसका पूरा डिटेल्स डालें। इसमें आप UPI आईडी के अलावा बैंक अकाउंट (Account) डिटेल्स भी यूज कर सकते हैं। डिटेल्स भरने के बाद आपको जितना अमाउंट भेजना है उतना अमाउंट सेलेक्ट करना है।

इसके बाद सेंड (Send) पर क्लिक कर दें। अगले स्टेप में आपसे Remark पूछा जाएगा। अगर आप इसे Skip करना चाहते हैं तो 1 प्रेस करके Skip कर सकते हैं। फिर अगले स्टेप में आपको UPI PIN देना है। यहां UPI PIN में आपको BHIM ऐप से रजिस्टर्ड पिन का ही प्रयोग करना है। PIN Number डालते ही पैसा Transfer हो जाएगा।

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बतायें। 

धन्यवाद

Leave a Comment