Smartphone बेचने से पहले जरूर करें ये काम, वरना बाद में हो सकती है मुश्किल

        अगर आप अपना पुराना Android Smartphone बेचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे आपके सभी डाटा सेव रहेंगे और बाद में कभी कोई दिक्कत का भी सामना नहीं करना पड़ेगा और सामने वाला फोन के Data (डेटा) का मिसयूज नहीं कर पाएगा। यहां पर हम आपको इससे सम्बन्धित कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं।

Backup: (बैकअप)

अपने स्मार्टफोन को किसी के हाथों बेचने से पहले उसमें मौजूद डाटा का बैकअप जरुर ले लें। मैसेज, कॉन्टैक्ट, कॉल रिकॉर्ड, वीडियो-फोटो और भी जो जरूरी फाइल्स हो उसका बैकअप लेना न भूलें। इसके लिए आप किसी  एक्सटर्नल मेमोरी या पेनड्राइव की हेल्प ले सकते हैं ।


सभी Account Logout करें:

फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने सभी अकाउंट जैसे गूगल या अन्य दूसरे ऑनलाइन अकाउंट्स से लॉगआउट जरूर कर लें। सभी अकाउंट लॉगआउट करने के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें। जो भी अकाउंट लॉगिन है उसे आप फोन की सेटिंग में जाकर देख सकते हैं।


microSD (External Memory) को जरुर निकाल लें:

अगर आप Smartphone में microSD कार्ड का यूज करते हैं तो इसे अपने फोन से निकाल लें। Memory निकालने से पहले आपको पहले चेक कर लेना चाहिए इसमें मौजूद Data सेफ या नहीं।

WhatsApp Backup:

अगर आप WhatsApp use करते हैं और उसमें जरूरी चैट्स हैं तो इसका भी बैकअप लेना ना भूलें। बैकअप बना रहेगा तो आप उसे अपने नये स्मार्टफोन में आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं।


फोन encrypted है या नहीं:

Factory Reset करने से पहले ये चेक कर लें की आपका फोन encrypted है या नहीं। अगर नहीं है तो आप इसे मैन्युअली (Manually) कर सकते हैं। इससे किसी के लिए फोन का डेटा लेना काफी मुश्किल हो जाता है। अधिकतर नए Smartphone अब एन्क्रिप्टेड (encrypted) होते हैं।

Leave a Comment