क्या है Digital Gold ? कैसे खरीदें इसे Google Pay या PhonePe के जरिए?

            Gold में पैसे निवेश करना काफी समय पहले से ही हम भारतीयों की पहली पसंद रही है। लोग आमतौर पर सोने की दुकान से सोने के गहने या सिक्के खरीदते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के समय से इंटरनेट का इस्तेमाल और ऑनलाइन खरीददारी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ी है।

What is Digital Gold?
Digital Gold


अब Gold (सोना) की ऑनलाइन खरीददारी और बिक्री भी शुरु हो गयी है। फिलहाल हम यहां आपको Digital Gold (डिजिटल गोल्ड) और इसमें निवेश के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं

क्या है Digital Gold (डिजिटल गोल्ड)?

आसान शब्दों में कहें तो Physical Gold (फिजिकल गोल्ड) के Digital Version को Digital Gold (डिजिटल गोल्ड) कहते हैं डिजिटल गोल्ड की खास बात यह है कि इसे कम से कम पैसों में भी खरीदा जा सकता है। मतलब की अगर आप 1 रुपये का भी खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां 1 रुपये का भी सोना मिल जायेगा। जी हां इसके एक छोटे टुकड़े को 1 रुपये तक जैसी कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है

फिजिकल गोल्ड में निवेश के लिए Customers (ग्राहकों) को ग्राम का ऑप्शन मिलता है इसमें निवेश करना सबके लिए संभव नहीं होता वहीं डिजिटल गोल्ड में आप अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं

Digital Gold की सेफ्टी भी Physical Gold से ज्यादा रहती है ये तब तक सेफ रहता है, जब तक की आप इसे बेच न दें। कुछ प्लेटफॉर्म्स डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड के लिए रीडिम करने का ऑप्शन भी देते हैं पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनियां अब ग्राहकों को महज एक Click में Digital Gold खरीदने का option दे रही हैं इन प्लेटफॉर्म्स में PhonePe और Google Pay का भी नाम शामिल है

PhonePe से ऐसे खरीदें सोना:

  • पहले अपना PhonePe Account Set करें।
  • इसके बाद Scroll कर Investment Category में आएं।
  • फिर Buy 24K Gold पर क्लिक करें।
  • इसके बाद List से उस Gold Coin को Select करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं, यदि आप अपने Amount के अनुसार खरीदना चाहते हैं तो अपना Amount Add कर सकते हैं, जिसे आप Gold खरीदने के लिए खर्च करना चाहते हैं। खास बात ये है कि आप यहां 1 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं।
  • सब अच्छे से चेक करने के बाद अपने बैंक अकाउंट से Payment कर दें।

Google Pay से ऐसे खरीदें सोना:

  • अपना Google Pay Account Set करें और अपना Bank Account Add करें।
  • इसके बाद Scroll कर Gold Locker पर आएं।
  • फिर Buy Gold पर Click करें और Purchase करने के लिए Amount Enter करें। यहां एक और जरुरी बात जान लिजिए की आप Digital Gold को किसी भी समय बेच भी सकते हैं।

नोट- किसी भी Digital Platform (डिजिटल प्लटेफॉर्म) पर किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उसके Terms & Conditions (नियम एवं शर्तें) को अच्छी तरह पढ़ लें उसके बाद ही निवेश करें।

Leave a Comment