भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से जुड़े 50 रोचक तथ्य..
नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री के रूप में लोकप्रियता के पैमाने के ग्राफ पर सबसे ऊपर हैं। वे बडे़-बड़े राजनेता, स्टार, क्रिकेटर इत्यादि को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं।
आज हर कोई अडिग और कठिन फैसले लेने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी से जुड़ी छोटी-छोटी बात को जानना चाहता है। आज हम करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाले नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं-
2. नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
3. नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
4. नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।
5. 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।
अमित शाह का जीवन परिचय हिन्दी में: Biography of Amit Shah in Hindi
6. नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिल्कुल अलग थे।
7. नरेंद्र मोदी ने स्कूली शिक्षा वडनगर (भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल) से ही प्राप्त किया था और राजनीती में रूचि रखने वाले नरेंद्र मोदी ने गुजरात विश्विद्यालय से राजनीति विज्ञान से मास्टर (MA) की डिग्री हासिल किया।
8. नरेंद्र मोदी को बचपन से नाटक मंचन, भाषण और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का शौक था। वे NCC में भी भाग लेते थे।
नरेंद्र मोदी से जुड़े 50 रोचक तथ्य हिन्दी में
9. नरेंद्र मोदी बचपन से ही निडर स्वाभाव के व्यक्ति हैं। एक बार बचपन में वे अपने गाँव के पास के तालाब से जिन्दा मगरमच्छ पकड़ लाये थे। माँ के कहने पर वे वापस उसी तालाब में छोड़ आये।
10. नरेन्द्र मोदी के मन में बचपन से ही साधु-संतों के प्रति मन में बहुत सम्मान था। वे साधु-संतों से बहुत प्रभावित थे और बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।
योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय हिन्दी में, Biography of Yogi Aditya Nath in Hindi
11. सन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर रहे।
12. नरेंद्र मोदी बचपन से ही RSS से जुड़े हुए थे। 1958 में दीपावली के दिन गुजरात RSS के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई।
13. नरेंद्र मोदी में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है जिसकी झलक स्कूल के दिनों के भाषणों से ही दिखती है।
14. नरेंद्र मोदी RSS के बहुत मेहनती कार्यकर्ता थे।
15. हिमालय में कई महीनों तक साधु-संतों के साथ रहे। जब वह हिमालय से वापस लौटे तब उन्होंने सन्यास जीवन त्यागने का फैसला लिया।
नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जीवन परिचय [Narendra Damodar Das Modi Biography in hindi]
16. हिमालय से लौटने के बाद घर की परिस्थिति का देखते हुए अपने भाई के साथ मिलकर चाय की दुकान लगाई।
17. नरेंद्र मोदी का विवाह मात्र 13 वर्ष की आयु में बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से कर दिया गया।
18. नरेन्द्र मोदी बाद में घर छोड़कर संघ के प्रचारक बन गए।
19. नरेन्द्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
20. नरेन्द्र मोदी जब प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था। शकर सिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे।
भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन [LORD SHREE KRISHNA QUOTES IN HINDI]
21. नरेन्द्र मोदी ने अपने कुर्ते की बांह छोटी करवा ली ताकि कुर्ता धुलने, प्रेस करने और बैग में रखने आदि में आसानी रहे, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया और देश-विदेश में मशहूर है।
22. नरेन्द्र मोदी अन्य RSS प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते थे।
23. 1975 में इंदिरा गाँधी द्वारा लगाये गये आपातकाल के दौरान RSS पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरदार के रुप में गुपचुप तरीके से संघ के लिए सक्रीय रहे।
Rochak Tathya of Narendra Modi in Hindi
24. नरेन्द्र मोदी जब संघ मुख्यालय में रहते थे तो वहां के सारे छोटे-छोटे काम करते थे- जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुजुर्ग नेताओं के कपड़े धोना आदि।
25. नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स किया है।
डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय [Biography Of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi]
26. जब नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तो उनकी माँ ने कहा था की बेटा रिश्वत कभी मत लेना।
27. इतने दिनों के कार्यकाल में कभी उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं लिया।
28. नरेन्द्र मोदी ने गुजराती में हिंदुत्व से संबंधित कई लेख भी लिखे हैं।
29. मोदी महान विचारक और युवा दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने गुजरात में ‘विवेकानंद युवा विकास यात्रा’ निकाली थी।
Amazing Fact in Hindi
30. नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं और कभी कोई नशा भी नहीं करते हैं।
स्वामी विवेकानन्द के 50+ अनमोल विचार [Swami Vivekanand ke 50+ Anmol Vachan]
31. नरेन्द्र मोदी हर छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं, जैसे भाषण से पहले उसकी तैयारी करना, बालों, कपड़ों की स्टाइल आदि।
32. नरेन्द्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं।
33. नरेन्द्र मोदी सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं।
34. लालकृष्ण आडवाणी नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक गुरु हैं।
35. 1990 में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या की रथ यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी।
36. नरेन्द्र मोदी स्वभाव से आशावादी व्यक्ति हैं। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि लोगों को आधा गिलास पानी से भरा नजर आता है, लेकिन मुझे आधे गिलास में पानी और आधे में हवा भरा नजर आता है।
37. नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई देशों की यात्राएं की जिनमें चीन प्रमुख है। उन्होंने चीन के विकास को बहुत करीब से देखा।
38. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित किया।
39. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाया।
40. बंगाल के सिंगूर में टाटा के नैनो कार के प्लांट के विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी ने टाटा को एक मैसेज देकर उन्हें गुजरात में प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया।
लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय [Biography Of Lal Bahadur Shastri]
41. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं।
42. गुजरात दंगों के बाद वर्ष 2005 में मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था, एक इन्टरव्यू में जब मोदी से इस बारे में पूछा गया तो मोदी ने कहा कि मैंने तो कभी अमेरिका से वीजा मांगा ही नहीं। जब वे प्रधानमंत्री बने तब खुद अमेरिका ने निमंत्रण देकर मोदी को अमेरिका बुलाया।
Amazing Fact of Narendra Modi
43. नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री बनने के बाद हर साल अपनी दिवाली सैनिकों के साथ मनाते है।
44. नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
45. नरेंद्र मोदी टेक्नोलाजी के पक्षधर हैं वे हमेशा नई-नई तकनीकों को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
बालासाहब ठाकरे के अनमोल वचन [Balasaheb Thackeray Hindi Quotes]
46. नरेंद्र मोदी को जो भी उपहार मिलते हैं वे उसकी बोली लगवाकर उसकी बिक्री करके जो भी पैसा मिलता है उसे सामाजिक संस्थाओं को दे देते हैं। वर्तमान में मिले पैसों को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दान कर रहे हैं।
47. गुजरात में मुस्लिम कट्टरपंथी नरेन्द्र मोदी के विरोधी थे, इनमें से एक जफ्फर सरेशवाला नामक व्यक्ति था जो इनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लंदन चला गया और इनके खिलाफ प्रचार-प्रसार किया। बाद में जब वो मोदी से मिला तो इनका करीबी बन गया।
48. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते अनेक विकास योजनायें शुरु की जो बाद में पूरे देश में गुजरात विकास मॉडल प्रसिद्द हुआ।
49. नरेंद्र मोदी अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं, वे रोज 18 घंटे कार्य करते हैं।
50. दुनिया के बड़े-बड़े नेता और बड़े-बडे़ सितारे मोदी के फैन हैं।