Android पर चलने वाला सबसे सस्ता 4G फोन लान्च करेगा Reliance, जानें Feature और Specification

Google के सहयोग से JioPhone Next विकसित किया गया है और यह Android Operating System का एक बेहद ऑप्टिमाइज वर्जन होगा।

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने Annual General Meeting (AGM 2021) में JioPhone Next को लॉन्च करने की जानकारी दी। यह बहुत किफायती 4G स्मार्टफोन होगा, जो खासकर मध्यवर्गीय ग्राहकों को देखकर बनाया जा रहा है या जो लोग किफायती स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और साथ ही साथ 2G से 4G नेटवर्क में अपग्रेड करना चाहते हैं।

जून में हुए Annual General Meeting वर्चुअल इवेंट में मुकेश अंबानी ने की इसके साथ ही कई अन्य घोषणाएं भी की गई। नए फोन को Google के सहयोग से विकसित किया गया है और यह Android Operating System का बहुत ही Optimized version लेकर आएगा।

JioPhone Next में Google Play Store Access और Voice Assistance के साथ-साथ Screen Text  को Automatic read करने वाला और विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने वाला फीचर भी शामिल होगा। 

अभी तक JioPhone Users को लिमिटेड एप्स ही इस्तेमाल करने को मिलता था ऐसे में लोगो को बहुत दिक्कत होती थी। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए रिलायन्स जियो ने नए फोन के बारे में सोचा ताकि उपयोगकर्ताओं के सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके और उनको सस्ते कीमत पर एक Budget 4G Smartphone मिल जाय।

New Android Jio Phone

इसमें Android के सभी Apps download करके चलाये जा सकते हैं। यह Smartphone Make in India होगा क्योंकि यह पूरी तरह से भारत में ही बन रहा है। 

Android Jio Phone

Annual General Meeting (AGM 2021) में मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में अभी भी लगभग 30 करोड़ (300 मिलियन) लोग 2G सर्विस से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, क्योंकि अभी भी देश का सबसे सस्ता 4G Smartphone भी अफॉर्डेबल नहीं है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने और Google के CEO सुंदर पिचाई ने मिलकर एक Next Generation का 4G Smartphone बनाने की फैसला किया था, जो बेहद सस्ता हो।

एंड्रायड के बारे में 15 रोचक और मजेदार जानकारी [15 Amazing and Interesting fact of Android]

JioPhone Next Launch Date

अभी तक कम्पनी ने इस फोन में क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हैं इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना साफ कर दिया है कि भारत में JioPhone Next को गणेश चतुर्थी (10 सितंबर) को लॉन्च किया जाएगा।

JioPhone Next specifications

JioPhone Next को उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो एक बेहद किफायती स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और साथ ही साथ 2G से 4G कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं।

यह एक कस्टम Android operating System पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से Google द्वारा Jio के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन टेक्स्ट को रीड करने की क्षमता के साथ-साथ यह विभिन्न भाषाओं को अनुवाद करने का फीचर भी लेकर आएगा।

इस Smartphone का कैमरा AR (Augmented reality) से लैस होगा। यह Smartphone Google के साथ मिलकर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें समय-समय पर एंड्रॉयड के नये वर्जन के अपडेट भी मिलते रहेंगे।

JioPhone Next Price in India

फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरुर कहा है कि यह फोन न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे सस्ता 4G Smartphone होगा।

WhatsApp में डिलीट किये गये मैसेज को कैसे पढ़ें? ये है आसान तरीका। WhatsApp me delete kiye huye message ko kaise padhen.

यह पहली बार नहीं है कि Jio अपने Users के लिए घरेलू हैंडसेट ला रहा है। इसके पहले भी जुलाई 2017 में इस Telecom Company ने Jio Phone को 4G नेटवर्क के साथ अपने Smart Feature Phone के रूप में लान्च किया था।

2018 में उस मॉडल को अपग्रेड किया गया और Jio Phone 2 लॉन्च किया गया। हालांकि ये फोन Screen Touch नहीं था लेकिन अब जो 4G फोन लांच होने वाला है वो फुल टच स्क्रीन होगा।

सभी budget buyer के लिए JioPhone next एक अच्छा विकल्प होने वाला है जिसमें Android के साथ-साथ 4G की सुविधा भी होगी। अगर आप भी Android फोन सस्ते कीमत पर  खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ समय और प्रतिक्षा कर लिजिए।

हो सकता है यह Smartphone आपके लिए बेहतर साबित हो और आपको एक नए फोन के साथ-साथ कुछ दिनों के लिए Jio recharge भी free में मिल जाए।

WhatsApp पर आये फर्जी मैसेज को इन 7 तरीकों से पहचानें, How to check fake message on Social Media.

आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंन्ट करके हमें बतायें और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें क्या पता आपके दोस्त भी एक ऐसे ही Smartphone लेने के बारे में सोच रहें हों।

यदि आपके पास इस Smartphone के बारे में और कोई जानकारी हो या इस फोन से सम्बन्धित कोई विचार हो तो कमेंट बाक्स में कमेंट करके जरुर बतायें।

धन्यवाद

Android पर चलने वाला सबसे सस्ता 4G फोन लान्च करेगा Reliance, जानें Feature और Specification

Leave a Comment