New Facebook Feature 2022
कुछ दिनों पहले Facebook (Meta) platform की तरफ से एक new security feature launch किया गया था, जिसे Facebook Protect के नाम से जाना जाता है।
Facebook के तरफ से यह बताया गया है कि यह एक security program है, जो users के Facebook account को secure रखने में मदद करता है। इस features से खासतौर पर उन लोगों को मदद मिलेगी जिनके Facebook account को hackers आसानी से निशाना बना सकते हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के लोग शामिल हैं जैसे Government employee, Journalist और human rights activist इत्यादि।
Spam mail समझकर नहीं किया on:
Facebook ने पिछले साल सितम्बर 2021 में Facebook Protect feature को testing phase से निकालकर globally roll out किया था। नया Facebook protect feature खासतौर पर उन Facebook account को बंद कर रहा है, जिन्होंने Facebook Protect को on नहीं किया है।
Facebook Tips 2022
कुछ समय पहले Company ने कुछ users को Facebook Protect on करने के लिए एक mail भेजा था। लेकिन ज्यादातर users ने Facebook द्वारा भेजे गये इस mail को spam समझकर on नहीं किया। ऐसे users के Facebook account को बंद कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जब users Facebook Protect features को on करेंगे तभी इन account को चालू किया जाएगा ।
कैसे on करें Facebook Protect:
अगर आपने भी अभी तक Facebook Protect on नहीं किया है तो आप कुछ steps follow करके इसे activate कर सकते हैं।
- इसे activate करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook account की setting में जाना है।
- यहां पर आपको Security and Login का option मिलेगा।
- इस option पर tap करने के बाद आपको list में Facebook Protect option मिलेगा।
- Facebook Protect option पर click करके आप screen पर आने वाले steps को follow करके इसे on कर सकते हैं।
- इसे on कर देने के बाद Facebook Protect feature active हो जाएगा।
Facebook Protect feature active हो जाने के बाद Facebook account को use करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।