How to Find My Lost Device in Hindi // चोरी हुए या खोए हुए एंड्रायड फोन को इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक

How to Find My Lost Device

           यदि आप अपने गायब या चोरी हुए एंड्रायड फोन या टैबलेट को ढूंढ रहे हैं तो हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने एंड्रायड फोन या टैबलेट  को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

How to Find My Lost Device



आइये जानते हैं कुछ टिप्स-

गूगल के फाइंड माय डिवाइस [Find My Device] ऐप या वेबसाइट के जरिए आप अपने गायब हुए एंड्रायड फोन को खोज सकते हैं। इसके अलावा आप इसे लॉक कर सकते हैं या चाहें तो सारा डाटा डिलीट [Delete]  भी कर सकते हैं।

चोरी हुए फोन को कैसे खोजें?

Samsung के फोन में फाइंड माय मोबाइल [Find My Mobile] नाम का एक अतिरिक्त फीचर भी है जिससे आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे-

Find My Device सर्विस एंड्रायड ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Account में साइन इन [Sign In] करेंगे, इसके बाद रजिस्टर्ड डिवाइस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

How to find my lost phone



अब आप डिवाइस को लॉक कर सकते हैं या सभी डाटा डिलीट भी कर सकते हैं। वेब पेज से भी इमरजेंसी में अपने एंड्रायड फोन को ढूंढने, लॉक करने और डाटा डिलीट करने का काम कर सकते हैं।

ये सब करने के लिए जरुरी है कि आपका एंड्रायड फोन आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट हो। इसके अलावा फोन का ऑन होना और इंटरनेट से कनेक्ट रहना भी जरुरी है।





चोरी हुए फोन को कैसे Track करें?

हाल ही में गूगल ने अपने सर्च रिजल्ट पेज को अपडेट किया है और कुछ नए फीचर्स जारी किए हैं। अब यूजर सीधे सर्च रिजल्ट से अपने अकाउंट के जरिए किसी भी रजिस्टर्ड डिवाइस की लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे।

इसके लिए आप गूगल के सर्च बाक्स में ‘where is my phone?’ टाइप करें और अपनी डिवाइस [Phone or Tablet] सेलेक्ट करें। डिवाइस सेलेक्ट होने के बाद आप लोकेशन पता कर सकते हैं।

इसके बाद आप फोन का रिंगटोन भी एक बार में लगातार 5 मिनट तक बजा सकते हैं।

How to Find My Lost Device



इस फंक्शन के लिए आपको Play Sound विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। आप फोन को ट्रैक करने करने के लिए किसी भी कम्प्यूटर या फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने फोन के ब्राउजर को इस्तेमाल करने की जगह आप Find My Device ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ये भी जानें- 

नोट- आपके डिवाइस में अगर यह तरीका काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है।

सैमसंग के Find My Mobile ऐप को कैसे करें इस्तेमाल-

अगर आपके पास सैमसंग डिवाइस है तो आप सैमसंग की ट्रैकिंग सर्विस Find my mobile का इस्तेमाल कर अपना खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपका फोन या टैबलेट इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।

इसके अलावा आपके पास सैमसंग का अकाउंट होना चाहिए और डिवाइस इस अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होनी चाहिए। Find my mobile को रिमोटली इस्तेमाल करने से पहले इसे अपने सैमसंग फोन पर सेटअप करने की जरूरत होगी। 





Find My Lost Device

अगर आपका डिवाइस रजिस्टर था तो Find my Mobile वेबसाइट पर जाकर साइन इन करें। अब Locate my device ऑप्शन को सेलेक्ट करें और लोकेट पर क्लिक करें।

अगर आपकी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट है तो आप इसकी सबसे सटीक लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे। Find My Mobile ऐप के जरिए भी आप डिवाइस को लॉक करने और रिंग करने का काम कर सकते हैं।

Leave a Comment