Instagram में आ गया नया अपडेट, Insta पर अब AI से बदल सकेंगे Background Image

Insta Users अब Artificial Intelligence (AI) की मदद से Background Image को बदल सकेंगे उसके लिए बस ये Feature आपको Update करना होगा। META के स्वामित्व वाले Social Media App Instagram एक बड़ा और जबरदस्त Update लाने वाला है। इस नए Update के बाद Instagram के Users Artificial Intelligence (AI) की मदद से अपने Background Image को Change कर सकते हैं।

Instagram में आ गया नया अपडेट, Insta पर अब AI से बदल सकेंगे Background Image..

फिलहाल इस Feature की अभी Testing चल रही है। Instagram के इस नए Feature का नाम ‘Backdrop’ रखा गया है। इस नए Feature की जानकारी META के Generative AI प्रमुख अहमद अल ने दी है। फिलहाल अभी Backdrop Feature सिर्फ अमेरिकी Users के लिए उपलब्ध है।

इस नये Feature की मदद से Users Single Tap में Background के Image को बदल सकते हैं। इसके लिए किसी अतिरिक्त Stock Image की जरूरत नहीं होगी। Background Image को Change करने के लिए Users को दूसरे AI Tool की तरह ही यहां भी Prompt देना होगा।

इसको इस उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लिजिए की यदि आप Background में टाइगर की Image चाहते हैं तो इसके लिए आप Chased by Tiger Prompt का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब की आप अपने जरूरत के हिसाब से Prompt का Use करके Background को अपना मनपसंद रूप दे सकते हैं।

इस नए Update के आ जाने के बाद Stories Share करते समय आपके पास Try it का Option मिलेगा। इस Option पर Click करने के बाद आपको Background Image बदलने का Option मिलेगा। नए Feature को लेकर META की तरफ से दावा किया जा रहा है कि AI द्वारा बदले गए Background Image बहुत ही सटीक और प्रोफेशनल होंगे।

Instagram में आ गया नया अपडेट, Insta पर अब AI से बदल सकेंगे Background Image

Leave a Comment