क्या आप जानते हैं की अब बिना internet के भी आप गूगल मैप्स (Google Maps) पर रास्ता ढूंढ सकते हैं. आगर नहीं जानते हैं तो आइए जानते हैं ये कमाल का trick…
आज के इस technology के युग में हम अपना अधिकांश काम अपने smartphone की मदद से ही करते हैं. चाहे बिल भुगतान करना हो, शॉपिंग हो, बैंकिंग हो, खाना ऑर्डर करना हो या फिर कुछ और. किसी न किसी app के माध्यम से हमारा काम हो ही जाता है. ऐसा ही एक हमारे बहुत काम का app है Google Maps.
Google Map का नया अपडेट जारी, ट्रेन-बस और पब्लिक प्लेस के भीड़-भाड़ की मिलेगी लाइव अपडेट
Google map की सहायता से आप पूरी दुनिया में कहीं भी किसी भी जगह का रास्ता ढूंढ सकते हैं. लेकिन Google map को use करने के लिए आपके smartphone पर internet connection का होना जरूरी होता है. क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स को आप बिना इंटरनेट के कैसे use कर सकते हैं?
आइए जानते हैं विस्तार से..
इंटरनेट के बिना कैसे इस्तेमाल करें Google Maps?
अगर आप ये trick नहीं जानते तो शायद आप भी यही सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव है, बिना नेट के कैसे चलेगा Google map. वैसे तो ये फीचर कोई नया फीचर नहीं है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो ये आपके लिए बिलकुल भी new trick ही साबित होगा.
Google map offline map का सुविधा भी प्रदान करता है. इसके लिए आपको जिस भी location पर जाना है उस maps को search करके उसे save कर लें. इसके बाद आप बिना internet के भी अपने destination का रास्ता ढूंढ सकते हैं. आइए जानते हैं इस feature को follow करने का क्या तरीका है.
कैसे use करें offline maps:
अगर आप इस feature को use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone पर Google map open कर लें. App की home screen पर ऊपर right side में दिए गए अपनी profile के icon पर click करें।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2022 | WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके हिन्दी में 2022
यहां आपको ‘Offline Maps’ का option दिखाई देगा. जैसे ही आप इस option पर click करेंगे आपको screen पर दोनों जगहों की information डालनी है, मतलब की आपको जहां से जाना है और जहां पर आपको जाना है. इसके बाद ‘download’ पर tap करें और maps को download कर लें.
जबरदस्त है Google Maps का ये feature! बिना internet के भी बताएगा रास्ता, जाने आसान trick:
Google Map पर maps कुछ ही दिनों के लिए download किये जा सकते हैं, कुछ दिनों बाद download किये गए maps expire हो जाते हैं. अगर maps ज्यादा दिनों के लिए रखना चाहते हैं तो इन्हें समय-समय पर अपडेट करते रहें।