New WhatsApp Status Quotes in Hindi 2021 / व्हाट्सएप्प स्टेटस FB Status Hindi me

New WhatsApp Status Quotes in Hindi

1- दुश्मनी या दोस्ती दोनों ही मजेदार होती है,

बस निभाने का जिगरा होना चाहिए।


2- हम हद में रहते हैं, लेकिन लोग उसे गरूर समझते हैं।


3- बुरे हैं तभी तो जी रहे हैं,

अच्छे होते तो दुनिया जीने कहाँ देती।


4- खुशियां तकदीर में हो तो ठीक है,

वरना तस्वीर में हर कोई मुस्कराता है।


5- बदलना कौन चाहता है यहाँ?

लेकिन लोग बदलने पर मजबूर कर देते हैं।


Best Hindi Status


6- मेरी कोई आदत बुरी नहीं है,

बस गुस्सा आउट आफ कण्ट्रोल है।


7- जलना जलाना यह सब फिजूल है,

अपने काम में मस्त रहना ही अपना वसूल है।

New WhatsApp Status Quotes in Hindi

8- बात उसी की होती है,

जिसमें कोई बात होती है।


9- मेरे इरादे हमेशा साफ होते हैं,

इसलिये लोग मेरे खिलाफ होते हैं।


10- हम दुनिया से अलग नहीं हैं,

हमारी दुनिया ही अलग है।


Latest WhatsApp Status in Hindi 2021


11- सिर्फ पापा का ही प्यार सच्चा होता है, पापा की परियों का नही।


12- जिन्हें हम जहर लगते हैं, वो हमें खा कर मर जाय।


13- घमंड ही तेरा तुझे हराएगा, मैं हूँ क्या चीज ये वक्त तुझे बताएगा।


14- नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी,

लोग स्वादानुसार इस्तेमाल करते हैं।


15- हम समय के साथ पसन्द बदल देते हैं पर मित्र नहीं।


16- अपना पहचान बनाने में जो मजा है,

वो किसी की परछाई बनने में नहीं।


17- मेरे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,

मैं इशारों पे नहीं अपनी जिद पर जीता हूँ।


New WhatsApp Status in Hindi


18- उड़ने दो अभी इन कबूतरों को,

आसमान खुद ही खाली हो जायेगा जब हम आएंगे।


19- कुछ वजह से मैं चुप हूँ, जिस दिन बरस जाऊंगा,

उस दिन किसी पर तरस भी नहीं खाऊंगा।


20- वक्त आने दो बेटा, हिसाब हम लेंगे वो भी कह के लेंगे।


21- जिन्हें गुस्सा अधिक आता है वो दिल के साफ होते हैं।


22- खुद पर भरोसा रखोगे तो ताकत बनेगी,

और दूसरों पर रखोगे तो कमजोरी।


23- रुतबा तो हमारा मरने के बाद भी रहेगा,

दुनिया पैदल होगी और हम कंधो पर।


24- हमारे पूर्वज पत्थरों से आग लगाते थे,

लेकिन हम बातों से ही लगा देते है।


व्हाट्सएप्प स्टेटस


25- मेरे हालात एक दिन सुधर जाएंगे,

मगर बहुत लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।


26- हमारी पहचान समन्दर की तरह है,

ऊपर खामोशी है और अंदर तूफान।


27- बहुत पछताओगे हमें खो दोगे तो,

जरा सोच समझकर करना, ये गलती आखिरी होगी।


28- दुनिया वाले क्या सोचेंगे?

ये मैं कभी नहीं सोचता।


29- कोई अपना हो तो आईने जैसा,

जो साथ हँसे भी और रोए भी।


30- एक खूबी भी है हम खराब लोगों में,

मुसीबत पड़ने पर हम ही काम आते हैं।


31- सिर्फ शौक के लिए रखते हैं हथियार,

खौफ तो लोग मेरे नाम से ही खाते हैं।


32- सोच रहा हूँ दिल पर Gorilla Glass लगवा लूं,

टूटेगा तो Glass ही टूटेगा, दिल नहीं।


33- बहुत ही तेज धूप है मेरे शहर की,

फिर भी कुछ लोग धूप से कम मुझसे ज्यादा जलते हैं।


Hindi Facebook Status


34- जिन्दगी कश्मीर जैसी हो गई है,

खुबसूरत तो है पर बवाल ही बवाल है।


35- गैंगेस्टर कोई भी हो, जहाँ हम कदम रख देते हैं, वहाँ किसी की गुन्डई नहीं चलती।


36- आदत थोड़ी अलग है मेरी दुनिया वालों से,

दोस्त कम बनाता हूँ पर झक्कास बनाता हूँ।

WhatsApp/fb Status in Hindi


37- अपनी यादों से कह दो की एक दिन न आये,

इश्क के हप्तों में भी इतवार होना चाहिए।


38- दिमाग कहता है मारा जायेगा,

लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा।


39- अपनी ताकत से राजा कहलाता है शेर, जंगल में चुनाव नहीं हुआ करते।


40- भरोसा रखो भगवान पर, यहाँ तक लाया है वो तो आगे भी ले ही जायेगा।


41- मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना,

क्यूंकि मेरा काम सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना है।


42- पूछा था तुमने न कि कैसा हूँ मैं,

कभी भूल नहीं पाओगे ऐसा हूँ मैं।


43- माचिस तो यूँ ही बदनाम है साहब,

आग लगाने का काम तो आज आदमी करता है।


Cool WhatsApp Status Quotes in Hindi


44- उस शाख से पूछो कि जिन्दगी कितनी मुश्किल है,

नए तो बस अपनी अदाकारी दिखाने में मस्त रहते हैं।


45- लोग सोचते हैं कि कोई फिकरमंद हो,

वरना कौन ठीक हो जाता है ऐसे हाल पूछने से?


46- क्या जरा भी नहीं पिघलता है तेरा दिल?

इतना मजबूत पत्थर कहाँ से खरीद कर लाए हो?

Leave a Comment