Paytm Account कैसे बनायें, लेटेस्ट तरीका, मोबाइल से Paytm Account खोलें

Paytm Account कैसे बनायें, लेटेस्ट तरीका, मोबाइल से Paytm Account खोलें।

पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट/एप्प है, शुरूआत में यह सिर्फ मोबाइल और DTH रिचार्ज करने के लिए उपयोग होता था पर अब यह धीरे-धीरे बिजली, पानी, गैस, ब्राडबैंड इत्यादि के बिल जमा करने के साथ-साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है।

How to open Paytm Account


Paytm Account कैसे बनायें

पेटीएम एक स्वदेशी कंपनी है और इसका मुख्यालय नोएडा (भारत) में है। इसके फाउंडर श्री विजय शेखर शर्मा जी हैं। वर्तमान में पेटीएम के 350 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।

Play Store पर इसकी रेटिंग 4.4 है। रेटिंग देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि यह एप्प कितना पॉपुलर है।


चोरी हुए या खोए हुए एंड्रायड फोन को इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक [How to Find My Lost Device]


आज का युग डिजिटल युग है, बिना तकनीक और तकनीकी ज्ञान के हर काम अधूरा सा लगता है। डिजिटल युग के इस दौर में आनलाइन लेन-देन के बारे में जानना और इसका उपयोग करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

आजकल बैंकिंग सुविधा से लेकर लेन-देन के लगभग सारे काम डिजिटल होते जा रहे हैं। Online Transaction के लिए Paytm बहुत उपयोगी एप्प है और इससे लेन-देन का तरीका भी बिल्कुल आसान है।





अगर आप भी डिजिटल तरीके का उपयोग करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Paytm में अकाउंट कैसे बनाते हैं और लेन-देन कैसे करते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है-


हर चौथा व्यक्ति करता है Password बनाने में ये गलतियां, रखें सावधानी

Paytm Account कैसे बनायें?

1- सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से पेटीएम एप्प इन्स्टॉल करें। आप चाहें तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2- पेटीएम को Open करें और Login to Paytm ऑप्शन पर Click करें।

3- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Create a New Account. इनमें से Create a New Account वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Paytm Account kaise banaye?

4- Enter Mobile Number में अपना मोबाइल नम्बर डालें और Proceed Securely पर क्लिक करें। 

5- इसके बाद आपसे एक परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें। इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज [OTP] आयेगा। OTP डालने के बाद Confirm करें।

6- अब आपके Bank Account में जो मोबाइल नम्बर जुड़ा है उसको Select करें फिर Proceed to Send SMS पर क्लिक करें। इसके बाद आपका बैंक खाता  पेटीएम से जुड़ जायेगा। 


बैन हो चुके चाइनीज फाइल शेयरिंग Apps के ये हैं विकल्प, जानें इन File Sharing Apps के बारे में

आप चाहें तो बिना एप्प इन्स्टाॅल किये बताये गए स्टेप को फाॅलो करके ब्राउजर से पेटीएम के वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं।

अगर आपको पेटीएम अकाउंट बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बतायें, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।




Leave a Comment