Narendra Modi Biography in Hindi // नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जीवन परिचय हिन्दी में

 
        नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे से कस्बे वडनगर में हुआ था। जब इनका जन्म हुआ तब यह जगह बॉम्बे (मुम्बई) में था पर वर्तमान में यह गुजरात में स्थित है।
नरेंद्र मोदी के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। इनके पिता ने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी संघर्ष किया था। मोदी जी की माँ एक गृहणी महिला हैं।
परिवार के पालन पोषण में सहयोग देने के लिए इनकी माँ दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करती थीं। मोदी जी ने बचपन में आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चाय बेची।
बचपन के दिनों में ही कई कठिनाइयों और बाधाओं का सामना किया लेकिन अपने अच्छे चरित्र और साहस की ताकत से उन्होंने सभी चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया।

Narendra Damodar Das Modi Biography in Hindi

नरेन्द्र मोदी का शुरूआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। मोदी जी के जीवन के प्रमुख घटनाओं के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुँचाने का प्रयास करेगें।

मुख्य बिन्दु

पूरा नाम- नरेंद्र दामोदर दास मोदी

पिता का नाम- दामोदर दास मूलचंद दास मोदी

माता का नाम-  हीराबेन मोदी

पत्नी का नाम- श्रीमती जशोदाबेन मोदी (गृहिणी)

जन्म तिथि- 17 सितम्बर 1950 (70 वर्ष)

जन्म स्थान- वडनगर, मेहसाणा (गुजरात)

धर्म- हिन्दू

ब्लड ग्रुप- ए पाॅजिटिव

राशि- कन्या

कद- 5 फुट 7 इंच

वजन- 75 किलोग्राम

आंखों का रंग- काला

बालों का रंग- सफेद

पार्टी का नाम- भारतीय जनता पार्टी

पेशा- राजनेता

राष्ट्रीयता- भारतीय

शिक्षा- परास्नातक

पता- 7 लोक कल्याण मार्ग (अधिकारिक नाम पंचवटी), नई दिल्ली – 110011

सम्पर्क नंबर- 011-23012312 (PMO)

वेबसाइट- http://www.narendramodi.in

नरेन्द्र मोदी अपनी विशिष्ट जीवन शैली के लिये पूरे विश्व में जाने जाते हैं। उनका व्यक्तिगत स्टाफ सीमित होता है, लेकिन एक कर्मयोगी की तरह जीवन जीने वाले मोदी के स्वभाव से सभी परिचित हैं।

मोदी ने गुजरात में कई ऐसे हिन्दू मन्दिरों को भी ध्वस्त करवा दिया जो सरकारी कानून कायदों के मुताबिक नहीं बने थे। हालाँकि इसके लिये उन्हें विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठनों का गुस्सा भी झेलना पड़ा, परन्तु उन्होंने इसकी जरा भी परवाह नहीं की और जो उन्हें उचित लगा करते रहे।

Narendra Modi Biography in Hindi // नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

मोदी एक लोकप्रिय वक्ता हैं, जिन्हें सुनने के लिये भारी संख्या में श्रोता पहुँचते हैं। कुर्ता-पायजामा व सदरी के अतिरिक्त वे कभी-कभार सूट भी पहन लेते हैं। अपनी मातृभाषा गुजराती के अतिरिक्त वह अन्य कई भाषा में बोल लेते हैं।

नरेन्द्र मोदी हमारे देश (भारत) के 14वें प्रधानमंत्री बने और 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैंसन् 2014 और 2019 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की। स्वतंत्रता के बाद ऐसा जनसमर्थन किसी और राजनेता को नहीं मिला।

लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में हैं। इन्होंने देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। मोदी जी बहुत विवादों में भी घिरे, लेकिन इनकी कुशल नीतियों की हमेशा प्रशंसा की जाती रही है। 

डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय [Biography Of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi]

राजनीतिक घटनाक्रम

नरेन्द्र मोदी जब छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित रुप से जाने लगे थे। उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारम्भ हुआ।

 Modi Biography

 शुरुआती जीवन से ही उनमें राजनीतिक सक्रियता दिखी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभायी। गुजरात में शंकरसिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेन्द्र मोदी की ही रणनीति थी। अप्रैल 1990 में जब केन्द्र में मिली-जुली सरकारों का दौर शुरू हुआ तब मोदी की मेहनत रंग लायी। 

गुजरात में 1995 के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। इसी दौरान दो राष्ट्रीय घटनायें और इस देश में घटीं। पहली घटना थी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा जिसमें आडवाणी के प्रमुख सारथी की मूमिका में नरेन्द्र मोदी का मुख्य सहयोग रहा।

इसी प्रकार कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की मुरली मनोहर जोशी की दूसरी रथ यात्रा भी नरेन्द्र मोदी की ही देखरेख में आयोजित हुई। 1998 में मोदी को राष्ट्रीय महामन्त्री (संगठन) का उत्तरदायित्व दिया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक काम करते रहे।

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमन्त्री पद की कमान मोदी को सौंप दी। वर्तमान में नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं और 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री हैं।

प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। प्रधानमन्त्री बनने से पहले तक वे 4 बार लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री (07 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक) थे। नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं। 

मुख्यमन्त्री के रूप में

सन् 2001 में केशुभाई पटेल (तत्कालीन मुख्यमंत्री) की सेहत खराब होने के वजह से सक्रियता कम होने लगी थी और भाजपा चुनाव में कई सीट हार चुकी थी। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को नए उम्मीदवार के रूप में घोषित किया, हालांकि भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी, मोदी के अनुभव की कमी के कारण चिंतित थे।

पटेल ने मोदी को उप-मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया परन्तु मोदी ने उसे ठुकरा दिया। फिर मोदी, आडवाणी व अटल बिहारी वाजपेयी से बोले कि यदि गुजरात की जिम्मेदारी देनी है तो पूरी दें अन्यथा न दें।

03 अक्टूबर 2001 को मोदी केशुभाई पटेल के जगह गुजरात के मुख्यमंत्री बने। नरेन्द्र मोदी ने अपना पहला कार्यकाल 07 अक्टूबर 2001 से शुरू किया। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन पर दिसम्बर 2002 में होने वाले चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी आ गई।

मोदी के नेतृत्व में 2012 में हुए गुजरात विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। 

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय [Biography Of Lal Bahadur Shastri]

विवाद एवं आलोचनाएँ
 
27 फरवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात वापस लौट कर आ रहे कारसेवकों को गोधरा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मुसलमानों ने आग लगा दी जिसमें 59 कारसेवक मारे गये थे। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप पूरे गुजरात में हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे। दंगों में कुल 1180 लोग मारे गये थे, जिसमें अधिकांश संख्या अल्पसंख्यकों की थी। इसके लिये न्यूयॉर्क टाइम्स ने मोदी प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया।
 
कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की माँग की। मोदी ने विधानसभा भंग करने की संस्तुति करते हुए राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया।
 
परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राज्य में दोबारा चुनाव हुए जिसमें भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में विधान सभा की कुल 182 सीटों में से 127 सीटों पर जीत हासिल की।
 
अप्रैल 2009 में भारत के उच्चतम न्यायालय ने विशेष जाँच दल भेजकर यह जानना चाहा कि गुजरात के दंगों में कहीं नरेन्द्र मोदी की साजिश तो नहीं। यह विशेष जाँच दल दंगों में मारे गये काँग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी की शिकायत पर भेजा गया था।
Narendra Modi Biography in Hindi // नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय
 
दिसम्बर 2010 में उच्चतम न्यायालय ने एस॰आई॰टी॰ की रिपोर्ट पर यह फैसला सुनाया कि इन दंगों में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। अप्रैल 2012 में एक अन्य विशेष जाँच दल ने फिर ये बात दोहरायी कि यह बात तो सच है कि ये दंगे भीषण थे परन्तु नरेन्द्र मोदी का इन दंगों में कोई भूमिका नहीं।
 
07 मई 2012 को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जज राजू रामचन्द्रन ने यह रिपोर्ट पेश की कि गुजरात के दंगों के लिये नरेन्द्र मोदी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153 ए (1) (क) व (ख), 153 बी (1), 166 तथा 505 (2) के अन्तर्गत विभिन्न समुदायों के बीच बैमनस्य की भावना फैलाने के अपराध में दण्डित किया जा सकता है।
 
रामचन्द्रन की इस रिपोर्ट का एस०आई०टी० ने आलोचना करते हुए इसे दुर्भावना व पूर्वाग्रह से परिपूर्ण एक दस्तावेज बताया।
 
26 जुलाई 2012 को नई दुनिया के सम्पादक शाहिद सिद्दीकी को दिये गये एक इण्टरव्यू में नरेन्द्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा की मैं पहले भी कह चुका हूँ 2002 के साम्प्रदायिक दंगों के लिये मैं क्यों माफी माँगू? यदि मेरी सरकार ने ऐसा किया है तो उसके लिये मुझे सरेआम फाँसी दे देनी चाहिये।
 
लेकिन यदि मुझे राजनीतिक मजबूरी के चलते अपराधी कहा जाता है तो इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। जब केन्द्रीय कानून मन्त्री सलमान खुर्शीद से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि पिछले 12 वर्षों में एक बार भी मोदी के खिलाफ एक एफ0आई0आर0 तक दर्ज नहीं हुई है तो आप उन्हें अपराधी कैसे ठहरा सकते हैं?
Biography of Narendra Modi in Hindi
 
बाबरी मस्जिद के लिये 45 वर्षों से अधिक कानूनी लड़ाई लड़ने वाले मोहम्मद हाशिम अंसारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के प्रान्त गुजरात में सभी मुसलमान खुशहाल और समृद्ध हैं। जबकि कांग्रेस राजनीतिक फायदों के लिए हमेशा मुस्लिमों में मोदी का भय पैदा करती रहती है।
 
2014 की भारत यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि नरेंद्र मोदी को 2002 के दंगों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए क्योंकि अनगिनत जाँचों के बाद भी वह निर्दोष साबित हुए हैं।

2 thoughts on “Narendra Modi Biography in Hindi // नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय”

Leave a Comment