WhatsApp Payments Kaise Karen // व्हाट्सऐप पेमेन्ट, पैसा भेजने और प्राप्त करने का आसान तरीका

WhatsApp Payment



व्हाट्सऐप पेमेन्ट, पैसा भेजने और प्राप्त करने का आसान तरीका [WhatsApp Payments] 

       व्हाट्सऐप ने आखिरकार भारत में Payments फीचर लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सऐप पे [WhatsApp Pay] को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। यदि अभी आपको अपने व्हाट्सऐप पर यह Option नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, जल्द ही आपको यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।





WhatsApp Payments फीचर को NPCI ( नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है और यह UPI  आधारित पेमेंट मैथड है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड हो।

इसके अलावा आपका व्हाट्सऐप नंबर वही नंबर होना चाहिए जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। इसके बाद इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है, यह जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़े –


व्हाट्सऐप पेमेन्ट सेट अप [WhatsApp Payment Set up]

  • व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग [Setting] में जाए फिर पेमेन्ट [Payments] पर क्लिक करें।
  • अब एड पेमेन्ट मेथड [Add payment method]  पर टैप करें और अपना बैंक चुनें।
  • बैंक चुनने के बाद अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। उसके बाद Verify via SMS पर टैप करें।
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी बैंक डिटेल्स पेमेंट मेथड में एड हो जाएंगी।

व्हाट्सऐप से पेमेन्ट कैसे करें

  • व्हाट्सऐप चैट ओपन करें और अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर पेमेन्ट [Payment] पर टैप करें और जितना अमाउंट भेजना है उस अमाउंट को टाइप कर इंटर कर दें।
  • अब UPI पिन डालें और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।

अन्य UPI Apps जैसे PhonePe या Google Pay  पर इस विधि से भेजें पैसे 

  • व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग में जाए फिर पेमेन्ट [Payments] पर टैप करें।
  • फिर New Payment और फिर Send to a UPI ID पर टैप करें। उसके बाद UPI ID डालकर वेरिफाई करें।
  • UPI ID वेरिफाई होने के बाद अमाउंट डालकर इंटर करें।
  • पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के लिए UPI पिन डालें।

WhatsApp Payments

जिन्होंने अभी तक व्हाट्सऐप पर रजिस्टर नहीं कराया है तो आप उन्हें भी इस तरीके से रिक्वेस्ट भेज सकते हैं-

  • व्हाट्सऐप चैट ओपन करें और अटैचमेंट पर टैप करें फिर पेमेंट पर जाएं।
  • फिर Notify पर टैप करके अन्य लोगों को भी WhatsApp Payments फीचर की जानकारी दे सकते हैं।

उपरोक्त विधि से आप व्हाट्सऐप पर डिजिटल पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं।




Leave a Comment