Gharelu tips in Hindi for Face Beauty | चेहरे की सुन्दरता के लिए घरेलू नुस्खे
हमारे घर में रोजमर्रा के उपयोग की कुछ चीजें हमारी खूबसूरती निखारने के लिए भी बहुत ही कारगर होती हैं, बस इन्हें जानने और सही तरीके से उपयोग करने की जरुरत है। इस पोस्ट में जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिससे आपके सुन्दरता में और निखार आ जायेगी।
|
Image source- PxHere |
खानपान और धूल मिट्टी की वजह से हमारे त्वचा पर अनेक तरह की समस्याएं अक्सर होती रहती हैं, जिसे लेकर हमें काफी चिन्ता भी हो जाती है। किसी भी छोटी-बड़ी समस्या के लिए अक्सर लोग डॉक्टर के पास पहुंचते हैं और इलाज करवाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी सदियों पुराने घरेलू नुस्खे का उपयोग करते हैं। जो काफी फायदेमंद भी होता है। आज भी अधिकांश घरों में पुराने नुस्खे को आजमाया जाता है। घरेलू नुस्खों को दादी मां या नानी के नुस्खों के नाम से भी जाना जाता है।
मुख्य बातेंः
- चेहरे पर अगर मुंहासे हो गये हों तो इन्हें बार-बार छुएं नहीं।
- दही का इस्तेमाल चेहरे पर करना बहुत ही लाभकारी होता है।
- त्वचा की रंगत को निखारने के लिए बेसन का प्रयोग भी लाभदायक होता है।
1. फुंसी या मुहासों जीवाणुरोधी (Antibacterial) प्लास्टर लगाएंः
चेहरे पर मुहासों या फुंसी (Pimples) का आ जाना बहुत छोटी और सामान्य बात है। लोग मुहासे आ जाने के वजह से अक्सर बहुत परेशान हो जाते हैं। अधिकांश लोग मुहासों या दाने को बार-बार छुते हैं या दबाने फोड़ने लगते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ऐसा करने के बजाए उसपर कॉस्मेटिक एंटी-बैक्टीरियल प्लास्टर का प्रयोग करें। अक्सर इससे मुहासे बहुत तेजी से ठीक हो जाते हैं।
2. चेहरे को निखारने के लिए बेसन (Gram flour) का प्रयोगः
हमारे त्वचा के लिए बेसन भी बहुत लाभदायक होता है। यदि आप बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे की चमक बढ़ने के साथ ही साथ आपके त्वचा से अनचाहे बाल भी हट सकते हैं। दही से यदि आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी (Allergy) है तो आप आटे (गेहूं का आटा) और दूध को मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।
3. दही का बना हुआ फेस पैक (Face Pack) इस्तेमाल करेंः
अक्सर लोग खट्टे दही को फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही हमारे त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यदि आप उस खट्टे दही को फेकने के बजाय उसका फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाते है तोे आपकी त्वचा मुलायम रहेगी और इसमें और निखार आयेगा।
तुलसी के पत्तों का सेवन करने के फायदे
दही का फेस पैक बनाने के लिए दही में एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच (Tablespoon) शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद जब यह सूख जाय तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।
4. पेट्रोलियम जेली से हटाएं ब्लैकहेड्सः
ब्लैक हेड्स (Blackheads) हटाने और मॉश्चराइज (Moisturize) बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) बेहद ही उपयोगी है। पेट्रोलियम जेली को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप ब्लैक हेड्स वाली जगहों पर पेट्रोलियम जेली को लगाएं।
फिर उसे आधे घंटे के लिए प्लास्टिक रैप से ढक दें। लगभग आधे घण्टे के बाद रूई से ब्लैक हेड्स को धीरे-धीरे हटाएं। कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे की आश्चर्यजनक रूप से आपकी त्वचा से ब्लैकहेड्स गायब हो जायेंगे।
5. इस आसान तरीके से पायें गुलाबी होंठ (Pink Lips):
यदि आपके होंठ के रंग में कालापन आ गया है और आप चाहते हैं की आपके होंठ सुन्दर और गुलाबी हो जाये तो ये तरीका आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं वो तरीका क्या है- कॉफी और चीनी पाउडर को अच्छे से मिलायें।
चीनी और कॉफी पाउडर जब अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें नारियल या जैतून का तेल मिलाकर धीरे-धीरे अपने होंठो पर लगाएं। इसे कुछ हप्तों तक नियमित लगायें। कुछ हफ्तों में ही आपके होंठ गुलाब के पंखुड़ियों सी गुलाबी नजर आने लगेंगे।