Photo Sharing App Instagram एक बिल्कुल नया feature लेकर आया है जिससे आप अपने Followers को पल भर में बढ़ा सकते हैं। इस post में जानेंगे Instagram के इस Image Preview feature के बारे में-
Latest Feature of Instagram:
Photo Sharing App Instagram दुनिया के सबसे लोकप्रिय Social Media Apps में से एक है। Instagram भी अन्य Social Media Apps Platform की तरह समय-समय पर अपने users के लिए नए और मजेदार features लेकर आता रहता है।
नये feature आ जाने से users का app के प्रति लगाव बना रहता है। आज हम आपको Instagram के नये update के एक ऐसे latest feature के बारे में बताने जा रहे हैं। इस feature की मदद से आप Instagram app के बाहर भी अपने content को और बेहतर तरीके से दिखा सकेंगे।
Instagram का Latest Feature:
Instagram ने blog post के जरिए एक जानकारी share किया है कि users के content को बेहतर तरीके से promote करने और अपने viewers को बढ़ाने के एक नया feature जारी किया है। इस feature के माध्यम से अगर public account users Instagram का कोई post twitter पर share करते हैं तो उसके साथ में Image Preview भी दिया जाएगा।
क्या है “Image Preview” feature:
Instagram के post को twitter पर share करते समय जिस Image Preview की बात हम कर रहे हैं वो दरअसल Image Preview आपके content को highlight करता है और user को दिखाता है कि जब वे आपके link पर click करेंगे तो वे उस post में क्या देखेंगे।
कैसे काम करेगा ये feature:
अगर आप कोई tweet करते हैं और एक public Instagram account का link उस post में देते हैं तो tweet में एक thumbnail के साथ Image Preview दिखाई देगी। अगर आप Instagram से twitter पर content share करने का option चुनते हैं तो post के caption में Image Preview भी दिखाई देगा।
साथ ही, twitter पर दिये गये preview link पर click करने से आप direct Instagram के post पर पहुंच जाएंगे। सभी तरह के post twitter पर share किए जाने पर preview दिखाएंगे चाहे वो photo हो या video या real.