WhatsApp जैसे दिखने वाले ये Apps गलती से भी न करें Install, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट

        WhatsApp के इतना पापुलर होने के बाद भी कुछ ऐसे फीचर्स (Features) और सुविधायें हैं जो इसमें मौजूद नहीं हैं। जिसे देखते हुए काफी सारे थर्ड-पार्टी डेवलपर्स (Third Party Developers) ने WhatsApp के डुप्लीकेट वर्जन (Duplicate Version) को लांच (Launch) कर दिया है।इन डुप्लीकेट वर्जन में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो WhatsApp में मौजूद नहीं हैं।

WhatsApp जैसे दिखने वाले ये Apps गलती से भी न करें Install, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट
Image by- pixabay

WhatsApp Revised Apps: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) WhatsApp केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल (Use) किए जाने वाला पापुलर App है।हालांकि, App के मार्केट में WhatsApp के कई कॉम्पीटिटर मौजूद हैं जैसे- Telegram, Signal इत्यादि। लेकिन मेटा (Meta) की मैसेजिंग कंपनी WhatsApp के भारत के साथ-साथ दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूजर हैं।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो इस तरीके से कर सकते हैं मैसेज

WhatsApp के पॉपूलर होने की बाद भी कुछ ऐसे फीचर्स और सुविधायें हैं जो इसमें मौजूद नहीं हैं। जिसे देखते हुए काफी सारे Third Party Developers ने WhatsApp के Duplicate Version को  Launch कर दिया है।

WhatsApp के इन Duplicate Version में सबसे ज्यादा पॉपूलर ऐप्स में Delta labs Studio के WhatsApp Delta और GBWhatsApp Delta जैसे Apps शामिल हैं।

क्या है WhatsApp Delta और GBWhatsApp Delta:

व्हाट्सएप डेल्टा या जीबी व्हाट्सएप Google Play और Apple के ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि दोनों ऐप स्टोर संशोधित ऐप को पब्लिश और डाउनलोड करने की इजाजत नहीं देते। हालांकि Google Play ऐप पर संशोधित ऐप अभी भी कभी-कभी दिखाई देते हैं। विशेष रूप से, आपको अभी भी Play Store पर Delta labs Studio के कुछ ऐप मिलेंगे।

दूसरी ओर व्हाट्सएप डेल्टा या जीबीव्हाट्सएप, थर्ड पार्टी (Thrd Party) के ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। Android Smartphone के लिए इसकी APK फ़ाइल कई वेबसाइटों पर आसानी से आपको मिल जायेंगे। इनमें से कई वेबसाइट (Website) प्लेटफॉर्म को हाई रेटिंग और डाउनलोड के साथ दिखाती हैं।

Android के लिए GBWhatsApp Delta की APK फाइल इस समय एक Malavida नाम की एक थर्ड-पार्टी साइट पर उपलब्ध है, जहां इसमें मौजूदा फीचर्स को देखा जा सकता है। इनमें “all sticker apps” और ऑटोमेटिक रिप्लाई (Automatic Reply) जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ये ऐप यूजर्स को 50 MB तक की वीडियो फ़ाइल सेंड करने, नए थीम और टेक्स्ट फॉन्ट, मैसेज में फ़ॉर्वर्डेड टैग (Forwarded Tag) हटाने की भी सुविधाएं देता है। इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉइड 2.2 और उससे ऊपर के वर्जन पर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- बिना फ़ोन नंबर या सिम के WhatsApp का उपयोग कैसे करें

डुप्लीकेट ऐप्स  क्यों नहीं करना चाहिए डाउनलोड?

हालांकि ये ऐप आपको रोमांचक भी लग सकते हैं। लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि WhatsApp अपने App के संशोधित वर्जन की अनुमति नहीं देता है, फिर भी अगर यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यूजर के अकाउंट को हमेशा के लिए बैन भी किया जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पृष्ठ में, कंपनी स्पष्ट रूप से कहती है की “अगर आप अस्थायी रूप से प्रतिबंधित होने के बाद भी अगर आधिकारिक ऐप का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपके Account को WhatsApp का इस्तेमाल करने से हमेशा के लिए Ban किया जा सकता है।”

सबसे दिलचस्प बात यह है कि व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप प्लस और GB व्हाट्सएप को ‘unsupported apps’ के रूप में मान्यता दी है और यूजर्स को आधिकारिक ऐप का इस्तेमाल करने की ही सलाह दी है। चूंकि कंपनी थर्ड-पार्टी मोडेड ऐप (Third Party mode App) को सपोर्ट नहीं करती है, इसलिए यह आपकी फाइलों की सिक्योरिटी (Security) की जिम्मेदारी नहीं लेती है।

WhatsApp जैसे दिखने वाले ये Apps गलती से भी न करें Install, खतरे में आ सकता है आपका ऑफिशियल अकाउंट:

Leave a Comment